बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) Exam 2023 held on 08 December, 2023 (First Shift). This BPSC Teacher (Class 9-10) Exam Paper available here with official Answer Key.
परीक्षा | BPSC TRE (Class 9-10) Exam 2023 |
विषय | Language, General Studies |
परीक्षा तिथि | 08 December, 2023 (Ist Shift) |
कुल प्रश्न | 70 + 80 (150) |
पेपर सेट | A |
BPSC School Teacher (Class 9-10) Examination 2023
Language, General Studies
(Official Answer Key)
PART – I (LANGUAGE)
Directions (Q. Nos. 1 and 2 ) : Fill in the blanks with suitable articles like ‘a’, ‘an’ and ‘the’ :
1. In this school, all ________ students are given free education.
(A) an
(B) a
(C) the
(D) More than one of the above
(E) None of the above
Show Answer/Hide
2. I have a friend in Mumbai who is ________ actress.
(A) a
(B) an
(C) the
(D) More than one of the above
(E) None of the above
Show Answer/Hide
3. Which of the following is not a river?
(A) Bay of Bengal
(B) Godavari
(C) Ganga
(D) More than one of the above
(E) None of the above
Show Answer/Hide
4. Which of the following is not a part of drawing room?
(A) Washing machine
(B) Chimney
(C) Sofa set
(D) More than one of the above
(E) None of the above
Show Answer/Hide
5. Today is Sunday. The day before yesterday was
(A) Tuesday
(B) Friday
(C) Thursday
(D) More than one of the above
(E) None of the above
Show Answer/Hide
6. November comes after the month of
(A) September
(B) December
(C) January
(D) More than one of the above
(E) None of the above
Show Answer/Hide
7. Husband’s brother is
(A) cousin
(B) son
(C) brother-in-law
(D) More than one of the above
(E) None of the above
Show Answer/Hide
8. Mother’s parents are
(A) son-in-laws
(B) maternal grandparents
(C) paternal grandparents
(D) More than one of the above
(E) None of the above
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘प्रत्यय-रहित’ शब्द है ?
(A) झुकाव
(B) भावविह्वल
(C) उल्लेखनीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. भाषा की उपयुक्त परिभाषा है
(A) विचार या भाव प्रकट करने वाला सार्थक ध्वनिसमूह भाषा कहलाता है
(B) विचार या भाव को लिपि – चिह्नों में प्रकट करने को भाषा कहते हैं
(C) विचार या भाव प्रकट करने का साधन भाषा है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
11. स्वर के कितने प्रकार हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. ह्रस्व स्वर कौन-सा है ?
(A) अ
(B) आ
(C) ई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. उच्चारण के आधार पर व्यंजनों का वर्गीकरण कितने भागों में किया जा सकता है?
(A) छः
(B) सात
(C) आठ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. ‘अल्पप्राण’ ध्वनि कौन-सी है ?
(A) ख
(B) च
(C) छ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. ‘घोष’ ध्वनि कौन-सी है ?
(A) ग
(B) ज
(C) ध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. स्पर्शी व्यंजन है
(A) प
(B) फ
(C) म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. ‘अग्नि’ शब्द का विशेषण है
(A) आगृही
(B) आग्नेय
(C) आग्निक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. प्रकंपी व्यंजन है
(A) श
(B) स
(C) र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. अर्ध स्वर है
(A) य
(B) व
(C) ड़
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. चवर्ग का व्यंजन है
(A) छू
(B) ज्
(C) झू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide