उत्तर प्रदेश PCS – 2017 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 1st

उत्तर प्रदेश P.C.S. (Uttar Pradesh Public Service Commission) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2017 का हल (Solved) सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies – 1st Paper) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित ।

परीक्षा (Exam) – UPPCS Pre – 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies – Ist Paper)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 24 – September – 2017 

सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – IInd Paper) के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश PCS प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre Exam) – 2017

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – I

1. भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी ‘स्वदेश दर्शन योजना’ मे निम्नलिखित मे से किस पर्यटक चक्र का विकास सम्मिलित नही है ?
(A) विरासत चक्र
(B) सूफी चक्र
(C) रामायण चक्र
(D) तटीय चक्र

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

2. 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी उत्तर प्रदेश में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी निश्चित की गई है:
(A) ₹ 7000 प्रति माह
(B) ₹ 7400 प्रति माह
(C) ₹ 7800 प्रति माह
(D) ₹ 8200 प्रति माह

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

3. निम्न्लिखित मे से कौन एक राज्य आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर किन्तु लिंगानुपात क आधार पर सबसे निचे है
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हरियाणा

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

4. नेशनल फैमिली सर्वे हेल्थ 3 के अनुसार भारत में स्वस्थ देखभाल क मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षे़त्र है
(A) शहरी क्षेत्र के 50% कुटुम्बों का
(B) शहरी क्षेत्र के 60% कुटुम्बों का
(C) शहरी क्षेत्र के 70% कुटुम्बों का
(D) शहरी क्षेत्र के 80% कुटुम्बों का

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

5. ‘ऊर्जा गंगा’ परियोजना के लिए निम्नलिखित मे से कौन से कथन सही है ?
(1) यह गैस पाइप लाइन परियोजना है।
(2) इसे अक्टूबर 2016 मे प्रारम्भ किया गया।
(3) यह ईरान से भारत तक फैली है।
सही उतर निचे लिखे कूट से चुनिए
कूट:
(A) केवल 1 तथा 3 सही है।
(B) केवल 1 तथा 2 सही है।
(C) केवल 1 तथा 3 सही है।
(D) सभी 1, 2 तथा 3 सही है।

Read Also ...  UPPCS Prelims 2015 - General Studies Paper II (CSAT) (Canceled)

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

6. सूची-I को सूची-II से सुमिलेखित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उतर चुनिए:
.   सूची-I (उघोग)   सूची-II (केन्द्र)
a. खेल का सामान          1. मुरादाबाद
b. दियासिलाई               2. सहारनपुर
c. पीतल का सामान       3. मेरठ
d. लकड़ी पर नक्काशी  4. बरेली
कूट:
.      a b c d
(A) 2 4 1 3
(B) 3 4 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 3 4 2 1

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

7. निम्नलिखित में से किस वर्ष मे संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘परम गरीबी’ की परिभाषा अंगीकृत की थी ?
(A) 1994
(B) 1995
(C) 1996
(D) 1997

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

8. निम्नलिखित में से कौन एक वर्ल्ड इकोनाॅमिक फोरम द्वारा ‘ग्लोबल जेन्डर गैप इंडेक्स’ (वैश्विक लिंग सूचकांक) के आलकन हेतु प्राचल के रूप प्रयुक्त नहीं होता है
(A) स्वास्थ्य
(B) शिक्षा
(C) आर्थिक स्थिति
(D) आराम

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

9. यूनेस्को के तत्वाधान में सामाजिक विकास पर प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया गया था ?
(A) लन्दन
(B) न्यूयाॅर्क
(C) पेरिस
(D) कोपेनहेगेन

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

10. निम्नलिखित में से समन्वित बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) योजना के अन्तर्गत कौन सी सेवा नहीं प्रदान होती है ?
(A) पूरक आहार
(B) रोग प्रतिरक्षण
(B) बच्चो को निशुल्क पुस्तक एव विद्यालय पोशाक का वितरण
(C) 3-6 वर्ष की आयु के बच्चो को स्वास्थ एव पोषण शिक्षा

