उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अप्रैल 2016 को आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 2016 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam Paper 2016 with Answer Key Available Here.
Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 24 April, 2016 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 80
UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2016
भाग – I : हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता
1. हिन्दी भाषा की कितनी विख्यात बोलियाँ हैं?
(a) चार
(b) दस
(c) आठ
(d) पाँच
Click To Show Answer/Hide
2. हिन्दी भाषा का प्रथम प्रामाणिक ग्रंथ कौन-सा है?
(a) सतसई
(b) रामलला नहछू
(c) पृथ्वीराज रासो
(d) आल्हा उदल
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्दी साहित्य का काल विभाजन नहीं है?
(a) आधुनिक काल
(b) भक्ति काल
(c) रीति काल
(d) संयुक्त काल
Click To Show Answer/Hide
4. क्रियापरक व्याकरणिक कोटि चिन्हित कीजिए।
(a) कारक
(b) लिंग
(c) वचन
(d) पक्ष
Click To Show Answer/Hide
5. ‘चूड़ी अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
(a) योजक क्रिया
(b) अधिकारद्योतक क्रिया
(c) औचित्यबाधक क्रिया
(d) अप्रत्यक्ष क्रिया
Click To Show Answer/Hide
6. मूल अकर्मक धातुओं के साथ प्रत्यय जोड़कर बनाई गई क्रिया-धातुएँ क्या कहलाती हैं?
(a) संयुक्त धातु
(b) द्विकर्मक धातु
(c) साधित सकर्मक धातु
(d) समस्त धातु
Click To Show Answer/Hide
7. “सारंग लै सारंग चल कई सारंग की ओट
सारंग झीनो पाइकें सारंग कई गई चोट।”
उक्त पद्य में कौन-सा अलंकार विद्यमान है?
(a) उत्प्रेक्षा अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) रूपक अलंकार
Click To Show Answer/Hide
8. जुगुप्सा का स्थाई भाव किस रस से सम्बन्धित है?
(a) करुण रस
(b) रौद्र रस
(c) बीभत्स रस
(d) अद्भुत रस
9. निम्नलिखित में से कौन-सा छंद-प्रकार नहीं है?
(a) दृष्टांत
(b) चौपाई
(c) दोहा
(d) सोरठा
Click To Show Answer/Hide
10. दीर्घ सन्धि, गुण सन्धि, वृद्धि सन्धि, यण् सन्धि व अयादि सन्धि-सन्धि के किस मूल भेद के अन्तर्गत सन्निहित हैं?
(a) व्यंजन सन्धि
(b) स्वर सन्धि
(c) विसर्ग सन्धि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 11 और 12) : उपयुक्त समास चिह्नित कीजिए।
11. पथभ्रष्ट
(a) अव्ययीभाव
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय
Click To Show Answer/Hide
12. अष्टाध्यायी
(a) बहुव्रीहि
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष
Click To Show Answer/Hide
13. सुमित्रानन्दन पंत को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?
(a) स्वर्णधूलि
(b) लोकायतन
(c) युगवाणी
(d) चिदम्बरा
Click To Show Answer/Hide
14. ब्रजभाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ?
(a) शौरसेनी
(b) पैशाची
(c) मागधी
(d) अर्द्ध-मागधी
Click To Show Answer/Hide
निर्देश : (प्रश्न संख्या 15 से 19) : निम्नलिखित अवतरण पर आधारित पाँच प्रश्न दिए गए हैं। अवतरण को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा निर्देशानुसार चिह्न लगाइए।
राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए चरित्र निर्माण परम आवश्यक है। जिस प्रकार वर्तमान में भौतिक निर्माण का कार्य अनेक योजनाओं के माध्यम से तीव्र गति के साथ सम्पन्न हो रहा है, वैसे ही वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता यह है कि देशवासियों के चरित्र निर्माण के लिए भी प्रयत्न किया जाए। उत्तम चरित्रवान व्यक्ति ही राष्ट्र की सर्वोच्च संपदा है। जनतंत्र के लिए तो यह एक महान कल्याणकारी योजना है। जन-समाज में राष्ट्र, संस्कृति, समाज एवं परिवार के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है इसका पूर्ण रूप से बोध कराना एवं राष्ट्र में | व्याप्त समग्र भ्रष्टाचार के प्रति निषेधात्मक वातावरण का निर्माण करना | ही चरित्र निर्माण का प्रथम सोपान है।
पाश्चात्य शिक्षा और संस्कृति के प्रभाव से आज हमारे मस्तिष्क में भारतीयता के प्रति हीन भावना’ उत्पन्न हो गई है। चरित्र निर्माण, जो कि बाल्यावस्था से ही ऋषिकुल, गुरुकुल, आचार्यकुल की शिक्षा के द्वारा प्राचीन समय से किया जाता था, आज की लॉर्ड मेकाले की शिक्षा पद्धति से संचालित स्कूलों एवं कॉलेजों के लिए एक हास्यास्पद विषय बन गया है। आज यदि कोई पुरातन संस्कारी विद्यार्थी संध्यावंदन या शिखा-सूत्र रख कर भारतीय संस्कृतिमय जीवन बिताता है, तो अन्य छात्र उसे ‘बुद्ध’ या अप्रगतिशील कहकर उसका मजाक उड़ाते हैं। आज हम अपने भारतीय आदर्शों का परित्याग करके पश्चिम के अंधानुकरण को ही प्रगति मान बैठे हैं। इसका घातक परिणाम चारित्र्य-दोष के रूप में आज देश में सर्वत्र दृष्टिगोचर हो रहा है।
15. चरित्र निर्माण की परम आवश्यकता है
(a) समाजोपयोगी कार्यों के लिए
(b) राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए
(c) राष्ट्र की योजनाओं के संचालन के लिए
(d) मानवमात्र के कल्याण के लिए
Click To Show Answer/Hide
16. जनतंत्र के लिए लाभकारी हो सकते हैं
(a) निष्ठावान श्रमिक
(b) धनवान व्यक्ति
(C) उत्तम चरित्रवान व्यक्ति
(d) शक्तिशाली सिपाही
Click To Show Answer/Hide
17. उन्नत राष्ट्र के लिए विकास का प्रथम सोपान है?
(a) भ्रष्टाचार के प्रति निषेधात्मक वातावरण
(b) जनता में सांप्रदायिक सद्भाव
(c) राजनीति के कुशल दांव-पेंच
(d) चरित्र निर्माण के लिए शैक्षिक वातावरण
Click To Show Answer/Hide
18. अप्रगतिशील रूप में मजाक उड़ाया जाता है, जो
(a) पाश्चात्य संस्कृति को हृदय से अपनाता है
(b) सत्संग में अधिक समय नहीं बिताता
(c) धार्मिक वातावरण में जीवन बिताता है
(d) भारतीय संस्कृतिमय जवन बिताता है
Click To Show Answer/Hide
19. भारतीयता के प्रति हीन भावना का कारण है
(a) पुरातन संस्कारी संस्कृतिमय जीवन
(b) लॉर्ड मेकाले की शिक्षा पद्धति
(c) प्राचीन गुरुकुल की शिक्षा पद्धति
(d) वर्तमान वैज्ञानिक शिक्षा पद्धति
Click To Show Answer/Hide