UPPSC RO/ARO Pre Exam - Paper-I 20 Sep 2020 (Answer Key) | TheExamPillar
UPPSC RO/ARO Pre 2020 Answer Key

UPPSC RO/ARO Preliminary Exam Paper -1 20 Sep 2020 (Official Answer Key)

41. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है ?
(a) ग्रेफाइट
(b) वुर्टज़ाइट बोरॉन नाइट्राइड
(c) लोहा
(d) हीरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. महासागर में डुबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(a) आडियो मीटर
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) सेक्सटैंट
(d) सोनार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. “रामसार सम्मेलन” सम्बंधित है
(a) जलवायु परिवर्तन से
(b) कीटनाशक प्रदूषण से
(c) ओज़ोन परत क्षरण से
(d) आर्द्रभूमि संरक्षण से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. /सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
.   सूची-I          सूची-II
A. विटामिन-के   1. गेहूँ भ्रूण तेल
B. विटामिन-डी  2. नींबू
C. विटामिन-ई   3. कॉड-यकृत तेल
D. विटामिन-र्सी 4. अल्फा-अल्फा
कूट :
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 4 2
(c) 2 3 4 1
(d) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. “लाठी क्लब” की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी ?
(a) भगत सिंह
(b) लाला लजपत राय
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) बिपिन चन्द्र पाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. “ईश्वर के बारे में सोचने के लिए मेरे पास वक्त नहीं है क्योंकि अभी इस धरती पर ही बहुत काम किया जाना है” उपरोक्त कथन किसका है ?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(c) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए ।
1. क्लाइव का पुन: भारत आगमन
2. इलाहाबाद की संधि
3. बक्सर का युद्ध
4. वारेन हेस्टिंग्ज का भारत का गवर्नर बनना ।
उपर्युक्त घटनाओं के घटित होने के कालक्रमानुसार को निम्नलिखित कूट में से सही क्रम का चयन कीजिए।
कूट :
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 1, 4, 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची – I  सूची – II
A. इलाहाबाद की संधि  1. 1754
B. एक्सला चैपल की संधि  2. 1746
C. ला बुर्दनासे द्वारा मद्रास पर अधिकार  3. 1748
D. डुप्ले की पदच्युति  4. 1765

कूट :
.   A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 4 3 2 1
(c) 3 1 2 4
(d) 1 4 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. “रज्मनामा” किस हिन्दु ग्रन्थ का फारसी अनुवाद है ?
(a) रामायण
(c) महाभारत
(b) महाभाष्य
(d) अष्टाध्यायी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. निम्नलिखित युद्धों पर विचार कीजिए तथा उन्हें उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए ।
I. कनौज का युद्ध
II. चंदेरी का युद्ध
III. तालीकोटा का युद्ध
IV. चौसा का युद्ध
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) I, II, IV, III
(b) II, IV, I, III
(c) IV, II, I, III
(d) I, IV, II, III

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. निम्नलिखित घटनाओं को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
1. गांधी -इरविन समझौता
2. पूना पैक्ट
3. पूर्ण राष्ट्रीय स्वतन्त्रता की घोषण
4. सविनय अवज्ञा आन्दोलन
कूट :
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 4, 3, 1, 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची -I  सूची -II
A. इण्डियन एसोसियेशन  1. आनंद चारलू
B. पूना सार्वजनिक सभा  2. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
C. बम्बई प्रेसीडेसी एसोसियेशन  3. महादेव गोविन्द रानाडे
D. मद्रास महाजन सभा  4. फिरोजशाह मेहता

कूट :
.  A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 4 3 1
(c) 3 2 4 1
(d) 3 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. “इम्पिरियल गजेटियर” के संकलनकर्ता कौन थे ?
(a) कोलिन क्लर्क
(b) विलियम विल्सन हन्टर
(c) चार्ल्स इलियट
(d) विलियम डिग्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. सर्वोच्च न्यायालय के लय की स्थापना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. कलकत्ता में सर्वोच्च कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट के द्वारा की गयी थी।
2. लेमिस्टर इस न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे ।
दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. प्रमाणित बीज के थैलों पर प्रयोग किये जाने वाले टैग का रंग है
(a) नीला
(c) सफेद
(b) बैंगनी
(d) सुनहरा पीला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) सहकारिता आन्दोलन – एम. के. गाँधी
(b) इटावा पायलट प्रोजेक्ट – अल्बर्ट मायर
(c) अधिक अन्न उपजाओ अभियान – जे. एल. नेहरू
(d) सेवाग्राम प्रोजेक्ट विनोबा भावे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. निम्नलिखित में से कौन उत्तरप्रदेश के सर्वाधिक फसल क्षेत्र के अन्तर्गत सही सुमेलित नहीं है ?
.   फसल – जनपद
(a) सरसो – आगरा
(b) आलू – फर्रुखाबाद
(c) मक्का – वाराणसी
(d) तिल -हमीरपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. देश की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रीक बस सेवा फरवरी 2020 में पब्लिक-प्राइवेट साझेदारी मॉडल के अन्तर्गत शुरू करने वाला राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. डिपॉजिट इंश्योरेंस एण्ड क्रेडिट गारन्टी इंश्योरेंस निगम के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. भारतीय रिजर्व बैंक की एक सहायक है ।
2. रु. 5 लाख की जमा इसके द्वारा बीमित है।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची -I
(बैंक)  
सूची – II
(प्रकार)
A. इंडियन बैंक  1. विदेशी
B. आई.सी.आई.सी.आई. बैंक  2. सहकारी
C. सिटी बैंक  3. निजी
D. सारस्वत बैंक  4. सार्वजनिक

कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 14
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!