UPPSC RO/ARO Pre 2020 Answer Key

UPPSC RO/ARO Preliminary Exam Paper -1 20 Sep 2020 (Official Answer Key)

21. उत्तर प्रदेश में “किसान समृद्धि आयोग” का गठन किस वर्ष में हुआ था ?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. निम्नलिखित जनपदों में से किसमें साक्षरता दर सबसे कम है ?
(a) बुलंदशहर
(b) श्रावस्ती
(c) कुशीनगर
(d) उन्नाव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. उत्तर प्रदेश राज्य में कुल सिंचित क्षेत्र का नहर सिंचाई क्षेत्र कितन प्रतिशत है ?
(a) 30 प्रतिशत
(b) 29 प्रतिशत
(c) 28 प्रतिशत
(d) 27 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची-I  सूची -II
A. पीतल का सामान  i. मेरठ
B. माचिस  ii. सहारनपुर
C. खेल का सामान  iii. मुरादाबाद
D. लकडी पर नक्काशी  iv. बरेली

कूट:
.    A B C D

(a) iv iii ii i
(b) iii iv i ii
(c) ii i iii iv
(d) i ii iv iii

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. उ.प्र. के मुख्य लोक गीत है
(a) दारून्न, अवधी, ब्राज
(b) करुणा, भक्ति, साइरा
(c) द्रुपद्ध, ब्राज, करुणा
(d) बिरहा, चैती, ढोला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य कौन-से है ?
(a) बिहू, घुमर, गरबा
(b) चरकुला, कर्मा, पाण्डव
(c) राउनाच, भांगडा, राउफ
(d) लावणी, कथक, कथकली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. व्यापार सुविधा केन्द्र एवं क्राफ्ट म्यूजियम की स्थापना उ.प्र. के जनपद में हुई
(a) प्रयागराज
(b) वाराणसी
(c) अयोध्या
(d) अमेठी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. इफ्को यूरिया कारखाना उ.प्र. के निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
(a) ऊँचाहार
(b) आंवला
(c) जमशेदपुर
(d) जगदीशपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)
आंवला – बरेली

29. निम्न में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
प्रावधान  –             संविधान का भाग

(a) नागरिकता –       भाग – II
(b) संघ राज्य क्षेत्र –  भाग – VII
(c) नगरपालिकायें – भाग – IX A
(d) निर्वाचन –          भाग – XV

Show Answer/Hide

Answer – (B)
संघ राज्य क्षेत्र –  भाग – VIII

30. नीचे दो कथन दिए गये हैं, इनमें से एक अभिकथन (A) न दूसरा कारण (R) है :
अभिकथन (A) : राज्य की कार्यपालिका शक्ति का हो संसद के कानूनों तथा राज्यों में लागू कानूनों का अनपाल सुनिश्चित करने हेतु होता है।
कारण (R) : अपनी कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग कर भारत सरकार राज्यों को आवश्यक निर्देश दे सकती है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) दोनों A तथा R सही है और R, A की सही व्याख्या करता है
(b) दोनों A तथा R सही है और R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सत्य है किन्तु R असत्य है
(d) A असत्य है किन्तु R सत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची-I  सूची – II
A. सातवीं अनुसूची  1. भाषाएँ
B. आठवीं अनुसूची  2. दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता
C. नौवीं अनुसूची  3. संघ, राज्य तथा समवर्ती सूचियां
D. दसवीं अनुसूची  4. कुछ अधिनियमों का विधी मान्यकरण

कूट :
.   A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 3 1 2 4
(c) 2 3 4 1
(d) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
.     संस्थाएँ   –        स्थापना
(A) अन्तर-राज्य परिषद – 1990
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद – 1954
(c) केन्द्रीय सतर्कता आयोग – 1964
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग – 1993 

Show Answer/Hide

Answer – (B)
राष्ट्रीय विकास परिषद – 1952

33. नीचे दो कथन दिए गये हैं, एक अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिन्हित किया गया है :
अभिकथन (A) : जब एक देश के भुगतान उसके व्यापार में वस्तुओं, सेवाओं, स्थानान्तरण एवं विशुद्ध आय की प्राप्तियों से अधिक हो जाते हैं तब उसे चालू खाता घाटा (CAD) कहा जाता है।
कारण (R) : चालू खाता घाटा (CAD) तब होता है जब एक देश वस्तुओं, सेवाओं एवं पूंजी का अधिक निर्यात करता है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

कूट:
(a) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सत्य है किन्तु R असत्य है
(d) A असत्य है किन्तु R सत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. हरित बांड के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) हरित बाण्ड निवेश केवल जलवायु मित्र परियोजनाओं में होता है
(b) हरित बाण्डों को सर्वप्रथम 2007 में यूरोपियन निवेश कोष ने जारी किया था
(c) हरित बाण्ड वित्तीय बाजार नवाचार है
(d) हरित बाण्ड स्थिर ब्याज प्रतिफल के अल्पकालिक परिपक्वता निवेश है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. डिफेन्स एक्सपो और उसके स्थान को विभिन्न वर्षों के साथ सुमेलित कीजिए।
.    वर्ष – स्थान
A. 2016   I. चेन्नई
B. 2018   II. दक्षिण गोवा
C. 2019   III. लखनऊ
D. 2020  IV. हैदराबाद
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
.     A B C D
(a) I II IV III
(b) II I IV III
(c) IV III I II
(d) II IV I III

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. नीचे दो कथन दिए गये हैं, जिनमें एक अभिकथन (A) दूसरे को कारण (R) चिन्हित किया गया है :
अभिकथन (A) : शिक्षा एवं संस्कृति के लिए सांस्कृति संसाधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सी.सी.आर.टी.) की स्थापना वर्ष 1979 में की गयी थी।
कारण (R) : सी.सी.आर.टी. का उद्देश्य शिक्षा को संस्कार से जोडना था ।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सत्य है किन्तु R असत्य है
(d) A असत्य है किन्तु R सत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. “वांग्ला उत्सव” निम्न राज्य में मनाया जाता है
(a) मिजोरम में
(b) मेघालय में
(c) मणिपुर में
(d) त्रिपुरा में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. जीवाश्मी-ईंधनों में एकमात्र ऊर्जा का चरम स्रोत है
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) समुद्र
(d) चन्द्रमा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. पारिस्थितिक तंत्र का प्रेरक बल होता है
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) बायोमास
(c) कार्बन
(d) सौर ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह धातु के क्षयकरण में आवश्यक है ?
(a) केवल ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन तथा नमी
(c) केवल हाइड्रोजन
(d) हाइड्रोजन तथा नमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!