उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC RO (Review Officer)/ARO (Assistant Review Officer) समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 20 सितम्बर 2020 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का प्रथम हल (Solved) प्रश्न पत्र यहाँ पर उपलब्ध है।
UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UPPSC RO (Review Officer)/ARO (Assistant Review Officer) Pre Exam held on 20 September 2020. UPPSC RO / ARO Question Paper II (Hindi) with Answer Key Available Here.
परीक्षा (Exam) – UPPSC RO / ARO Pre Exam 2020
विषय (Subject) – हिंदी
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 60
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 20 September, 2020
बुकलेट श्रृंखला (Booklet Series) – B
UPPSC RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) Pre Exam 2020 (Official Answer Key)
Paper – II (General Studies)
1. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है
(a) दही
(b) जीर्ण
(c) गयंद
(d) गाहक
Click To Show Answer/Hide
2. ‘अगहन’ का तत्सम रूप कौन-सा है ?
(a) अग्रहायण
(b) अगहण
(c) आग्रहण
(d) अग्रासन
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है
(a) चतुर्दश
(b) चतुर्थ
(c) चौदह
(d) चत्वारि
Click To Show Answer/Hide
4. ‘आभ्यंतर’ का तद्भव शब्द है
(a) अन्दर
(b) भीतर
(c) बाहर
(d) गहरा
Click To Show Answer/Hide
5. ‘कर्पट’ का तद्भव रूप है
(a) कपट
(b) कारपेट
(c) कपूर
(d) कपड़ा
6. “वह बहुत खाता है ।” इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द किस प्रकार का विशेषण है ?
(a) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(b) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
(c) तुलनात्मक विशेषण
(d) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
Click To Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है
(a) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है ।
(b) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं ।
(c) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
(d) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं ।
Click To Show Answer/Hide
8. “सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में ‘चंचल’ शब्द है
(a) विधेय विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण
(d) प्रविशेषण
Click To Show Answer/Hide
9. ‘मानसिक’ विशेषण किस मूल शब्द से बना है ?
(a) मान
(b) मानस
(c) मनस
(d) मनिस
Click To Show Answer/Hide
10. “चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है ?
(a) चरित्र
(b) चित्रण
(c) चरित्रता
(d) चारुत्व
Click To Show Answer/Hide
11. ‘मीमांसा’ का सही पर्यायवाची शब्द है
(a) स्वरूप
(b) सुविज्ञता
(c) समालोचन
(d) निष्क्रिय
Click To Show Answer/Hide
12. ‘बिजली’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) चमक
(b) सौदामिनी
(c) प्रकाश
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) रमा
(b) इंदिरा
(c) कमला
(d) भारती
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) वस्त्र
(b) पट
(c) वसन
(d) वासन
15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘मेघ’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) पयोधर
(b) जलधर
(c) वारिधर
(d) दामोधर
Click To Show Answer/Hide
16. ‘आविर्भूत’ का सही विलोम शब्द है
(a) अनास्था
(b) अनेकता
(c) तिरोभूत
(d) अनावृष्टि
Click To Show Answer/Hide
17. ‘क्षणिक’ का सही विलोम शब्द है
(a) अल्प
(b) शाश्वत
(c) क्षर
(d) विमुख
Click To Show Answer/Hide
18. ‘अग्रज’ का विलोम शब्द है
(b) अतुल
(a) अक्षत
(c) अनुज
(d) अटल
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म गलत है, वह है।
(a) मौन-मुखर
(b) शानदार-शर्मनाक
(c) बर्षर-सभ्य
(d) अनुचर-परिचर
Click To Show Answer/Hide
20. विलोम शब्दों की दृष्टि से इनमें एक युग्म गलत है, वह है
(a) अमित-परिमित
(b) सत्कार-तिरस्कार
(c) आच्छादित-परिच्छन्न
(d) सुख-दुःख
Click To Show Answer/Hide