UPSSSC VDO Examination 2018 Solved Paper

UPSSSC VDO 23 Dec 2018 (2nd Shift ) Exam Papers (Answer Key)

141. भारत दुनिया में _________ सबसे बड़ा फल उत्पादक है।
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवां

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

142. कब भारत सरकार ने किसानों को 2020 तक यूरिया सब्सिडी दी?
(A) 2017
(B) 2016
(C) 2015
(D) 2018

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

143. e-RaKam कंपनी, भारत सरकार की एक पहल, धातु स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सीआरडब्ल्यूसी की संयुक्त पहल के रूप में कार्य करेगी। सीआरडब्ल्यूसी क्या है?
(A) सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड
(B) सेंटर ऑफ रीयर वॉच कंपनी लिमिटेड
(C) सेंट्रल रेलवे वेस्ट कोच लिमिटेड
(D) केंद्रीय वर्षा जल संचयन निगम सीमित

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

144. आईसीएआर रैंकिंग के अनुसार 2016-17 में भारत में कृषि विश्वविद्यालयों की सूची में इनमें से कौन सा कृषि संस्थान शीर्ष पर है?
(A) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट (एनडीआरआई), करनाल, हरियाणा
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली
(C) कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएएस), बेंगलुरू
(D) असम कृषि विश्वविद्यालय (एएयू), जोरहाट

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

145. भारत में कई केंद्रीय सरकारी संगठन हैं जो कृषि विपणन में शामिल हैं। इनमें से कौन सा ऐसा संगठन नहीं है?
(A) भारत का कपास निगम
(B) भारतीय खाद्य निगम
(C) कृषि लागत और कीमतों का आयोग
(D) भारत के कृषि निगम

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

146. इनमें से कौन सा ई-कॉमर्स कंपनी नहीं है?
(A) Amazon
(B) ebay
(C) Flipkart
(D) Yehi.com

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

147. असंगत मैच की पहचान करें।
(A) प्रिंटिंग प्रेस – जोहान्स गुटेनबर्ग
(B) बैक्टीरिया – एंटोनी वान लीवेंहेक
(C) ऑक्सीजन – एंटोनी लॉरेन लैवोजियर
(D) हाइड्रोजन – ब्लेज़ पास्कल

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

148. निम्नलिखित में से कौन से कानून/सिद्धांत सही तरीके से मेल नहीं खाते हैं?
(A) एवोगाड़ो का कानून :एक ही तापमान और दबाव में सभी गैसों के बराबर मात्रा में अणुओं की समान संख्या होती है।
(B) बॉयल का नियम : गैसों में दबाव और मात्रा के बीच संबंध
(C) संक्रम सिद्धांत : व्यक्ति से व्यक्ति में संचारित होने वाली जीवित एजेंट के कारण होने वाली संक्रामक बीमारियां
(D) हुंड का नियम : परमाणु में कोई भी दो इलेक्ट्रॉन एक ही ऊर्जा स्तर पर नहीं रख सकते हैं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

149. आइन-ए-अकबरी किसने लिखा?
(A) फैजी
(B) बीरबल
(C) अबुल फजल
(D) मुल्ला दो पियाजा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

150. असंगत मैच की पहचान करें।
(A) आशा और इतिहास के बीच : बील क्लिंटन
(B) पक्षी और जानवर : मार्क ट्वेन
(C) ब्लैक होल और बेबी यूनिवर्सिटी : स्टीफन हॉकिंग
(D) ब्रोकन विंग : इंदिरा गांधी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!