UPPSC RO/ARO Pre 2020 Answer Key

UPPSC RO/ARO Preliminary Exam Paper -1 20 Sep 2020 (Official Answer Key)

81. अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है
(a) 20 मार्च को
(b) 25 जनवरी को
(c) 21 फरवरी को
(d) 21 दिसम्बर को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. भारतीय नौ सेना द्वारा जनवरी 2020 में शुरू किया गया “आपरेशन वनीला” निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित है ?
(a) आपदा प्रबन्धन
(b) तेल की खोज
(c) आतंकवाद विरोधी आपरेशन
(d) प्रवाल भित्ति संरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “अजेय वारियर-2020″ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच सम्पन्न हुआ ?
(a) भारत और युनाइटेड किंगडम
(b) भारत और इजराइल
(c) भारत और फ्रांस
(d) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. यह अभियान 10 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक चला।
2. इसका उद्देश्य देश में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों वारा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. यदि CARPET को कूट भाषा में TCEAPR लिखा जाता है, तो NATIONAL को कूट भाषा में लिखा जायेगा
(a) NLATNOIA
(b) LANOITAN
(c) LNAANTOI
(d) LNOINTAA

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. एक रेलगाडी 3 मिनट विलम्ब से चल रही है और आगे वह प्रत्येक मिनट 3 सैकेन्ड विलम्ब होती जा रही है । बताइए कि यह रेलगाडी कितने मिनटों के बाद पूरा 1 घंटा विलम्ब हो जायेगी ?
(a) 1140 मिनट
(b) 1150 मिनट
(c) 1160 मिनट
(d) 1800 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. किसी एक निश्चित कूट भाषा में यदि HE = 41 और SHE = 49 है तब THEM किसके बराबर होगा ?
(a) 62
(b) 90
(c) 64
(d) 56

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. यदि 3 दिसंबर 2000 को रविवार था, तो 3 जनवरी 2001 को कौन-सा दिन था ?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. “स्वप्न” का जैसे सम्बन्ध “वास्तविकता” से है, उसी प्रकार “मिथ्या” का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) निष्पक्षता
(d) शुद्धता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. रिक्त स्थान ? पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
UPPSC RO/ARO Pre 2020 Answer Key
(a) 72

(b) 84
(c) 68
(d) 60

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. अंग्रेजी वर्णमाला के कितने बड़े अक्षरों के दर्पण में समान प्रतिबिम्ब होते हैं ?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. “लेदर टैक्नोलॉजी पार्क” कहाँ अवस्थित है ?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) उन्नाव
(d) नोयडा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. उ.प्र. में राज्य उच्च शिक्षा परिषद कब स्थापित की गयी थी?
(a) 1990
(b) 1995
(c) 2000
(d) 2005

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) आई.आई.वी.आर. – लखनऊ
(b) आई.आई.पी.आर. – कानपुर
(c) आई.वी.आर.आई. – इज्जतनगर
(d) आई.जी.एफ.आर.आई. – झाँसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. निम्नलिखित युग्मों से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) गोटे का कार्य -लखनऊ व वाराणसी
(b) पीतल की मूर्तियाँ – मथुरा
(c) तालें – अलीगढ
(d) बेंत व छड़ियाँ – वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I
(मेला)
सूची – II
(जनपद)
A. देवी पाटन मेला  1. आगरा
B. कामपील मेला  2. बलरामपुर
C. बटेश्वर मेला  3. फर्रुखाबाद
D. ददरी मेला  4. बलिया

कूट:
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. उत्तर प्रदेश में बुक्सा जनजाति कहाँ रहती है ?
(a) बिजनौर
(b) बलरामपुर
(c) श्रावस्ती
(d) चित्रकूट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. उत्तर प्रदेश में कितने मुख्य कृषि-जलवायु क्षेत्र है ?
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. कार्यकारी न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है
(a) उच्चतम न्यायालय

(b) जिला न्यायालय
(c) उच्च न्यायालय
(d) (a) तथा (b) दोनों में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के अनुसार सही सुमेलित नहीं है ?
(a) पंचायतें  –                  भाग – IX
(b) नगरपालिकायें  –       भाग-IX क
(c) सहकारी समितियाँ –  भाग-IX ख
(d) अधिकरण  –            भाग-X

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!