उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 30 सितम्बर 2019 और 01 अक्टूबर 2019 को आयोजित UPSSSC चकबन्दी अधिकारी (Chakbandi Adhikari), आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector), जिला सूचना अधिकारी (District Information Officer), राजस्व निरीक्षक (Rajasva Nirikshak) की भर्ती परीक्षा 2019 प्रथम व द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
UPSSSC Chakbandi Adhikari, Supply Inspector, District Information Officer and Rajasva Nirikshak Exam paper 2019 with Answer Key.
Post :— चकबन्दी अधिकारी , आपूर्ति निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, राजस्व निरीक्षक
Exam Date :— 30 September, 2019 (Evening Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 150
Paper Set :— E-A
Read Also….
- UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019 (Morning Shift)
- UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Sep 2019 (Morning Shift)
- UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Sep 2019 (Evening Shift)
UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019
Evening Shift (Answer Key)
SECTION -1
|GENERAL APTITUDE TEST| 25 QUESTIONS
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प चित्र C का ठीक उसी प्रकार अनुसरण करेगा जिस प्रकार चित्र B, चित्र A का अनुसरण करता है?
Click to show/hide
Q2 रंगों की निम्नलिखित सूची में से विषम का चयन कीजिए।
नारंगी, बैंगनी, भूरा, लाल, हरा, नीला, पीला
(A) नारंगी
(B) भूरा
(C) हरा
(D) नीला
Click to show/hide
Q3. निम्नलिखित पदों को पढ़ें और निर्धारित करें कि इस समूह में कौन सा असंगत है।
औसत, परिसर, माध्य, प्रसरण, मानक विचलन, बहुलक. अपवर्तन
(A) माध्य
(B) प्रसरण
(C) बहुलक
(D) अपवर्तन
Click to show/hide
Q4. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और कथनों में दिए गए जानकारियों को प्रदर्शित करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
1. कुछ लड़के गायन कर सकते हैं।
2. कुछ लड़के नृत्य कर सकते हैं।
3. कुछ लड़के गायन एवं नृत्य कर सकते हैं।
Click to show/hide
Q5. एक घन के सारे सतहों को पीले रंग से रंग दिया गया। उसके बाद, उस घन को समान आकार वाले 64 छोटे घनों में काट दिया गया। इनमें से कितने छोटे घन ऐसे होंगे जिनके किसी भी सतह पर पीला रंग नहीं होगा?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Click to show/hide
Q6. सोनम और शीतल एक ही ऑफिस से निकल कर अपने-अपने घरों की ओर चलती हैं। सोनम उत्तर की ओर 12 km चलती है, फिर दाएँ मुड़ कर 5 km चलती है, और अपने घर पहुँच जाती है। शीतल 12 km तक दक्षिण की ओर जाती है, लेकिन बाईं ओर मुड़ जाती है और अपने घर तक पहुंचने के लिए 15 km की दूरी तय करती है। उनके घरों के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(A) 13 km
(B) 17 km
(C) 26 km
(D) 34 km
Click to show/hide
Q7. नीचे एक कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्धारित करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं।
कथन :
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की गुणवत्ता खराब हो गई है और अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाना पसंद करते हैं।
निष्कर्ष :
I) प्राधिकारियों को स्कूलों में शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।
II) सभी सरकारी स्कूलों का या तो निजीकरण कर दिया जाना चाहिए या पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Click to show/hide
Q8. उस विकल्प का चयन कीजिए जो निम्नलिखित कथन के लिए वैध धारणा है।
कथन :
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के कारण पिछली दीवाली में पटाखों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।
(A) दीवाली पर्व के दौरान पटाखे जलाना अशुभ माना जाता है।
(B) लोग केवल बत्तियों से दीवाली मनाना चाहते हैं न कि पटाखों से।
(C) बच्चे पटाखे जलाने के बजाय मूवी देखना व वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं।
(D) पटाखे जलाने से धुआँ बढ़ जाता है जिससे शहर में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हो जाती हैं।
Click to show/hide
Q9. एक कथन और उसके नीचे दो क्रियाविधियाँ दी गई हैं। कथन को पढ़े और चयन करें कि दिए गए कथन के संदर्भ में कौन सी क्रियाविधि/क्रियाविधियों का पालन करना चाहिए।
कथन :
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
क्रियाविधियाँ :
I. पुलिस विभाग को रात के समय अधिक संख्या में पुलिसवालों की तैनाती करके निगरानी बढ़ानी चाहिए।
II. निवासियों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे अजनबियों के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरते और सुरक्षा गार्ड तथा चौकीदार की तैनाती करें।
(A) केवल क्रियाविधि का पालन करना चाहिए
(B) केवल क्रियाविधि का पालन करना चाहिए
(C) दोनों क्रियाविधियाँ I और II का पालन करना चाहिए
(D) न तो क्रियाविधि I और न ही क्रियाविधि II का पालन करना चाहिए
Click to show/hide
Q10. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से ठीक उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
फर्नीचर : प्लाईवुड : फ्लोरिंग : ?
