UPSSSC Junior Assistant Exam 2016 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 (Answer Key)

भाग – III : सामान्य जानकारी

61. सांसद निधि की वर्तमान राशि कितनी है?
(a) पाँच करोड़ रुपये
(b) एक करोड़ रुपये
(c) दो करोड़ रुपये
(d) तीन करोड़ रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. ‘डॉटर ऑफ द ईस्ट’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक की लेखिका कौन हैं?
(a) बेनजीर भुट्टो
(b) अनिता देसाई
(c) अरुंधती राय
(d) मेधा पाटकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. भारत में सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज कहाँ खुला था?
(a) लखनऊ
(b) मद्रास (चेन्नई)
(c) वाराणसी
(d) कलकत्ता (कोलकाता)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. आत्महत्या की दर भारत में सर्वाधिक किस राज्य में है?
(a) सिक्किम
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. इनमें से किन्हें वर्ष 2015 का ‘बी.सी.सी.आई. क्रिकेटर’ के लिए मनोनीत किया गया है?
(a) एम एस. धोनी
(b) रोहित शर्मा
(c) रविचन्द्रन अश्विन
(d) विराट कोहली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. अधिवर्ष (लीप इयर) का जनक इनमें से किसे माना जाता है?
(a) नक्षत्रवेत्ता सोसीजेंस
(b) पोप ग्रेगोरी XIII
(c) जुलियस सीज़र
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. ‘ग्लैसियर एक्सप्रेस’ निम्नलिखित में से किस देश की प्रसिद्ध रेलगाड़ी है?
(a) अमरीका
(b) नॉर्वे
(c) भारत
(d) स्वीट्जरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. ‘बिनसर का जंगल’ भारत के किस प्रदेश/केन्द्रशासित क्षेत्र में अवस्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) लक्षद्वीप
(d) उत्तराखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. 25वें व्यास सम्मान से किसे सम्मानित किया गया था?
(a) श्रीमती मृणाल पाण्डे
(b) डॉ. अशोक वाजपेयी
(c) डॉ. सुनीता जैन
(d) डॉ. पुष्पेश पंत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्नलिखित में से मौर्य कला का सर्वोत्तम प्रतिमान कौन-सा है?
(a) स्तम्भ
(b) स्तूप
(c) चैत्य
(d) बारादरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. नेपाल के राष्ट्रगान के रचयिता कौन हैं?
(a) सुरेन्द्र मोहन
(b) शांता सिन्हा
(c) पी.के. राय
(d) जोहरा सहगल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. “राजनैतिक प्रजातंत्र का तात्पर्य उस जीवन विधा से है। जो जीवन में सैद्धांतिक रूप से उदारता, समानता और भ्रातृत्व को स्वीकारती है।” यह किसका कथन है?
(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन्
(d) डॉ. राममनोहर लोहिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. मानसिक विक्षिप्ति’ भारतीय दण्ड संहिता के किस धारा में सन्निहित है?
(a) धारा 88
(b) धारा 83
(c) धारा 84
(d) धारा 86

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. आर्थिक आसूचना परिषद् (ई. आइ. सी.) का अध्यक्ष कौन है?
(a) वित्त सचिव
(b) वित्त मंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) आर. बी. आई. के गर्वनर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. ‘घूमर’ लोकनृत्य है :
(a) बिहार का
(b) राजस्थान का
(c) मध्य प्रदेश का
(d) छत्तीसगढ़ का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. आंग्ल समाज में हत्या कब तक अपराध नहीं मानी जाती थी?
(a) 14वीं शताब्दी
(b) 10वीं शताब्दी
(c) 11वीं शताब्दी
(d) 12वीं शताब्दी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. “आदमी का लालच अपराध का प्रभावी कारण है।” यह किसका कथन है?
(a) महात्मा गांधी
(b) अरस्तू
(c) प्लेटो
(d) इमाइल दुर्थीम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. ताज महल को किसके प्रभाव का खतरा है?
(a) SO2
(b) HNO3
(c) I2
(d) Pb

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. निम्नलिखित में से कौन-सा अशोक के साम्राज्याधीन नहीं था?
(a) कश्मीर
(b) गुर्जर
(c) कर्नाटक
(d) कामरूप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अधिवेशन की सर्वप्रथम किस मुसलमान ने अध्यक्षता की?
(a) लिआकत अली खान
(b) सर सैय्यद अली खान
(c) मौलाना आजाद
(d) बदरुद्दीन तैयबजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!