46. कोई सेब किसी वृक्ष से पृथ्वी पर पृथ्वी व सेब के बीच गुरुत्वाकर्षण बल के कारण गिरता है। यदि पृथ्वी द्वारा सेब पर आरोपित बल का परिमाण F1, है तथा सेब द्वारा पृथ्वी पर आरोपित बल का परिमाण F2, है, तो –
(A) F2 की तुलना में F1 बहुत अधिक होता है।
(B) F1 की तुलना में F2 बहुत अधिक होता है।
(C) F2 की तुलना में F1 केवल थोड़ा अधिक होता है।
(D) F1 व F2 बराबर होते हैं।
Show Answer/Hide
47. ध्वनि वायु में गमन करती है यदि –
(A) माध्यम के कण एक स्थान से दूसरे स्थान पर गमन कर रहे हों।
(B) वायुमंडल में आर्द्रता न हो।
(C) विक्षोभ गमन करे।
(D) कण एवं विक्षोभ दोनों ही एक स्थान से दूसरे स्थान को गमन करें।
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) ऊष्माशोषी प्रक्रम है (हैं)?
(i) सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
(ii) शुष्क बर्फ का ऊर्ध्वपातन ।
(iii) जलवाष्प का संघनन
(iv) जल का वाष्पीकरण
(A) (i) तथा (ii)
(B) केवल (i)
(C) केवल (iii)
(D) (ii) तथा (iv)
Show Answer/Hide
49. एक विद्यार्थी के हाथ पर दुर्घटनावश सांद्र अम्ल की कुछ बूंदें गिर जाती हैं। उसे क्या करना चाहिए?
(A) हाथ को लवणीय जल से धोएं
(B) हाथ को जल की अधिक मात्रा से धोएं तथा सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का पेस्ट लगा लें।
(C) हाथ को जल की अधिक मात्रा से धोकर, सोडियम हाइड्रॉक्साइड का विलयन लगाएं।
(D) प्रबल क्षार के साथ अम्ल को उदासीन करें।
Show Answer/Hide
50. दृष्टि दोष युक्त विद्यार्थी के लिए निम्नलिखित में से किसको अम्ल-क्षारक सूचक के रूप में प्रयुक्त कर सकते हैं?
(A) लिटमस
(B) हल्दी
(C) वैनीला सत (एसेंस)
(D) पिटुनिया की पंखुड़ियाँ
Show Answer/Hide
51. मिश्रातु एक धातु का एक धातु अथवा अधातु के साथ समांगी मिश्रण है। निम्नलिखित में से कौन सी मिश्रातु के अवयवों में एक अधातु है?
(A) पीतल
(B) कांसा
(C) अमलगम
(D) स्टील
Show Answer/Hide
52. बकमिनस्टर फुलरीन एक अपररूप है –
(A) फास्फोरस का
(B) सल्फर का
(C) कार्बन का
(D) टिन का
Show Answer/Hide
53. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से प्राप्त होती है?
(A) जल
(B) क्लोरोफिल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ग्लूकोज़
Show Answer/Hide
54. वह वर्ग चुनिए जिनमें साझे लक्षण सबसे अधिक संख्या में पाए जाते हैं :
(A) एक स्पीशीज की दो व्यष्टियों में
(B) एक जीनस की दो स्पीशीजों में
(C) एक फैमिली के दो जीनसों में
(D) दो फैमिली के दो जीनसों में
Show Answer/Hide
55. नेत्र लेंस की फोकस दूरी में वृद्धि हो जाती है जब नेत्र की पेशियाँ –
(A) शिथिल होती हैं तथा लेंस पतला हो जाता है
(B) सिकुड़ती हैं तथा लेंस मोटा हो जाता है
(C) शिथिल होती हैं तथा लेंस मोटा हो जाता है
(D) सिकुड़ती हैं तथा लेंस पतला हो जाता है
Show Answer/Hide
56. एंजाइम मूलतः क्या हैं –
(A) वसा
(B) शर्करा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
(A) हैजा
(B) डिफ्थीरिया
(C) निमोनिया
(D) मलेरिया
Show Answer/Hide
58. सब्जी के लिये काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं –
(A) ओलेरीकल्चर
(B) एवीकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) पोमोलॉजी
Show Answer/Hide
59. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा –
(A) घनत्व
(B) द्रव्यमान
(C) आयतन
(D) भार
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित विटामिनों में से कौन-सा शरीर में भंडारित नहीं होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E
Show Answer/Hide
Read Also …