121. “1942 के भारत छोडो आन्दोलन” के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) इसका नेतृत्व महात्मा गांधी द्वारा किया गया
(b) कांग्रेस को एक असंवैधानिक संस्था घोषिता किया गया
(c) यह एक अहिंसक आन्दोलन था
(d) यह एक स्वतः स्फूर्त आन्दोलन था
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित अधिनियमों में से किसके द्वारा भारत परिषद (इण्डिया कौंसिल) को समाप्त किया गया ?
(a) मार्ले मिन्टो सुधार 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम 1947
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए ।
I. क्रिप्स प्रस्ताव
II. अगस्त प्रस्ताव
III. वैवेल योजना
IV. सी. आर. फार्मुला
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए ।
कूट:
(a) II, I, III, IV
(b) II, I, IV, III
(c) I, II, IV, III
(d) I, II, III, IV
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. संगठन – व्यक्ति
(a) यंग बंगाल आंदोलन – हेनी विवियन डेरोजियो
(b) बहिष्कृत हितकारिणी सभा – ज्योतिबा फुले
(c) थियोसोफिकल सोसाइटी – कर्नल आल्काट
(d) यूनाइटेड इंडियन पेट्रियोटिक एसोसियेशन – सैयद अहमद खान
Show Answer/Hide
125. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. फसल – खरपतवार
(a) गेहूँ – फलेरिस माइनर
(b) धान – बथुआ
(c) मटर – प्याजी
(d) बरसीम – कासनी
Show Answer/Hide
126. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I (फसल) |
सूची -II (मौसम) |
A. सूरजमुखी | 1. खरीफ (वर्षा) |
B. खरबूजा | 2. जायद (गर्मी) |
C. कपास | 3. रबी (सर्दी) |
D. अलसी | 4. सभी मौसम |
कूट :
. A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 2 1 3
(c) 3 4 2 1
(d) 2 3 4 1
Show Answer/Hide
127. फॉयूँन इण्डिया की 500 कम्पनियों की सूची के अनुसार वर्ष 2019 में सबसे बडी निगम/कम्पनी थी
(a) इण्डियन आयल कॉरपोरेशन लि.
(b) ओ.एन.जी.सी.
(c) रिलायंस इन्डस्ट्रीज लि.
(d) एस.बी.आई.
Show Answer/Hide
128. अमेरिका आधारित थिंक टैंक जनसंख्या समीक्षा रिपोर्ट 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. भारत की जी.डी.पी. 2019 में ₹ 209 लाख करोड थी।
2. भारत दुनिया की पाँचवी सबसे बडी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।
3. भारत ने ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है ।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सही
Show Answer/Hide
129. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है :
अभिकथन (A) : लखनऊ डिफेन्स एक्सपो 2020 एशिया का रक्षा उत्पाद का सबसे बडा एक्सपो था ।
कारण (R) : एक्सपो का आयोजन भारत को उभरते हुए रक्षा उत्पादन केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना था ।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित केन्द्रीय बजट 2020-21 के अनुमानित आय के स्रोत है । सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I (स्रोत) |
सूची-II (प्रतिशत आय) |
A. निगम कर | 1. 17 प्रतिशत |
B. आय कर | 2. 18 प्रतिशत |
C. सीमा शुल्क | 3. 7 प्रतिशत |
D. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क | 4. 4 प्रतिशत |
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 1 4 3
Show Answer/Hide
131. जनेटिक उद्योग में सम्मिलित है
(a) कृषि
(b) मछली पकड़ना
(c) शिकार करना
(d) खनन
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित भारत की नदियों में कौन कर्क रेखा को दोनो पार करती है ?
(a) माही
(b) चम्बल
(c) नर्मदा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
133. निम्नलिखित जनगणना वर्षों में किसे भारत के जनांकिकीय इतिहास में “महान विभाजक’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) 1901
(b) 1921
(c) 1931
(d) 1941
Show Answer/Hide
134. “तुलबुल” परियोजना किस नदी पर है ?
(a) सतलज
(b) झेलम
(c) रावी
(d) ब्यास
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
1. रिहन्द बाँध सोन नदी की एक सहायक नदी पर है।
2. हीराकुंड बाँध महानदी पर है ।
3. तुंगभद्रा परियोजना आन्ध्रप्रदेश एवं कर्नाटक का संयुक्त उपक्रम है।
4. मैथान बाँध दामोदर नदी की एक सहायक नदी बराकर पर है।
कूट:
(a) 1, 2 और 3 सही है
(b) 1, 2 और 4 सही है
(c) 1,3 और 4 सही है।
(d) 1, 2, 3 और 4 सही है
Show Answer/Hide
136. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.) की स्थापना हुई थी
(a) 2007 में
(b) 2008 में
(c) 2009 में
(d) 2010 में
Show Answer/Hide
137. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
. देश – लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र
(a) कजाखस्तान – कारागण्डा
(b) यूक्रेन – क्रिवाय राग
(c) जर्मनी – नारमण्डी
(d) फ्रान्स – पिरिनीज
Show Answer/Hide
138. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है ?
(a) लारेन औद्योगिक प्रदेश – इटली
(b) रूर औद्योगिक प्रदेश – जर्मनी
(c) ब्रिस्टल औद्योगिक प्रदेश – फ्रांस
(d) सैक्सोनी औद्योगिक प्रदेश – युनाइटेड किंगडम
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित देशों में कौन अफ्रिका के पश्चिमी तट पर नहीं थित है ?
(a) गैबन
(b) बोत्सवाना
(c) लाइबेरिया
(d) अंगोला
Show Answer/Hide
140. वन अनुसंधान संस्थान स्थित है
(a) देहरादून में
(b) भोपाल में
(c) नई दिल्ली में
(d) नागपुर में
Show Answer/Hide
Click Here To Read UPPSC RO/ARO Preliminary Exam Paper – II (Hindi) 20 Sep 2020 (Answer Key)
Read Also : |
---|
Pepper achha hai
Next exam ki teyari jaari ho gyi h