बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) (53वीं-55वीं) – 2012 के प्रश्नपत्र की उत्तरकुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (53th – 55th) – 2012
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
बिहार PCS प्रारंभिक परीक्षा (BPCS Pre Exam – 53th – 55th) – 2012
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?
(a) सिकन्दरिया
(b) लोथल
(c) महास्थानगढ़
(d) नागपट्टनम
Show Answer/Hide
2. गुप्त सम्राट, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया था
(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) स्कन्दगुप्त
(d) रामगुप्त
Show Answer/Hide
3. कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) इण्डिका
(c) पुराण
(d) राजतरंगिणी
Show Answer/Hide
4. किस अभिलेख में रूद्रदामन प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित है?
(a) जूनागढ़
(b) भीतरी
(c) नासिक
(d) सांची
Show Answer/Hide
5. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
(a) कुण्डग्राम
(b) पाटलिपुत्र
(c) मगध
(d) वैशाली
Show Answer/Hide
6. महात्मा बुध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ था?
(a) लुम्बिनी
(b) बोधगया
(c) कुशीनारा
(d) कपिलवस्तु
Show Answer/Hide
7. महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था?
(a) लुम्बिनी
(b) सारनाथ
(c) पाटलिपुत्र
(d) वैशाली
Show Answer/Hide
8. मगध की प्रारंभिक राजधानी कौन-सी थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) राजगृह (गिरिव्रज)
(d) चम्पा
Show Answer/Hide
9. अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
(a) मौर्य
(b) हर्यक
(c) नन्द
(d) गुप्त
Show Answer/Hide
10. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी?
(a) तक्षशिला
(b) सारनाथ
(c) बोधगया
(d) पाटलिपुत्र
Show Answer/Hide
11. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) बलबन
Show Answer/Hide
12. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
(a) प्रतापरूद्र देव
(b) रामचन्द्र देव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा पर कर समाप्त कर दिया था?
(a) बहलोल लोदी
(b) शेरशाह
(c) हुमायूं
(d) अकबर
Show Answer/Hide
14. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-सफा’ क्या था?
(a) एक दानशाला
(b) एक खैराती अस्पताल
(c) एक पुस्तकालय
(d) तीर्थयात्रियों के लिये एक अतिथि-गृह
Show Answer/Hide
15. ‘स्थायी बन्दोबस्त’ किसके साथ किया गया?
(a) जमींदारों के साथ
(b) ग्रामीण समुदायों के साथ
(c) मुकद्दमों के साथ
(d) किसानों के साथ
Show Answer/Hide
16. ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे?
(a) आत्माराम पाण्डुरंग
(b) तिलक
(c) एनी बेसेन्ट
(d) रामबिहारी घोष
Show Answer/Hide
17. भारतीय पुनर्जागरण आंदोलन के पिता कौन थे?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) श्रद्धानन्द
(d) राजा राममोहन राय
Show Answer/Hide
18. ‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की?
(a) तिलक एवं चित्तरंजन दास
(b) गांधी एवं मोतीलाल नेहरू
(c) गांधी एवं तिलक
(d) चित्तरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू
Show Answer/Hide
19. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की?
(a) मैडम ब्लावट्स्की एवं कर्नल अल्काचट
(b) राजा राममोहन राय
(c) महात्मा गांधी
(d) स्वामी विवेकानन्द
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक तिलक ने लिखी है?
(a) इण्डिया इन ट्रान्जिशन
(b) गीता रहस्य
(c) गोखले-माई पॉलिटिकल गुरू
(d) डिस्कवरी ऑफ इण्डिया
Show Answer/Hide