16. वे बिन्दु (मूलबिन्दु के अतिरिक्त) जिनके भुज उनकी कोटि के बराबर हैं, निम्नलिखित में स्थित होंगे :
(A) केवल चतुर्थांश I
(B) चतुर्थांश I और II
(C) चतुर्थांश I और III
(D) चतुर्थांश II और IV
Show Answer/Hide
17. (a, -a) रूप का बिन्दु सदैव रेखा पर स्थित होता है –
(A) x = a
(B) y = -a
(C) y = x
(D) x+y = 0
Show Answer/Hide
18. अभिगृहीत ऐसी कल्पनाएँ हैं, जो –
(A) गणित की सभी शाखाओं में सर्वव्यापी सत्य
(B) विशिष्ट रूप से ज्यामिति से संबद्ध सर्वव्यापी तथ्य हैं।
(C) प्रमेय हैं
(D) परिभाषाएँ हैं
Show Answer/Hide
19. यदि दो समांतर रेखाओं को प्रतिच्छेद करने वाली एक तिर्यक रेखा के एक ही ओर के दोनों अंतःकोण 2 : 3 के अनुपात में हैं, तो दोनों कोणों में बड़ा कोण है –
(A) 54°
(B) 108°
(C) 120°
(D) 136°
Show Answer/Hide
20. पटरी और परकार की सहायता से निम्नलिखित कोण की रचना संभव है –
(A) 35°
(B) 40°
(C) 37.5°
(D) 47.5°
Show Answer/Hide
21. संख्या n2 – 1, 8 से विभाज्य होती है, यदि n है। एक –
(A) पूर्णांक
(B) प्राकृत संख्या
(C) विषम संख्या
(D) सम संख्या
Show Answer/Hide
22. यदि त्रिभुज ABC और DEF में, है, तो ये समरूप होंगे, जब –
(A) ∠B = ∠E
(B) ∠A = ∠D
(C) ∠B = ∠D
(D) ∠A = ∠F
Show Answer/Hide
23. यदि एक वृत्त की परिधि और एक वर्ग का परिमाप बराबर है, तो –
(A) वृत्त का क्षेत्रफल = वर्ग का क्षेत्रफल है
(B) वृत्त का क्षेत्रफल > वर्ग का क्षेत्रफल
(C) वृत्त का क्षेत्रफल < वर्ग का क्षेत्रफल
(D) वृत्त और वर्ग के क्षेत्रफलों के बीच के सम्बन्ध में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।
Show Answer/Hide
24. वर्गीकृत आँकड़ का माध्य अभिकलित करते समय, हम यह कल्पना करते हैं कि बारंबारताएँ
(A) सभी वर्गों में समान रूप से वितरित हैं।
(B) वर्गों के वर्ग चिन्हों पर केंद्रित हैं।
(C) वर्गों की उपरि सीमाओं पर केंद्रित हैं।
(D) वर्गों की निम्न सीमाओं पर केंद्रित हैं।
Show Answer/Hide
25. प्रिज्म एक बहुफलकी है जिसके पार्श्वफलक होते।
(A) वृत्त
(B) त्रिभुज
(C) समांतर चतुर्भुज
(D) समचतुर्भुज
Show Answer/Hide
26. यदि दो संख्याओं का योगफल ‘a’ तथा उनका गुणनफल ‘b’ है तो उनके व्युत्क्रमों का योगफल होगा –
(A) a/b
(B) 1/a + 1/b
(C) 1/ab
(D) b/a
Show Answer/Hide
27. एक धन पूर्णांक संख्या और उसके वर्ग का योग, पहली तीन अभाज्य संख्याओं के गुणनफल के बराबर है, वह संख्या है –
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 2
Show Answer/Hide
28. यदि X : Y = ½ : ⅓ और Y : Z = ⅕ : ⅓ तो (X + Y) : (Y + Z) का मान है –
(A) 15 : 162
(B) 9: 10
(C) 6 : 15
(D) 5 : 8
Show Answer/Hide
29. दिए AABC में बिन्दु D तथा E, भुजा AB तथा AC के मध्य बिन्दु हैं, छायांकित भाग पूरे त्रिभुज का कितना प्रतिशत है?
(A) 75%
(B) 60%
(C) 50%
(D) 25%
Show Answer/Hide
30. किसी कक्षा में छात्र तथा छात्राओं के अंकों का औसत A है। कक्षा में छात्रों तथा छात्राओं का अनुपात 3 : 1 है। यदि छात्रों के अंकों का औसत A+1 है, तो छात्राओं के अंकों का औसत होगा –
(A) A + 1
(B) A – 1
(C) A + 3
(D) A – 3
[toggle]उत्तर – (D)[/toggle]