HPSSC Statistical Assistant Exam Paper 2020 Answer Key

HPSSSB Statistical Assistant Exam 31 Oct 2020 (Official Answer Key)

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC – Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा हिमाचल प्रदेश सांख्यिकीय सहायक (Statistical Assistant) की परीक्षा का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश सांख्यिकीय सहायक (Statistical Assistant) की परीक्षा 31 अक्टूबर 2020 को सम्पन्न हुई। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग सांख्यिकीय सहायक परीक्षा का पेपर आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ यहां उपलब्ध है।  

HPSSC – (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) Conduct the Statistical Assistant Exam Paper 2020. HPSSC Statistical Assistant Exam Held on 31 October 2020.  Himachal Pradesh Staff Selection Commission Statistical Assistant Exam Paper With Official Answer Key Available Here.   

Exam – Statistical Assistant 2020
Organizer – HPSSC 
Paper Code – C
Post Code – 748
Date – 31 October 2020 (Saturday)
Total Questions – 170

Click Here Read This Paper in English Language

Himachal Pradesh Statistical Assistant Exam Paper 2020
(Official Answer Key)

1. वह दर जिस पर RBI वाणिज्यिक बैंकों की विनिमय विपत्र की खरीद अथवा पुनर्बट्टाकत करती है, कहलाती है :
(A) रेपो दर
(B) रिवर्स रेपो दर
(C) बैंक दर
(D) बेस दर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्न में से किस कोटि में “ब्याज दर जोखिम” को रखा जा सकता है ?
(A) क्रेडिट रिस्क
(B) मार्केट रिस्क
(C) परिचालन रिस्क
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. किस वर्ष बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की गई थी ?
(A) 1865
(B) 1875
(C) 1880
(D) 1890

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. भारत में “शून्य आधारित बजटिंग” का आरम्भ किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1960
(B) 1991
(C) 2000
(D) 1983

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रति स्फीतिकारी पैमाना है ?
(A) निस्पंद स्फीति
(B) अति स्फीति
(C) अपस्फीति
(D) अवस्फीति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्न में से कौन सा प्रत्यक्ष कर है ?
(A) उत्पाद शुल्क
(B) विक्रय कर
(C) VAT
(D) आयकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. नमनीय विनिमय दर है :
(A) नियत
(B) क्रमबद्ध (Ordered)
(C) कहा नहीं जा सकता
(D) सुनिश्चित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. आय की गैर-बराबरी को कम करने के लिये उपयोगी नीतियाँ है :
(A) मौद्रिक नीतियाँ
(B) लोक वितरण नीतियाँ
(C) बजटीय नीतियाँ
(D) विदेश नीतियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. वैध रिजर्व अनुपात बराबर है :
(A) CRR ÷ SLR
(B) CRR – SLR
(C) SLR – CRR
(D) CRR + SLR

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. एक ट्रेडर ने एक टेलीविजन ₹ 1,500 की कीमत पर बेचा । लाभ दर 20% है तो उसकी खरीद कीमत होगी :
(A) ₹ 1,000
(B) ₹ 1,200
(C) ₹ 1,250
(D) ₹ 1,300

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. संख्याएँ 90, 60, 75 तथा 35 का लघुत्तमांक (LCM) क्या है ?
(A) 2,700
(B) 6,300
(C) 4,250
(D) 2,750

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. किसी शाला में लड़कियों की तीन चौथाई संख्या लड़कों की संख्या की आधी है । यदि, शाला में कुल 1,420 विद्यार्थी हों तो उनमें से लड़कों की संख्या कितनी है ?
(A) 852
(B) 720
(C) 568
(D) 284

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्न में से क्या एक समांतर-चतुर्भुज नहीं है ?
(A) वर्गाकार
(B) आयत
(C) समचतुर्भुज
(D) समलम्ब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. रेखीय समीकरण ⅕ (10x – 20) = x – 3 को हल कीजिए।
(A) = -1
(B) = 17
(C) = 3
(D) = 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्न मूल (radical) समीकरण को हल कीजिए :
√(3x + 13) = 1 + 1
(A) -3
(B) 4
(C) –3, 4
(D) कोई हल नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्न में से कौन सा एक फलन (फंक्शन) नहीं है ?
(A) xy2 – 2 = 0
(B) x2y – 2 = 0
(C) 2x2 – y = 0
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. वे सभी मान जो किसी फलन में रखे जा सकते थे, जिसके लिये फलन को व्याख्यायित किया गया है तथा जिसके वास्तविक मान हैं, फंक्शन का कहलाते हैं।
(A) डोमेन
(B) परास (रेंज)
(C) वैद्यता परीक्षण
(D) विश्वसनीयता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. जब x3 – 5x2 + 2x + 11 को x – 2 से भाग दिया जाए तो शेष क्या होगा ?
(A) 3
(B) -3
(C) 2
(D) -2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. एक कार एक 58 मी. त्रिज्या के वृत्ताकार मार्ग में गतिमान है तथा 45° का कोण बनाती है। कार के द्वारा तय की गई दूरी क्या है ?
(A) 36
(B) 40
(C) 44
(D) 48

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. यदि किसी त्रिभुज की भुजाएँ 3, 4 तथा 5 मीटर हैं तो उस त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 8 m2
(B) 10 m2
(C) 12 m2
(D) 6 m2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!