UTET 2018 Answerkey

UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Mathematics and Science) Official – Answer Key

46. कोई सेब किसी वृक्ष से पृथ्वी पर पृथ्वी व सेब के बीच गुरुत्वाकर्षण बल के कारण गिरता है। यदि पृथ्वी द्वारा सेब पर आरोपित बल का परिमाण F1, है तथा सेब द्वारा पृथ्वी पर आरोपित बल का परिमाण F2, है, तो –
(A) F2 की तुलना में F1 बहुत अधिक होता है।
(B) F1 की तुलना में F2 बहुत अधिक होता है।
(C) F2 की तुलना में F1 केवल थोड़ा अधिक होता है।
(D) F1 व F2 बराबर होते हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

47. ध्वनि वायु में गमन करती है यदि –
(A) माध्यम के कण एक स्थान से दूसरे स्थान पर गमन कर रहे हों।
(B) वायुमंडल में आर्द्रता न हो।
(C) विक्षोभ गमन करे।
(D) कण एवं विक्षोभ दोनों ही एक स्थान से दूसरे स्थान को गमन करें।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

48. निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) ऊष्माशोषी प्रक्रम है (हैं)?
(i) सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
(ii) शुष्क बर्फ का ऊर्ध्वपातन ।
(iii) जलवाष्प का संघनन
(iv) जल का वाष्पीकरण
(A) (i) तथा (ii)
(B) केवल (i)
(C) केवल (iii)
(D) (ii) तथा (iv)

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

49. एक विद्यार्थी के हाथ पर दुर्घटनावश सांद्र अम्ल की कुछ बूंदें गिर जाती हैं। उसे क्या करना चाहिए?
(A) हाथ को लवणीय जल से धोएं
(B) हाथ को जल की अधिक मात्रा से धोएं तथा सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का पेस्ट लगा लें।
(C) हाथ को जल की अधिक मात्रा से धोकर, सोडियम हाइड्रॉक्साइड का विलयन लगाएं।
(D) प्रबल क्षार के साथ अम्ल को उदासीन करें।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

50. दृष्टि दोष युक्त विद्यार्थी के लिए निम्नलिखित में से किसको अम्ल-क्षारक सूचक के रूप में प्रयुक्त कर सकते हैं?
(A) लिटमस
(B) हल्दी
(C) वैनीला सत (एसेंस)
(D) पिटुनिया की पंखुड़ियाँ

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

51. मिश्रातु एक धातु का एक धातु अथवा अधातु के साथ समांगी मिश्रण है। निम्नलिखित में से कौन सी मिश्रातु के अवयवों में एक अधातु है?
(A) पीतल
(B) कांसा
(C) अमलगम
(D) स्टील

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

52. बकमिनस्टर फुलरीन एक अपररूप है –
(A) फास्फोरस का
(B) सल्फर का
(C) कार्बन का
(D) टिन का

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

53. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से प्राप्त होती है?
(A) जल
(B) क्लोरोफिल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ग्लूकोज़

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

54. वह वर्ग चुनिए जिनमें साझे लक्षण सबसे अधिक संख्या में पाए जाते हैं :
(A) एक स्पीशीज की दो व्यष्टियों में
(B) एक जीनस की दो स्पीशीजों में
(C) एक फैमिली के दो जीनसों में
(D) दो फैमिली के दो जीनसों में

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

55. नेत्र लेंस की फोकस दूरी में वृद्धि हो जाती है जब नेत्र की पेशियाँ –
(A) शिथिल होती हैं तथा लेंस पतला हो जाता है
(B) सिकुड़ती हैं तथा लेंस मोटा हो जाता है
(C) शिथिल होती हैं तथा लेंस मोटा हो जाता है
(D) सिकुड़ती हैं तथा लेंस पतला हो जाता है

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

56. एंजाइम मूलतः क्या हैं –
(A) वसा
(B) शर्करा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

57. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
(A) हैजा
(B) डिफ्थीरिया
(C) निमोनिया
(D) मलेरिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

58. सब्जी के लिये काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं –
(A) ओलेरीकल्चर
(B) एवीकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) पोमोलॉजी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

59. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा –
(A) घनत्व
(B) द्रव्यमान
(C) आयतन
(D) भार

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

60. निम्नलिखित विटामिनों में से कौन-सा शरीर में भंडारित नहीं होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

 

Read Also …

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!