61. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है ।
अभिकथन (A) : ऑपरेशन ट्विस्ट के अन्तर्गत आर.बी.आई.एक ही समय में अल्पकालीन प्रतिभूतियों को बेचकर दीर्घकालीन प्रतिभूतियों को खरीदता है ।
कारण (R) : इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य दीर्घकालीन निवेश को बढ़ाना है। नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :
(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से व्यवसाय का सामाजिक उद्देश्य है ?
(a) नवाचार
(b) रोजगार सृजन
(c) व्यावसायिक समन्वय
(d) जोखिम प्रबन्धन
Show Answer/Hide
63. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में किसमें नगरीकरण का स्तर सबसे निम्न है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) मिज़ोरम
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित राज्य/केन्द्र शासित राज्यों में “जरवा जनजाति” का निवास स्थान है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) लक्षद्वीप
(c) छत्तीसगढ़
(d) अंडमान और निकोबार
Show Answer/Hide
65. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची -I (खनन क्षेत्र) |
सूची – II (खनिज) |
A. गुरू महिसानी | 1. जस्ता |
B. तलचीर | 2. युरेनियम |
C. जादुगुडा | 3. लौह-अयस्क |
D. जावर | 4. कोयला |
कूट :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 3 1
(c) 3 4 2 1
(d) 3 2 1 4
Show Answer/Hide
66. भारत में मानसून की उत्पत्ति निम्नलिखित पवनों में किसके द्वारा होती है ?
(a) दक्षिण-पश्चिम पवन द्वारा
(b) दक्षिण-पूर्व पवन द्वारा
(c) उत्तर-पूर्व पवन द्वारा
(d) उत्तर-पश्चिम पवन द्वारा
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से किस राज्य से कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(a) त्रिपुरा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मणिपुर
(d) मिज़ोरम
Show Answer/Hide
कर्क रेखा भारत के किन राज्यों से होकर गुजरती है
मिजोरम, त्रिपुरा, पाश्चिम बंगाल, राजस्थान , गुजरात , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखण्ड
68. सूची – I को सूची -II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
. सूची – I सूची – II
. (देश) (राजधानी)
A. म्यांमार 1. हनोई
B. कम्बोडिया 2. वियेनटियेन
C. वियतनाम 3. नाम पेन्ह
D. लाओस 4. यंगून
कूट :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 2 1
Show Answer/Hide
69. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची -I (नदी) |
सूची – II (शहर) |
A. शत-अल-अरब | 1. वियन्ना |
B. पराग्वे | 2. बसरा |
C. नाइजर | 3. एशंसियन |
D. डेन्यूब | 4. निआमी |
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 4 1
Show Answer/Hide
70. जुलाई 2020 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रेरक दौर सम्मान निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) शहर में अपराध की स्थिति
(b) शहर में बिजली आपूर्ति
(c) अपशिष्ट प्रबंधन और शहर की स्वच्छता स्थिति
(d) शहर में वनस्पति का आवरण
Show Answer/Hide
71. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित किस राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या शून्य है ?
(a) केरल
(b) नागालैंड
(c) सिक्किम
(d) असम
Show Answer/Hide
72. भारत सरकार द्वारा जून-जुलाई 2020 में मनाया गया ‘संकल्प पर्व’ संबंधित है
(a) वृक्षारोपण से
(b) कोविड लॉकडाउन से
(c) सेना के प्रति समर्पण से
(d) आनलाइन शिक्षा से
Show Answer/Hide
73. “नीली क्रान्ति” निम्न में से सम्बन्धित है
(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) तिलहन उत्पादन से
(c) मछली उत्पादन से
(d) दुग्ध उत्पादन से
Show Answer/Hide
74. “चित्रकोट” जल प्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर है ?
(a) यमुना नदी पर
(b) मंदाकिनी नदी पर
(c) इन्द्रावती नदी पर
(d) नर्मदा नदी पर
Show Answer/Hide
जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से 39 किमी दूर इन्द्रावती नदी पर
75. कुमायूँ हिमालय निम्नलिखित में किन नदियों के बीच स्थित है ?
(a) सिन्धु और सतलज
(b) काली और तिस्ता
(c) सतलज और काली
(d) तिस्ता और ब्रह्मपुत्र
Show Answer/Hide
76. राष्ट्रीय वनीकरण एवं पारिस्थितिक विकास बोर्ड (NAEB) की स्थापन भारत सरकार द्वारा की गई थी ।
(a) 1987 में
(b) 1992 में
(c) 1995 में
(d) 1998 में
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से कौन एक 29 जून 2020 को मनाये गये सांख्यिकी दिवस का विषय (थीम) था ?
(a) व्यापार में सांख्यिकी
(b) कोविड – 19
(c) शासन में सांख्यिकी
(d) सतत विकास लक्ष्य
Show Answer/Hide
78. किस बालीवुड अभिनेत्री ने वर्ष 2020 में “पद्मश्री” पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) तापसी पन्नू
(b) श्रद्धा कपूर
(c) कंगना रनौत
(d) भूमि पेडनेकर
Show Answer/Hide
79. जनवरी 2020 में कितने ‘पद्म विभूषण’ पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किये गये थे ?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Show Answer/Hide
जॉज फर्नांडीस, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और स्वामी विश्वेशतीर्थ
80. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा किसे “कोचेज लाईफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड 2019″ से सम्मानित किया गया ?
(a) रवि शास्त्री
(b) पुल्लेला गोपीचन्द
(c) प्रकाश पडुकोण
(d) सुनिल गावस्कर
Show Answer/Hide
Pepper achha hai
Next exam ki teyari jaari ho gyi h