41. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के बड़े राज्य हैं
(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र
(c) महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
Show Answer/Hide
42. भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य है
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
43. भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
(a) बिहार एवं उत्तर प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर
(d) पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
44. निम्न में से किस राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
Show Answer/Hide
45. भारतीय कोयला उद्योग की निम्नलिखित समस्याओं पर विचार करें:
1. निम्न कोटि का कोयला एवं कोयला संचलन में बाधा
2. धुलाई संस्थानों की उपयोगिता क्षमता में कमी
3. कोकिग कोयला के आयात पर बढ़ती निर्भरता
4. कार्य संचालन कीमतें ।
उपरोक्त में से कौन-से सही हैं?
(a) 2, 3 तथा 4
(b) 1, 2, 3 तथा 4
(c) 1,3 तथा 4
(d) 1, 2 तथा 3
Show Answer/Hide
46. भारत की काली मिट्टी का क्षेत्र प्रसिद्ध है
(a) तिलहन के लिये
(b) मक्का के लिये
(c) कपास के लिये
(d) गन्ने के लिये
Show Answer/Hide
47. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
(a) चिकनी मिट्टी
(b) पांशु मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) लोम मिट्टी
Show Answer/Hide
48. किस मिट्टी में केशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होता है?
(a) चिकनी मिट्टी
(b) पांशु मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) लोम मिट्टी
Show Answer/Hide
49. महाद्वीप अलग कैसे हुए?
(a) ज्वालामुखी फूटने से
(b) विवर्तनिक क्रिया से
(c) चट्टानों के वलयन भ्रंशन से
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमण्डल का भाग नहीं है?
(a) क्षुद्र ग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) नीहारिका
Show Answer/Hide
51. अरब सागर के पानी का औसत खारापन है:
(a) 25 ppt
(b) 35 ppt
(c) 45 ppt
(d) 55 ppt
Show Answer/Hide
52. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घण्टा आगे है, अत: यह स्थित है:
(a) 35° पश्चिमी देशांतर पर
(b) 30° पूर्वी देशांतर पर
(c) 28° पूर्वी देशांतर पर
(d) 28° पश्चिमी देशांतर पर
Show Answer/Hide
53. ‘तकला मकान’ मरूस्थल किस देश में स्थित है?
(a) कजाकिस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) उजबेकिस्तान
(d) चीन
Show Answer/Hide
54. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती है?
(a) बाब-उल-मनदेब
(b) होर्मुज
(c) बॉसपोरस
(d) मलक्का
Show Answer/Hide
55. ‘नाइन्टी ईस्ट’ रिज कहाँ पर स्थित है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अन्ध महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है?
(a) केनबरा
(b) सिडनी
(c) बेलिंगटन
(d) रियाद
Show Answer/Hide
57. विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है
(a) भारत
(b) सं.रा. अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस
Show Answer/Hide
58. वलन-क्रिया किसका परिणाम है?
(a) महादेशजनक बल
(b) भूविक्षेपीय (कॉरिऑलिस) बल
(c) पर्वत-निर्माणकारी बल
(d) बहिर्जात बल
Show Answer/Hide
59. सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
(a) नदियाँ
(b) भूमि
(c) पवन
(d) ज्वालामुखी से नि:सृत राख
Show Answer/Hide
60. ऊर्जा के वाणिज्यिक स्रोतों में विशुद्धतः शामिल होते हैं
(a) शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत और यूरेनियम ।
(b) कोयला, तेल, जलावन की लकड़ी वनस्पति अवशेष और कृषि अवशेष
(c) शक्ति, कोयला, प्राणि-मल और जलावन की लकड़ी
(d) कोयला, गैस, तेल और जलावन की लकड़ी
Show Answer/Hide