निर्देश (प्रश्न संख्या 20 से 24) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन वाक्य दिए गए हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनिए और उसके अनुरूप (a), (b), (c) पर चिह्न लगाइए। यदि वाक्य त्रुटिहीन न हो, तो (d) पर चिह्न लगाइए।
20.
(a) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
(b) की सबसे श्रेष्ठतम
(c) रचना मानी जाती है
(d) कोई त्रुटि नहीं
Show Answer/Hide
21.
(a) ठंड के दिनों में
(b) प्रातः काल के समय
(c) सर्दी काफी बढ़ जाती है
(d) कोई त्रुटि नहीं
Show Answer/Hide
22.
(a) जब मोहन सभा स्थल
(b) पर पहुंचा तब सभा
(c) विसर्जन हो चुकी थी
(d) कोई त्रुटि नहीं
Show Answer/Hide
23.
(a) मैं जिस बस से
(b) जा रहा था वह
(c) बहुत भरी हुई थी
(d) कोई त्रुटि नहीं
Show Answer/Hide
24.
(a) उसने लिखा था कि
(b) उसकी दुकान पर शुद्ध गाय
(c) का घी मिलता है
(d) कोई त्रुटि नहीं
Show Answer/Hide
निर्देश : (प्रश्न संख्या 25 से 29) : निम्नलिखित प्रत्येक कहावत के लिए चार-चार समानार्थक वाक्यांश दिए गए हैं। उनमें से सही उत्तर के रूप में विकल्प का चयन कीजिए और उत्तर-पत्र पर चिह्न लगाइए।
25. पत्थर को जोक नहीं लगती
(a) सबल का शोषण नहीं होता
(b) मजबूत चीज़ आसानी से खराब नहीं होती
(c) दो धूर्तों में प्रायः टकराव नहीं होता
(d) हठी पर कोई प्रभाव नहीं होता
Show Answer/Hide
26. विहंगम दृष्टि
(a) गहरी नज़र
(b) तीखी नज़र
(c) मंद नज़र
(d) सरसरी नज़र
Show Answer/Hide
27. काटो तो खून नहीं
(a) पीड़ा शांत हो जाना
(b) बिल्कुल निर्जीव हो जाना
(c) भय के कारण स्तब्ध हो जाना
(d) गुस्सा शांत हो जाना
Show Answer/Hide
28. एक आँख न भाना
(a) उपेक्षा करना
(b) विरक्त होना
(c) तटस्थ होना
(d) बिल्कुल अच्छा न लगना
Show Answer/Hide
29. ऊँगली उठाना
(a) क्षमा माँगना
(b) अपना महत्व व्यक्त करना
(c) दोष की ओर संकेत करना
(d) अस्वीकार करना
Show Answer/Hide
निर्देश : (प्रश्न संख्या 30 से 34) : निम्नलिखित वाक्यों में उनके प्रथम तथा अन्तिम अंश संख्या 1 और 6 के अन्तर्गत दिए गए हैं। बीच वाले चार अंश (य), (र), (ल), (व) के अन्तर्गत बिना क्रम के हैं। चारों अंशों को उचित क्रमानुसार व्यवस्थित कर सही विकल्प चुनिए।
30.
1. समय को परखने वाला
(य) और समय की
(र) रंक से धनाढ्य
(ल) करोड़पति से भिखारी
(व) उपेक्षा करने वाला
6. हो जाता है।
(a) र ल य व
(b) ल य र व
(c) र य व ल
(d) ल र य व
Show Answer/Hide
31.
1. भारतीय गाँवों के
(य) अभी भारत सरकार को
(र) सुधार के लिए
(ल) और राज्य सरकारों को
(व) बहुत प्रयत्न
6. करना होगा
(a) ल र य व
(b) र य ल व
(c) र य व ल
(d) ल य र व
Show Answer/Hide
32.
1. समाचार – पत्रों में
(य) प्रकाशित विज्ञापनों
(र) आवश्यक तथा उत्तमोत्तम
(ल) पदार्थों से
(व) द्वारा लोग उपयोगी
6. परिचित होते हैं।
(a) र य व ल
(b) र ल य व
(c) य र ल व
(d) य व र ल
Show Answer/Hide
33.
1. प्राचीन काल में
(य) अनेक पुस्तकें उपलब्ध कराना
(र) जिससे एक व्यक्ति
(ल) पुस्तकें हस्तलिखित होती थीं
(व) के लिए विविध विषयों पर
6. बड़ा कठिन था
(a) य र ल व
(b) ल र व य
(c) य व ल र
(d) ल व र य
Show Answer/Hide
34.
1. भारत जैसे
(य) देशों के लिए
(र) कुटीर उद्योग
(ल) अधिक जनसंख्या वाले
(व) अत्यन्त उपयोगी सिद्ध
6. हो सकता है।
(a) ल य र व
(b) र व य ल
(c) ल र य व
(d) य र व ल
Show Answer/Hide
35. हिन्दी आकृति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किस प्रकार की भाषा है?
(a) प्रश्लिष्ट योगात्मक
(b) आयोगात्मक
(c) श्लिष्ट योगात्मक
(d) अश्लिष्ट योगात्मक
Show Answer/Hide
36. भाषा-विज्ञान की दृष्टि से ‘ऊ’ किस प्रकार का स्वर है?
(a) पश्च विवृत
(b) अग्र संवृत
(c) अग्र विवृत
(d) पश्च संवृत
Show Answer/Hide
37. छत्तीसगढ़ी किस भाषा की बोली है?
(a) पश्चिमी हिन्दी
(b) राजस्थानी
(c) बिहारी
(d) पूर्वी हिन्दी
Ans .: (d)
38. कौन-सा प्रत्यय हिन्दी भाषा में बहुवचन के रूप में जाना जाता है?
(a) ओं
(b) ए
(c) एँ
(d) औं
Show Answer/Hide
39. ‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ – यहाँ कुशाग्र कौन-सा विशेषण है?
(a) परिमाणबोधक
(b) सार्वनामिक
(c) संख्यावाचक
(d) गुणवाचक
Show Answer/Hide
40. इनमें से कौन भक्तिकालीन कवि नहीं हैं?
(a) बिहारी
(b) सूरदास
(c) कबीरदास
(d) तुलसीदास
Show Answer/Hide