(A) वॉल्स
(B) टाइल्स
(C) मैट्रेस्स
(D) स्लिपर्स
Click to show/hide
Q11. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से ठीक उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
क्रिकेट : अंपायर : : फुटबॉल : ?
(A) कमांडर
(B) मुखबिर (Whistle Blower)
(C) रेफरी
(D) आर्बिटर
Click to show/hide
Q12. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘WAITER’ को ‘XQCCLQ’ लिखा जाता है और ‘ARTIST’ को ‘BSTQWF’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘BEGGAR’ को क्या लिखा जाएगा?
(A) COEXJD
(B) CQGYJD
(C) CSGCJJ
(D) CQFZHF
Click to show/hide
Q13. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘SUMMER’ को ‘S2IMI3E18’ लिखा जाता है और ‘WINTER’ को ‘W9N20E18’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘AUTUMN’ को क्या लिखा जाएगा?
(A) A21T2INI3
(B) A20U2IMI4
(C) A21T21M14
(D) A21U20N13
Click to show/hide
Q14 मदन ने दीवार पर लगे एक चित्र की ओर इशारा करके कहा, “वह महिला मेरे पुत्र की माँ के ससुर के दामाद की पुत्री की माँ थी।” मदन का उस चित्र वाली महिला से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) बेटा
(C) भाई
(D) ससुर
Click to show/hide
Q15. चार कथन और उससे संबंधित चार निष्कर्ष दिए गए हैं। चिहिनत करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का निश्चित रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों।
कथन :
1. सभी लड़के खेल सकते हैं
2. कुछ लड़कियाँ गायन कर सकती हैं
3. सभी लड़कियाँ भोजन पका सकती हैं
4. कोई भी लड़का सिलाई नहीं कर सकता हैं
निष्कर्ष :
I) कोई लड़की खेल नहीं सकती है
II) सभी लड़कियाँ सिलाई कर सकती हैं
III) कुछ बावर्ची लड़कियाँ हैं
IV) जो लड़के खेलते हैं, वे सिलाई नहीं कर सकते हैं
(A) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष III और IV अनुसरण करते है।
(C) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते है।
(D) केवल निष्कर्ष I और IV अनुसरण करते है।
Click to show/hide
Q16. निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़ें और ज्ञात करें कि प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी।
7, 13, 21, 31, 43, 57, 73, ?
(A) 89
(B) 91
(C) 93
(D) 97
Click to show/hide
Q17. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए विकल्पों में दिए गए सूचना के किस अंश की अतिरिक्त रूप से आवश्यकता होगी?
प्रश्न :
राजन, रमेश से छोटा है और रमेश, जॉर्ज से लंबा है। उनमें से सबसे छोटा कौन है?
(A) रमेश सबसे लंबा है।
(B) जॉर्ज, रमेश से छोटा है।
(C) जॉर्ज, राजन से लंबा है ।
(D) रमेश, राजन से लंबा है।
Click to show/hide
Q18. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए विकल्पों में दिए गए सूचना के किस अंश की अतिरिक्त रूप से आवश्यकता होगी?
प्रश्न :
तीन मित्रों A, B और C की आयु 5 : 4 : 3 के अनुपात में हैं। सर्वाधिक आयु वाले व्यक्ति की आयु कितनी है।
(A) B और C दोनों से A बड़ा है
(B) A की आयु 5 का पूर्ण गुणज है
(C) जब C का जन्म हुआ था, तब B की आयु 5 वर्ष थी
(D) A और B की आयु में जितना अंतर है, B और C की आयु में भी उतना ही अंतर है
Click to show/hide
Q19. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए विकल्पों में दिए गए सूचना के किस अंश की अतिरिक्त रूप से आवश्यकता होगी?
प्रश्न :
एक कक्षा में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और सबने एक अद्वितीय रैंक प्राप्त की। सुषमा को 7वीं रैंक मिली और उसके आगे 4 लड़के तथा उसके पीछे 9 लड़कियाँ हैं। कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(A) सुषमा से आगे 2 लड़कियाँ हैं
(B) लड़कियों की संख्या का लड़कों की संख्या से अनुपात 2 : 3 है
(C) लड़कों की संख्या कक्षा में लड़कियों की संख्या से अधिक है
(D) कक्षा में अव्वल रैंक एक लड़की का आया है
Click to show/hide
Q20 निम्नलिखित में से असंगत का चयन कीजिए।
(A) USB
(B) PCU
(C) DAD
(D) RTO
Click to show/hide
SIR ITS VERY NICE OF YOU THANK YOU SO MUCH
Sir upload the junior assistant exam previous years paper upload.