141. ‘शाकल’ शाखा का सम्बन्ध किस वेद से है ?
(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. ‘वाजस्नेयी संहिता’ किस वेद का दूसरा नाम है ?
(A) ऋग्वेद
(B) शुक्ल यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
Show Answer/Hide
143. “माध्यन्दिन” शाखा का सम्बन्ध किस वेद से है ?
(A) अथर्ववेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) शुक्ल यजुर्वेद
Show Answer/Hide
144. “तेन त्यक्तेन भुंजीथाः” वाक्यांश का सम्बन्ध किस उपनिषद् ग्रन्थ से है ?
(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) केनोपनिषद्
(C) तैत्तिरीयोपनिषद्
(D) मुण्डकोपनिषद्
Show Answer/Hide
145. यज्ञ में होने वाली संभावित भूलों का परिमार्जन किस ऋत्विज का दायित्व होता है ?
(A) अध्वर्यु
(B) उद्गाता
(C) होता
(D) ब्रह्मा
Show Answer/Hide
146. वैशम्पायन ने क्रुद्ध होकर अपने किस शिष्य को स्वप्रदत्त ज्ञान वापस करने का आदेश दिया था ?
(A) शौनक
(B) याज्ञवल्क्य
(C) श्वेतकेतु
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. ‘राणायणीय’ शाखा किस वेद से सम्बन्ध रखती है ?
(A) सामवेद
(B) अथर्ववेद
(C) ऋग्वेद
(D) यजर्वेद
Show Answer/Hide
148. वेद पुरुष का नेत्र किस वेदांग को कहा गया है ?
(A) व्याकरण
(B) छन्द
(C) निरुक्त
(D) ज्योतिष
Show Answer/Hide
149. वेद में निहित कर्मों को क्रमपूर्वक व्यवस्थित करने वाले सूत्र ग्रन्थ निम्न में से कौन है ?
(A) छन्दसूत्र
(B) कल्पसूत्र
(C) योगसूत्र
(D) ब्रह्मसूत्र
Show Answer/Hide
150. ‘बौधायन श्रौतसूत्र’ का सम्बन्ध किस वेद से है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) शुक्ल यजुर्वेद
(D) कृष्ण यजुर्वेद
Show Answer/Hide
151. ‘उद्गीथ’ की व्याख्या करने वाले उपनिषद् ग्रन्थ का क्या नाम है ?
(A) वृहदारण्यकोपनिषद्
(B) केनापनिषद्
(C) मुण्डकोपनिषद्
(D) छान्दोग्योपनिषद्
Show Answer/Hide
152. यज्ञवेदी के निर्माण की रीति का वर्णन किन ग्रन्थों में मिलता है ?
(A) गह्यसूत्र
(B) शुल्वसूत्र
(C) धर्मसूत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
153. मनुष्य और देवताओं के बीच मध्यस्थ की भमिका निभाने वाले देव कौन हैं ?
(A) वरुण
(B) सविता
(C) अग्नि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
154. वेदों के कठिन शब्दों की व्याख्या करने वाला ग्रन्थ निम्न में से कौन सा है ?
(A) निघण्टु
(B) अमर कोष
(C) शब्दकल्पद्रुम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
155. ‘सत्यमेव जयते’ वाक्यांश का उल्लेख कहाँ मिलता है ?
(A) केनोपनिषद्
(B) श्वेताश्वतरोपनिषद
(C) कठोपनिषद्
(D) मुण्डकोपनिषद्
Show Answer/Hide
156. निम्न में से ‘छन्द सूत्र’ के प्रणेता कौन हैं ?
(A) केदार भट्ट
(B) पिंगल
(C) कान्ति चन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
157. “एकं सद्विप्रा बहुधा वदन्ति” मन्त्रांश का उल्लेख किस वेद में हैं ?
(A) ऋग्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद
Show Answer/Hide
158. “माता पृथ्वी पुत्रोऽहं पृथिव्या’ कथन किस वेद में मिलता है ?
(A) यजुर्वेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
Show Answer/Hide
159. देवों के वैद्य किसे कहा गया है ?
(A) चरक
(B) सुश्रुत
(C) अश्विनी कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
160. जायते, अस्ति आदि षड् भावविकारों का सिद्धान्त किसने दिया है ?
(A) वार्ष्यायणि्
(B) औदुम्बरायण
(C) शाकल्य
(D) शाकटायन
Show Answer/Hide
Nyc