101. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
. मौलिक अधिकार – अनुच्छेद
(a) अस्पृश्यता का अंत – अनु. 17
(b) गिरफ़्तारी एवं निरोध विरुद्ध संरक्षण – अनु. 23
(c) धर्म की स्वतन्त्रता – अनु. 25
(d) अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण – अनु. 29
Show Answer/Hide
यदि किसी व्यक्ति को निवारक निरोध के तहत गिरफ्तार किया गया है तो उसे अनुच्छेद 22(1) और 22(2) के तहत प्राप्त ‘गिरफ्तारी और हिरासत के खिलाफ संरक्षण’ का अधिकार प्राप्त नहीं होगा।
102. डब्लू.टी.ओ. के अन्तर्गत सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) एवं बाजार मूल्य के अन्तर जब सीधे किसानों को भुगतान किया जाता है, उसे कहा जाता है
(a) नीला बॉक्स सहायिका
(b) हरा बॉक्स सहायिका
(c) पीला बॉक्स सहायिका
(d) गुलाबी बॉक्स सहायिका
Show Answer/Hide
103. हाल ही में घोषित केन्द्रीय बजट 2020-21 में निम्नलिखित किस योजना में बजट आवंटन 2019-20 की तुलना में कम हुआ है ?
(a) मनरेगा
(b) आयुष्मान
(c) मध्यान्ह भोजन योजना
(d) राष्ट्रीय गंगा सफाई योजना
Show Answer/Hide
104. निम्नलिखित उपायों पर विचार करें, जिन्हें आर. बी. आई. अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग में लाता है।
1. बैंक दर में वृद्धि
2. नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि
3. सांविधानिक तरलता अनुपात में वृद्धि
4. सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) केवल 1, 3 और 4
Show Answer/Hide
105. भारतीय राष्ट्रीय कैलेन्डर का प्रथम महिना कौन-सा है ?
(a) फाल्गुण
(b) माघ
(c) पौष
(d) चैत्र
Show Answer/Hide
106. “नवरात्रि” को सरस्वती पूजा के रूप निम्न राज्य में मनाया जाता है
(a) केरल में
(b) कर्नाटक में
(c) तमिलनाडु में
(d) तेलंगाना में
Show Answer/Hide
107. भारतीय संस्कृति पोर्टल के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से | कौन-सा/से कथन सही है ?
I. इसे आई. आई. टी. रूडकी की टीम के द्वारा विकसित किया गया है।
II. यह सरकार का पहला अधिकृत पोर्टल है, जहाँ संस्कृति मंत्रालय के विभिन्न संगठनों के ज्ञान एवं सांस्कृतिक संसाधनों को सार्वजनिक डोमेन में एक प्लेटफार्म में उपलब्ध कराया गया है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) दोनों I तथा II
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
108. वायुमंडल की लम्बवत संरचना में सबसे निचली सतह कौन-सी होती है ?
(a) स्ट्रेटोस्फियर
(b) मीजोस्फियर
(c) ट्रोपोस्फियर
(d) थर्मोस्फियर
Show Answer/Hide
109. निम्नलिखित अम्लों में से किस अम्ल का उपयोग कार-बैटरियों में किया जाता है ?
(a) एसीटिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
Show Answer/Hide
110. आलू के चिप्स प्लास्टिक के थैलों में संकुलित किये जाते हैं
(a) नाइट्रोजन वातावरण में
(b) हाइड्रोजन वातावरण में
(c) ऑक्सीजन वातावरण में
(d) आयोडीन वातावरण में
Show Answer/Hide
111. ठोस अशुद्धियों के शुद्धीकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उपयोगी नहीं है ?
(a) आसवन
(b) उर्ध्वपातन
(c) क्रिस्टलीकरण
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
112. सफेद प्रकाश में उपस्थित निम्नलिखित रंगों में से कौन-सा रंग शीशा के प्रिज्म द्वारा सबसे कम विचलित होता है ?
(a) हरा रंग
(b) लाल रंग
(c) बैंगनी रंग
(d) नारंगी रंग
Show Answer/Hide
113. हींग प्राप्त की जाती है
(a) तने से स्राव से
(b) जडों के निष्कर्षण से
(c) फलों के निष्कर्षण से
(d) पत्तियों के निष्कर्षण से
Show Answer/Hide
114. त्रिकोष्ठीय हृदय पाया जाता है
(a) स्तनधारियों में
(b) पक्षियों में
(c) उभयचरों में
(d) मछलियों में
Show Answer/Hide
115. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के अलावा राजपूत सेना का सेनापति कौन था ?
(a) इब्राहीम गार्दी
(b) हकीम सूर
(c) टार्डी बेग
(d) महमूद लोदी
Show Answer/Hide
116. “भारत में अंग्रेजों की सफलता तथा फ्रांसिसियों की असफलता के कारण” के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है ?
1. अंग्रेजों को बंगाल विजय से अपार धन एवं जनशक्ति का मिलना ।
2. अंग्रेजों की बेहतर नौसैनिक ताकत ।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न तो 1 और न ही 2 वर्ष
Show Answer/Hide
117. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. अधिनियम – वर्ष
(a) राजद्रोही सभाओं को रोकने का अधिनियम – 1908
(b) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम – 1908
(c) भारतीय फौजदारी कानून संशोधन अधिनियम – 1908
(d) समाचारपत्र (अपराधों के लिए प्रोत्साहन) अधिनियम – 1908
Show Answer/Hide
118. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची – II
A. रम्पा विद्रोह 1. 1859 – 60
B. पाबना किसान विद्रोह 2. 1879 – 80
C. बंगाल नील विद्रोह 3. 1860 – 63
D. जयंतिया विद्रोह 4. 1873 – 76
कूट :
. A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 1 2 3 4
(d) 4 2 1 3
Show Answer/Hide
119. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने अपने आप को “खलीफा” घोषित कर दिया था ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिल्जी
(c) मुबारक खिल्जी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Show Answer/Hide
120. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज (आई.एन.ए.) से जुडे हुए नहीं थे ?
(a) रशीद अली
(b) शाहनवाज
(c) पी. के. सहगल
(d) बी. सी. दत्त
Show Answer/Hide
Pepper achha hai
Next exam ki teyari jaari ho gyi h