UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC APO (Assistant Prosecuting Officer) सहायक अभियोजन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 16 फरवरी 2020 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का हल (Solved) यहाँ पर उपलब्ध है।

UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UPPSC APO (Assistant Prosecuting Officer) Pre Exam on 16 February 2020. This Question Paper with Answer Key Available Here .

परीक्षा (Exam) – UPPSC APO Pre Exam 2019
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन 
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150

परीक्षा दिवस (Date of Exam)16 February, 2020
बुकलेट श्रृंखला (Booklet Series) – D

UPPSC APO (Assistant Prosecuting Officer) Pre Exam 2020
(Answer Key)

1. 1977 में चेचक का अंतिम प्राकृतिक रोगी निम्नांकित में से किस देश में प्रतिवेदित किया गया था ?
(a) कीन्या
(b) नाइजीरिया
(c) सोमालिया
(d) वियतनाम

2. अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी दिखाई पड़ती है, मुख्यत:
(a) नीली
(b) भूरी
(c) पीली
(d) लाल

3. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :

सूची – I
(पदार्थ)
सूची – II
(उपयोग)
A. इओसिन  1. कवकनाशी
B. सेल्युलोस ऐसिटेट  2. कृत्रिम वर्षा
C. सिल्वर आयोडाइड  3. चलचित्रों की फिल्म
D. कॉपर सल्फेट  4. लाल स्याही

कूट :
.   A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 1 2 3
(d) 1 3 4 2

4. इन्द्रधनुष के सीमान्त वर्णपट्ट होते हैं
(a) नीला और लाल
(b) लाल और बैंगनी
(c) हरा और बैंगनी
(d) पीला और नीला

5. निम्नांकित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(उष्णकटिबंधीय चक्रवात)   (महीना एवं वर्ष)
(a) फानी                      – अप्रैल – मई 2019
(b) बुलबुल                   – नवम्बर 2019
(c) वायु                        – जून 2019
(d) पाबुक                    – मार्च 2019

Read Also ...  UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper II (General Hindi) 05 Dec 2021 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)
दिसंबर – जनवरी 2019

6. निम्नलिखित में से कौन-सा नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला, 2020 का मूल विषय था ?
(a) नया भारत
(b) गाँधी : लेखकों के लेखक
(c) किताब कुंभ
(d) डिजिटल क्रांति

7. निम्नांकित में से किस देश को विश्व पर्यटन दिवस, 2019 समारोह के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा चयनित किया गया था ?
(a) भारत
(b) तुर्की
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) मेक्सिको

8. अपने देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में रिक्त पदों को विदेशी डाक्टरों और नौं द्वारा भरे जाने के उद्देश्य से किस देश ने 19 दिसम्बर 2019 को फास्ट ट्रैक वीज़ा प्रणाली की स्वीकृति दी है ?
(a) ब्राजील
(b) ब्रिटेन
(c) पोलैंड
(d) यू.एस.ए.

9. दिसम्बर 2 – 13, 2019 के दौरान सम्पन्न हुए कोपा – 25 में भाषण देने वाली सबसे कम उम्र की महिला मौसमपरिवर्तन कार्यकर्जी कौन थी ?
(a) ग्रेटा थमबर्ग (स्वीडन)
(b) लिकीप्रिया कन्गुजम (भारत)
(c) रिधिमा पांडे (भारत)
(d) शाल्वी साक्षी (फिजी)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. संविधान के अनुच्छेद 108 द्वारा लोक सभा एवं राज्य सभा की संयुक्त बैठक का अनुमोदन किया गया है ।
2. लोक सभा एवं राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक वर्ष 1961 में सम्पन्न हुई थी।
3. उपराष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाते हैं ।
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवलं 2 और 3

Read Also ...  UPPSC RO/ARO Preliminary Exam Paper -1 20 Sep 2020 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) संविधान का भाग II       – मौलिक अधिकार
(b) संविधान का भाग III     – नागरिकता
(c) संविधान का भाग V       – निर्देशक सिद्धांत
(d) संविधान का भाग VIII  – संघ राज्य क्षेत्र

12. 25 दिसंबर, 2019 को भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार निम्न में से किस भारतीय राज्य ने बेहतर सुशासन सूचकांक की समेकित सूची में पहला स्थान अर्जित किया है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

13. पूरा (ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान) माडल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह विकास का गांधीवादी दृष्टिकोण है।
2. 5 फरवरी, 2004 को डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा इसकी अवधारणा दी गयी।
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

14. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची -I                    सूची – II

A. टूंड्रा                      1. कंगारू
B. सवाना                  2. पेंगविन
C. पश्चिमी आस्ट्रेलिया 3. ज़ेबरा
D. अंटार्कटिका तट  4. रेडियर
कूट :
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1
(d) 2 1 4 3

15. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन (A) : ओज़ोन छिद्र केवल अंटार्कटिका के ऊपर दृष्टिगत है।
कारण (R) : ओज़ोन परत वायुमण्डल के समताप मण्डल के निचले भाग में पाया जाता है।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है

Read Also ...  UPPCS Prelims 2015 - General Studies Paper II (CSAT) (Canceled)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नांकित में से किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम था ?
(a) मिज़ोरम
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश

17. निम्नांकित में से किस दशक में भारत के कुल नगरीय जनसंख्या की वृद्धि दर कुल ग्रामीण जनसंख्या की वृद्धि दर से अधिक रही ?
(a) 1951 – 1961
(b) 2001 – 2011
(c) 1991 – 2001
(d) 1901 – 1911

18. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) दी आइडिया आफ हिस्ट्री – आर.जी. कालिंगवुड
(b) डिक्लाइन आफ दी वेस्ट – कार्ल मार्क्स
(c) वॉट इज हिस्ट्री ? – ई.एच. कार .
(d) ए स्टडी आफ हिस्ट्री – ए.जे. टायनबी

19. निम्नांकित में से कौन-सा स्तूप स्थापत्य का अंग नहीं है ?
(a) जंघा
(b) अण्ड
(c) मेधि
(d) हर्मिका

20. विजयनगर साम्राज्य के शासक कृष्णदेवराय का सम्बन्ध किस वंश से था ?
(a) संगम वंश
(b) तुलुव वंश
(c) अराविदु वंश
(d) सलुव वंश

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!