UPSSSC PET Exam Paper 24 August 2021 2nd Shift (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET – Preliminary Eligibility Test) का आयोजन दिनांक 24 अगस्त, 2021 को दो पालियों में सम्पन्न कराई गई। यहाँ पर UPSSSC PET 2021 के द्वितीय पाली का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध कराया गया हैं।

UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) conducted the Preliminary Eligibility Test (PET) for the recruitment process of government jobs in Uttar Pradesh. This exam was conducted on 24th August, 2021 in two shifts. Here UPSSSC PET 2021 2nd shift question paper along with answer key has been provided.

Exam Date :— 24 August, 2021 (Evening Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 100
Test Book Series :— A

Read Also..

UPSSSC PET Exam Paper 24 Aug 2021 1st Shift (Answer Key) Click Here 

UPSSSC PET 2nd Shift Exam Paper 24 Aug 2021
(Answer Key)

 

1. निम्नलिखित किस क्रम में भारत आए ?
I. टामस रो
II. फाह्यान
III. ह्वेनसांग
(A) I, II, III
(B) II, I, III
(C) II, III, I
(D) III, I, II

2. सिराज़-उद्-दौला किस युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुआ था ?
(A) बक्सर
(B) प्लासी
(C) वाण्डिवाश
(D) इनमें से कोई नहीं

3. इनमें से कौन ‘हड़प नीति’ का कट्टर समर्थक था ?
(A) लॉर्ड वेलेज़ली
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स

4. भारतीय इतिहास में धनवन्तरी कौन थे ?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य के प्रसिद्ध सेनापति
(B) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की सभा को सुशोभित करने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक
(C) हर्ष के समय के एक प्रसिद्ध नाटककार
(D) इनमें से कोई नहीं

Read Also ...  UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 (Morning Shift) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. मौर्यकालीन भारत के विवरण वाली “इंडिका” के लेखक थे –
(A) मेगस्थनीज
(B) फाह्यान
(C) ह्वेनसांग
(D) इनमें से कोई नहीं

6. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत में प्रथम बार आया ?
(A) 1925
(B) 1926
(C) 1919
(D) 1928

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किस अधिवेशन में ऐतिहासिक “पूर्ण स्वराज्य” (पूर्ण स्वतंत्रता) का प्रस्ताव पारित किया गया ?
(A) बम्बई
(B) लाहौर
(C) कराची
(D) लखनऊ

8. निम्न का मिलान करें:
a. इंडियन नेशनल आर्मी   1. लाला हरदयाल
b. गदर पार्टी                    2. सुभाषचन्द्र बोस
c. मित्र मेला                      3. वी.डी. सावरकर
d. होम रूल लीग              4. एनी बेसेन्ट
.   a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 3 4 1 2
(D) 4 2 1 3

9. निम्न में से किसने महात्मा गांधी के खिलाफत आन्दोलन से जुड़ने का विरोध किया ?
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) फ़जलुल हक
(C) मोहम्मद अली जिन्ना
(D) अबुल कलाम आजाद

10. इनमें से कौन सा क्रांतिकारी संगठन काकोरी षड्यंत्र केस में शामिल था ?
(A) गदर पार्टी
(B) अनुशीलन समिति
(C) अभिनव भारत ग्रुप
(D) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

11. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) गंगा
(D) कावेरी

Read Also ...  UPSSSC Forest Guard Exam Paper 21 Aug 2022 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. माउण्ट एवरेस्ट पर प्रथम बार चढ़ाई किस वर्ष की गई ?
(A) 1951
(B) 1953
(C) 1955
(D) 1958

13. भरतपुर में स्थित पक्षी अभयारण्य /राष्ट्रीय उद्यान का नाम है
(A) भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य
(B) दर्रा अभयारण्य
(C) केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान
(D) घाटप्रभा अभयारण्य

14. भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क का स्रोत है
(A) दल्ली-राजहरा
(B) कोरबा
(C) उमरिया
(D) राजनांदगाँव

15. दिए गए दरों और उनके स्थानों का कौन सा जोड़ सही नहीं है ?
1. जोजिला और बुरजिल – जम्मू और कश्मीर
2. बारा लापचा ला और – उत्तर प्रदेश शिपकी ला
3. थाग़ा ला, नीति पास – हिमाचल प्रदेश और लिपु लेख
4. नाथु ला और जेलेप ला – सिक्किम
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 1, 2 और 3

16. किसके बढ़ने के फलस्वरूप निजी निवेश में वृद्धि की अधिक संभावना होगी ?
(A) ब्याज दर
(B) शेयरों की कीमत
(C) नई पूँजी पर अनुमानित प्राप्ति
(D) व्यक्तिगत कर

17. भारत की राष्ट्रीय आय का आकलन करने वाली संस्था है
(A) आर.बी.आई.
(B) नीति आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

18. सेवा क्षेत्र का दूसरा नाम क्या है ?
(A) तृतीयक
(B) प्राथमिक
(C) द्वितीयक
(D) कृषि

19. भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कौन जाना जाता है ?
(A) बलवंतराय मेहता
(B) डॉ. वर्गीस कुरियन
(C) एम.एस. स्वामीनाथन
(D) नॉर्मन एडबर्ग

Read Also ...  UPSSSC PET Exam Paper 24 August 2021 1st Shift (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. भारत में आर्थिक सुधार 1991 के दौरान प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) पी.वी. नरसिम्हा राव
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!