बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 24 अगस्त 2023 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Exam 2023 held on 24 August, 2023. This BPSC Teacher Question Paper II available here with Answer Key.
परीक्षा | BPSC TRE Exam 2023 |
विषय | सामान्य अध्ययन (General Studies) |
परीक्षा तिथि |
24 अगस्त, 2023 |
कुल प्रश्न | 120 |
पेपर सेट | H |
BPSC School Teacher Written (Objective) Competitive Examination 2023
General Studies , Paper-II (Official Answer Key)
1. बिहार मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क (संशोधन) अधिनियम, 2022 के अनुसार, शराब की बुलाई करने वाले वाहनो को छोड़ने हेतु पति के रूप में उनकी बीमित राशि का कितना प्रतिशत देना होगा?
(A) 10
(B) 50
(C) 30
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
2. एयरबस एवं बोइंग से मुकाबले के लिए किस देश ने 2919 यात्री विमान बनाया है?
(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) भारत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. कृति राज सिंह किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिटन
(C) भोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. बिहार उद्योग विभाग द्वारा मारी औद्योगिक विकास रैंकिंग, 2022 में किस जिले ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है?
(A) दरभंगा
(B) गया
(C) शिवान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए न्यायालय निम्नलिखित में से किसे जारी कर सकता है?
(A) अध्यादेश
(B) रिट
(C) बिक्री
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध महानदी पर स्थित है?
(A) घुमरापटर बाँध
(B) दुधवा बाँध
(C) हीराकुंड बाँध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. अल अक्सा मस्जिद, जो हाल ही में खबरों में थी, किस शहर में स्थित है?
(A) रियाद
(B) जेरूसलम
(C) रोम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन-सा देश नाटो (NATO) का सदस्य है?
(A) डेनमार्क
(B) कनाडा
(C) बेल्जियम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. कथन “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” किसके साथ सम्बद्ध है?
(A) BRICS
(B) G-20
(C) G-7
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. QUAD के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) इसका चार देशों के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाने का इरादा था।
(B) इसकी उत्पत्ति 2004 में हुई थी।
(C) QUAD चार देशों—भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक रणनीतिक मंच है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
11. कौटिल्य किस स्थान में राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र के प्राध्यापक थे?
(A) तक्षशिला
(B) पाटलिपुत्र
(C) नालंदा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. बिहार में 1781 के विद्रोह के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) अंग्रेज बिना किसी परेशानी के विद्रोह को कुचलने में सफल रहे।
(B) यह किसानों द्वारा किया गया विद्रोह था।
(C) यह जमींदारों द्वारा किया गया विद्रोह था।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. भारत ने किस देश के साथ मिलकर नेट जीरो इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाने की घोषणा की है?
(A) ब्राजील
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. भारत की नव-उद्द्घाटित संसद में सांसदों के लिए कुल कितनी सीटें है?
(A) 1326
(B) 1272
(C) 888
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. भारत सरकार ने किसान बीमा दावों के लिए कौन-सा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(A) डिजिक्लेम प्लेटफॉर्म
(B) ग्रेन प्लेटफॉर्म
(C) कुशल प्लेटफॉर्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. नासा के ‘मून टू मार्ग प्रोग्राम’ के प्रमुख के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) के सिवन
(B) सुमित क्षत्रिय
(C) अमित क्षत्रिय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. भारत में 1952 की राष्ट्रीय वन नीति में उल्लिखित देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वन क्षेत्र का वांछित प्रतिशत कितना होना चाहिए?
(A) 39
(B) 33
(C) 25
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘स्थानान्तरी कृषि’ का स्थानीय नाम है?
(A) पोदु
(B) दहिया
(C) बेवर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. अमेज़न बेसिन में एक बड़े मकान को क्या नाम दिया गया है, जिसकी छत की तिरछी खड़ी दाल होती है?
(A) कसावा
(B) मलोका
(C) मैनिओक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. ऐतिहासिक दक्षिणापथ नामक क्षेत्र का विस्तार है
(A) सतपुड़ा पर्वतश्रेणी से नीलगिरी के मध्य
(B) विन्ध्याचल पर्वतश्रेणी से कावेरी नदी के मध्य
(C) विन्ध्याचल पर्वतश्रेणी से कृष्णा नदी के मध्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Nice
Wow nice 👍👍🙂🙂👍👍🙂🙂👍👍👍👍🙂👍👍👍👑👍⚡👍⚡👍🤣🙂🤣🤣😜🤣🚩👍🚩👍⚡⚡⚡👍⚡👑👍👑🙂🖤🙂👑👑👑👍👑👑👍😂🎁😂🙂🚩👍🚩🎂🖤🎂⚡🎁♣️🎁♣️🎁♥️🎂♥️🥵🎂🥵🎂♥️🎁♥️🎁👍👍👑👍👑👍⚡⚡👍⚡👍