उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 26 व 27 जून 2023 को उत्तर प्रदेश VDO के Re-Exam का आयोजन किया गया। UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक (VDO – Village Development Officer, VPDO – Village Panchayt Development Officer, SWS – Social Welfare Supervisor) भर्ती परीक्षा 2018 Re-Exam 2023 का प्रश्नपत्र (Exam Paper) उत्तर सहित (AnswerKey) यहाँ दिया गया है।
UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (First Shift) Answer Key |
पोस्ट (Post) | ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक (VDO, VPDO, SWS) |
परीक्षा आयोजक (Organizer) | UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) |
परीक्षा तिथि (Exam Date) | 26 June 2023 (Second Shift) |
कुल प्रश्न (Number of Questions) | 150 |
UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगितात्मक Re-Exam 2023
(26 June 2023 – Second Shift)
1. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
. शब्द-युग्म – अर्थ-भेद
(A) कुल – कूल – वंश – नदी का किनारा
(B) बली – बलि – बलवान – गाय
(C) नागर – नगर – नगर में रहने वाला – शहर
(D) अनल – अनिल – अग्नि – पवन
Click to show/hide
2. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘चरम- चर्म’ का उचित अर्थ है –
(A) अंतिम सीमा – चमड़ा
(B) टूटना – शाश्वत
(C) श्रेष्ठ – शक्तिहीन
(D) चमड़ा – अंतिम सत्य
Click to show/hide
3. ‘श्यामलाल, जो गाँधी गली में रहता है, मेरा मित्र है।’ यह किस प्रकार का वाक्य है ?
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) जटिल वाक्य
(D) मिश्र वाक्य
Click to show/hide
4. ‘घी के दिए जलाना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) जरूरत से ज्यादा बड़ाई करना ।
(B) मर जाना।
(C) बुराई करना।
(D) खुशियाँ मनाना ।
Click to show/hide
5. ‘आसमान पर चढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
(A) बहुत शोर करना ।
(B) अत्यधिक अभिमान करना।
(C) अत्यधिक प्रशंसा करना।
(D) कठिन काम के लिए प्रेरित करना ।
Click to show/hide
6. “एक अनार सौ बीमार” लोकोक्ति का अर्थ क्या है ?
(A) प्राण सबसे प्रिय होते हैं।
(B) एक वस्तु के ग्राहक अनेक।
(C) संघ न होना ।
(D) कपटपूर्ण व्यवहार करना ।
Click to show/hide
7. ‘मजदूर मेहनत करता है किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है।’ यह वाक्य है-
(A) संयुक्त वाक्य
(B) साधारण वाक्य
(C) आज्ञार्थक वाक्य
(D) मिश्र वाक्य
Click to show/hide
निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (प्र. सं. 8-12)
जिस विद्यार्थी ने समय की कीमत जान ली वह सफलता को अवश्य प्राप्त करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी दिनचर्या की समय-सारणी अथवा तालिका बनाकर उसका पूरी दृढ़ता से पालन करना चाहिए। जिस विद्यार्थी ने समय का सही उपयोग करना सीख लिया, उसके लिए कोई भी काम करना असंभव नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोई काम पूरा न होने पर समय की दुहाई देते हैं। वास्तव में सच्चाई इसके विपरीत होती है। अपनी अकर्मण्यता और आलस को वे समय की कमी के बहाने छिपाते हैं। कुछ लोगों को अकर्मण्य रह कर निठल्ले समय बिताना अच्छा लगता है। ऐसे लोग केवल बातूनी होते हैं। दुनिया के सफलतम व्यक्तियों ने सदैव कार्यव्यस्तता में जीवन बिताया है । उनकी सफलता का रहस्य समय का सदुपयोग रहा है। दुनिया में अथवा प्रकृति में हर वस्तु का समय निश्चित है। समय बीत जाने के बाद कार्य फलप्रद नहीं होता।
8. कुछ लोग समय की कमी के बहाने क्या छुपाते हैं?
(A) अपनी विभिन्न कमियाँ
(B) अपनी अकर्मण्यता और आलस्य
(C) अपना बातूनीपन
(D) अपना निठल्लापन
Click to show/hide
9. विद्यार्थी को सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है –
(A) समय पर काम करना
(B) समय की दुहाई देना
(C) दृढ़ विश्वास बनाए रखना
(D) समय की कीमत समझना
Click to show/hide
10. कार्य किस स्थिति में फलप्रद नहीं होता ?
(A) समय बीत जाने पर
(B) समय न आने पर
(C) समय अधिक होने पर
(D) समय कम होने पर
Click to show/hide
11. अकर्मण्यता शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय कौन से हैं?
(A) उपसर्ग ता और प्रत्यय अ
(B) उपसर्ग अ एवं प्रत्यय ता
(C) उपसर्ग नहीं है, प्रत्यय ता
(D) उपसर्ग अकर्मण्य एवं प्रत्यय ता
Click to show/hide
12. दुनिया के सफलतम व्यक्तियों की सफलता का रहस्य क्या है?
(A) समय की कीमत
(B) समय का पालन
(C) समय का सदुपयोग
(D) समय का प्रयोग
Click to show/hide
13. एक औपचारिक पत्र में समाप्ति के पूर्व हस्ताक्षर और नाम के ऊपर कौन सा कथन उपयुक्त होगा ?
(A) भवदीय
(B) सादर प्रणाम
(C) आपका प्रिय
(D) आपका आज्ञाकारी
Click to show/hide
14. ‘अब कैसे छूटै राम नाम रट लागी। प्रभु जी, तुम चन्दन हम पानी, जाकी अँग अँग बास समानी।’
दी गई पंक्तियाँ किसके द्वारा रचित पद का अंश हैं ?
(A) रैदास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
Click to show/hide
15. निम्न में से कौन सा समूह सही नहीं है ?
(A) मुर्द्धन्य – च, छ, ज, झ
(B) ओष्ठ्य – प, म, ब, भ
(C) कंठ्य – क, ख, ग, घ
(D) वर्त्स्य – न, ल, र, स
Click to show/hide
16. हंसपद विराम चिह्न कौन-सा है?
(A) >
(B) <
(C) !
(D) ^
Click to show/hide
17. संयुक्ताक्षर व्यंजन निम्न में से कौन से हैं?
(A) श, ष, स, ह
(D) क्ष, त्र, ज्ञ, श्र
(C) प, फ, ब, भ
(D) य, र, ल, व
Click to show/hide
18. विकारी शब्द के प्रकार होते हैं-
(A) 6
(B) 4
(C) 7
(D) 5
Click to show/hide
19. ‘हे री मैं तो प्रेम – दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय। दरद की मारी बन बन डोलूं बैद मिल्यो नही कोय।’ यह पंक्तियाँ किसकी हैं?
(A) मीरा
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुभद्राकुमारी चौहान
(D) रसखान
Click to show/hide
20. भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
(A) पदबंध
(B) शब्द
(C) वर्ण
(D) पद
Click to show/hide