उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC APO (Assistant Prosecuting Officer) सहायक अभियोजन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 21 अगस्त 2022 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UPPSC APO (Assistant Prosecuting Officer) Preliminary Exam on 21 August 2022. This Question Paper with Answer Key Available Here .
परीक्षा (Exam) – UPPSC APO Pre Exam 2022
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 21 August, 2022
बुकलेट श्रृंखला (Booklet Series) – B
UPPSC APO (Assistant Prosecuting Officer) Pre Exam 2022
(Answer Key)
1. वर्तमान में भारत में हेडलाइन मुद्रास्फीति आधारित है
(a) शहरी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर
(b) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर
(c) थोक मूल्य सूचकांक पर
(d) संयुक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर
Click To Show Answer/Hide
2. पंजाब के रोहतास दुर्ग का निर्माणकर्ता था
(a) शेरशाह सूरी
(b) बाबर
(c) अकबर
(d) जहाँगीर
Click To Show Answer/Hide
3. नीचे दो कथन हैं जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : जेनेटिक्स या आनुवंशिकता माता-पिता से संतानों तक वंशागति प्रतिरूप में लक्षणों की भिन्नता का अध्ययन है।
कारण (R) : वंशागति एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में लक्षणों के स्थानान्तरण की प्रक्रिया है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
(d) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
4. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जीते गए सीटों के संदर्भ में निम्नलिखित में से एक सही नहीं है ?
राजनीतिक दल | जीते गए सीटों की संख्या |
(a) राष्ट्रीय लोक दल | 08 |
(b) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी | 05 |
(c) जनसत्ता दल लोकतांत्रिक | 02 |
(d) निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल | 06 |
Click To Show Answer/Hide
5. भारत के संविधान स्वीकति की तिथि जो कि संविधान की उद्देशिका में वर्णित है।
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
6. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(जनपद) | (उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक स्थल) |
(a) शृंगीरामपुर | श्रावस्ती |
(b) दाऊजी | मथुरा |
(c) लोधेश्वर | बाराबंकी |
(d) श्रृंगवेरपुर | प्रयागराज |
Click To Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व की सबसे लम्बी पर्वत श्रृंखला है ?
(a) हिमालय पर्वत
(b) रॉकी पर्वत
(c) आल्प्स पर्वत
(d) एंडीज पर्वत
Click To Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विद्रोह को ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ कहा ?
(a) टी. आर. होम्ज
(b) सर जॉन लारेन्स
(c) बैंजामिन डिजरेली
(d) सर जॉन आउट्रम
Click To Show Answer/Hide
9. समुद्री ज्वार का कारण है
(a) गुरुत्वाकर्षणीय पारस्परिक क्रिया
(b) हल्के भूचाल
(c) जल बल
(d) तेज हवायें
Click To Show Answer/Hide
10. 1887 में, किस वायसराय के शासनकाल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना हुई ? (a) लार्ड मेयो
(b) लार्ड केनिंग
(c) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड डफरिन
11. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची – I (शासक राजवंश) |
सूची – II (राजधानी) |
A. पाण्ड्य | 1. कान्चीपुरम |
B. यादव | 2. वारंगल |
C. काकतीय | 3. देवगिरी |
D. पल्लव | 4. मदुर |
कूट:
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1
Click To Show Answer/Hide
12. तेज रफ्तार वाहनों की जाँच के लिए पुलिस द्वारा प्रयोग किये जाने वाला रडार किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) रमन प्रभाव
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) कूलम्ब प्रभाव
(d) प्रेरण प्रभाव
Click To Show Answer/Hide
13. जिओमारा कास्त्रो निम्नलिखित में से किस देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनी है ?
(a) तुवालू
(b) मोनाको
(c) होंडुरास
(d) सैन मैरिनो
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से किसने बर्लिन में ‘भारतीय स्वतंत्रता समिति’ की स्थापना की थी?
(a) बाबा गुरुदत्त सिंह
(b) लाला हरदयाल
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) राजा राम मोहन राय
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रशान्त महासागर की धारा नहीं है ?
(a) दक्षिण भूमध्य रेखीय धारा
(b) उत्तरी भूमध्य रेखीय धारा
(c) बेंगुला धारा
(d) पेरु धारा
Click To Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से किसने ऐहोल अभिलेख की रचना की?
(a) हरिषेण
(b) मिहिरसेन
(c) रविकीर्ति
(d) उषावदात
Click To Show Answer/Hide
17. मोन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों (1919) का उद्देश्य था
(a) आम जनता को राहत देना
(b) दोहरी शासन प्रणाली लागू करना
(c) अनुसूचित जनजाति को राहत देना
(d) हिन्दुओं को विशेष सुविधा देना
18. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. इसकी स्थापना 2 अक्टूबर, 1993 को की गई थी।
2. यह एक संविधिक निकाय है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों
Click To Show Answer/Hide
19. मुम्बई के ‘गेटवे आफ इण्डिया’ का वास्तुकार कौन था ?
(a) एडवर्ड ल्यूटियन्स
(b) हरबर्ट बेकर
(c) जार्ज विटेट
(d) सर विलियम इमर्सन
Click To Show Answer/Hide
20. बी.आर. अम्बेडकर के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ?
1. उन्होंने इन्डिपेण्डेंट लेबर पार्टी का गठन किया ।
2. उन्होंने 1945 में पीपल्स एज्यूकेशन सोसायटी आफ इण्डिया की स्थापना की।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों
Click To Show Answer/Hide