उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 06 नवम्बर 2019 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2019 – भाषा प्रथम – हिंदी की उत्तरकुंजी (Language First – Hindi Part Answer Key).
UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2019 Exam on 06 November 2019. Here UTET Paper 2 Language First – Hindi Subject Paper with Answer Key.
Read Also …
- UTET Exam 2019 – Paper – 2 बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान
- UTET Exam 2019 – Paper – 2 First Language – English
- UTET Exam 2019 – Paper – 2 भाषा द्वितीय – हिंदी
- UTET Exam 2019 – Paper – 2 Second Language – English
- UTET Exam 2019 – Paper – 2 भाषा द्वितीय – संस्कृत
- UTET Exam 2019 – Paper – 2 गणित एवं विज्ञान
- UTET Exam 2019 – Paper – 2 सामाजिक अध्ययन
UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)
Exam :− UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− भाषा प्रथम – हिंदी (Language First – Hindi)
Organized by :− UBSE
Number of Question :− 60
Exam Date :– 06th November 2019
UTET Exam 2019 Paper – 2 (Junior Level)
भाषा प्रथम – हिंदी (Language First – Hindi)
31. भाषा शिक्षण का कौन सा उद्देश्य कौशलात्मक उद्देश्य की श्रेणी में आता है?
(A) छात्रों को राष्ट्रीय सांस्कृतिक एकता से परिचित कराना
(B) छात्रों को व्याकरण के नियमों का बोध कराना
(C) राष्ट्रभाषा के प्रति सम्मान का भाव जगाना
(D) छात्रों को देश के विभिन्न भागों के लोगों से सम्पर्क करने योग्य बनाना
32. नाटक अभिनय से मुख्य लाभ क्या होता है?
(A) उच्चारण शुद्ध होता है।
(B) भाषा ज्ञान बढ़ता है।
(C) पढ़ने-लिखने की दक्षता बढ़ती है।
(D) समयानुकूल बोलने की कला विकसित होती है।
Click To Show Answer/Hide
33. व्याकरण शिक्षण में अन्तर्योग प्रणाली सर्वोत्तम है, क्योंकि
(A) इस प्रणाली से व्याकरण के नियमों का क्रमबद्ध ज्ञान होता है।
(B) भाषा के शुद्ध लिखने-पढ़ने की दक्षता का विकास होता है।
(C) व्याकरण-शिक्षण अरुचिकर नहीं होने पाता
(D) छात्रों का भाषा-बोध बढ़ता है।
Click To Show Answer/Hide
34. निम्नांकित में कौन सा कथन असत्य है?
(A) भाषा और उसके साहित्य में अन्तर होता है।
(B) मातृभाषा सीखने का स्वाभाविक क्रम है – सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना।
(C) भाषा और उसके साहित्य में चोली-दामन का साथ होता है।
(D) शिक्षण सिद्धान्त व शिक्षण सूत्रों में कोई अन्तर नहीं होता।
Click To Show Answer/Hide
35. कहानी का प्राणतत्व क्या है?
(A) कथा वस्तु
(B) पात्र
(C) कथोपकथन
(D) संवेदनशीलता
Click To Show Answer/Hide
36. राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी को विकसित करने का निर्देश संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(A) 343
(B) 345
(C) 348
(D) 351
Click To Show Answer/Hide
37. निम्नांकित में कौन सा युग्म सही है?
(A) मुंशी सदा सुखलाल – प्रेमसागर
(B) इंशाअल्ला खाँ – रानी केतकी की कहानी
(C) लल्लू जी लाल – सुख सागर
(D) सदल मिश्र – प्रेम चिंगारी
Click To Show Answer/Hide
38. निम्नांकित में महाप्राण व्यंजन-युग्म कौन सा है?
(A) च-त
(B) ट-ठ
(C) ख-घ
(D) प-फ
39. ‘वाचस्पति’ शब्द में कौन सा समास है?
(A) उपपद तत्पुरूष
(B) नञ् तत्पुरूष
(C) अलुक तत्पुरुष
(D) प्रादि तत्पुरूष
Click To Show Answer/Hide
40. ‘निर्वेद’ किस रस का स्थायी भाव है?
(A) करूण
(B) शान्त
(C) वीर
(D) अद्भुत
Click To Show Answer/Hide
41. ‘दृग उरझत टूटत कुटुम, जुरत चतुर चित प्रीति’
इस पद में कौन सा अलंकार है?
(A) विशेषोक्ति
(B) विभावना
(C) असंगति
(D) विरोधाभास
Click To Show Answer/Hide
42. निम्नांकित में कौन सा वाक्य कर्मवाच्य है?
(A) वह दिन भर सोता रहा।
(B) लता से पत्र पढ़ा ही नहीं गया।
(C) दिनेश ने अच्छा खेल खेला।
(D) मुझसे बोला ही नहीं गया।
Click To Show Answer/Hide
43. ‘छछुन्दर के सिर में चमेली का तेल’ का सही अर्थ
(A) गंजे के सिर में सुगंधित तेल लगाना
(B) दान के लिए अयोग्य पात्र
(C) अनपढ़ व्यक्ति के हाथ धन लगना
(D) अयोग्य व्यक्ति को अच्छा पद मिलना
Click To Show Answer/Hide
44. ‘कुविन्द’ का समानार्थी शब्द बताइए
(A) माली
(B) दर्जी
(C) जुलाहा
(D) कुम्हार
Click To Show Answer/Hide
45. ‘झंडा गीत – झंडा ऊँचा रहे हमारा’ के रचनाकार का नाम बताइए
(A) राम प्रसाद ‘विस्मिल’
(B) श्याम लाल ‘पार्षद’
(C) गोपाल दास ‘नीरज’
(D) श्याम नारायण पाण्डेय
Click To Show Answer/Hide