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

11. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
.     योजना                                                   उद्देश्य
(A) उदय (यू.डी.ए.वाई)                    –           विद्युत वितरण करने वाली कम्पनियो का वित्त पोषण
(B) ह्रदय (एच.आर.आई.डी.ए.वाई.)  –          विरासत वाले शहरों का संरक्षण एंव पुनर्जीवन
(C) अमृत (ए.एम.आर.यू.टी)              –          शहरों में मूलभूत संरचना सुधार
(D) स्वच्छ भारत मिशन                      –          शुद्ध पेय जल

Read Also ...  UPPSC Pre Exam Paper II (CSAT) 12 June 2022 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

12. आर्थिक सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार निम्नलिखित में से किसे भारतीय अर्थव्यवस्था का चक्रव्यूह चुनौती मना गया है ?
(A) भारतीय अर्थव्यवस्था का समाज वाद से पूंजी वाद की और जाना
(B) भारतीय अर्थव्यवस्था का समाज वाद से निर्गमन सहित सिमित बाजारवाद की और जाना
(C) भारतीय अर्थव्यवस्था का समाज वाद से निर्गमन रहित बाजारवाद की और जाना
(D) भारतीय अर्थव्यवस्था का मिश्रित समाज वाद अर्थव्यवस्था से पूंजीवाद की और जाना

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

13. निम्न योजनाओ पर विचार कीजिए तथा उन्हें आरम्भ होने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:
(A) प्रधानमंत्री जन-धन योजना
(B) डिजिटल जेन्डर एटलस फॉर एडवान्सिग गर्ल्स एजुकेशन इन इंडिया
(C) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
(D) मुद्रा बैंक योजना
नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनियेः
(A) 1, 2, 4 तथा 3
(B) 3, 2, 1 तथा 4
(C) 2, 1, 3 तथा 4
(D) 3, 1, 2 तथा 4

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

14. निम्नलिखित देशो में किसने भारत तथा यू.एस.ए. के साथ जुलाई 2017 में मालाबार नौसेनिक अभ्यास में भाग लिया था ?
(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) फ्रांस
(D) फिलीपींस

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

15. ‘सतत विकास लक्ष्य’ 2017 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है ?
(A) 116 वाॅं
(B) 125 वाॅं
(C) 108 वाॅं
(D) 95 वाॅं

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

16. देश के प्रथम सौर्य सूर्य ऊर्जा युक्त डिब्बों वाली डेमू ट्रेन को 14 जुलाई 2017 को लांच किया गया था :
(A) सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर
(B) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर
(C) सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर
(D) दिल्ली केंन्ट रेलवे स्टेशन पर

Read Also ...  उत्तर प्रदेश PCS - 2013 हल (Solved) प्रश्नपत्र - सामान्य अध्ययन 1st

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

17. निम्नलिखित में से किस भारतीय को ‘फ्यूचर’ वर्ग में 2017 का डैन डेविड पुरुस्कार दिया गया था ?
(A) द्रोणमराजू के. राव
(B) विमान बागची
(C) सी. एन.आर.राव.
(D) श्रीनिवास कुलकर्णी

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

18. निम्नलिखित में से कौनसा देश फीफा कन्फेडरेशन्स कप 2017 का विजयी देश था ?
(A) चीली
(B) जर्मनी
(C) मैक्सिको
(D) पुतर्गाल

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

19. जी 20 सिखर सम्मेलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए:
1. 12वाँ जी 20 शिखर सम्मेलन जर्मनी में सम्पन हुआ था।
2. 13वाँ जी 20 शिखर सम्मेलन चीन में संपन्न होगा।
3. 14वाँ जी 20 शिखर सम्मेलन जापान में सम्पन्न होगा
उपर्युक्त में से कौनसे कथन सही है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1, 2 और 3

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

20. महिला एक दिवसीय अन्तर्रास्ट्रीय किकेट में मिताली राज के प्रदर्शन के सम्बन्ध में निम्ननलिखित कथनो पर विचार कीजिए :
1. सबसे पहले 6000 रान बनाने का श्रेय उन्हें जाता है।
2. उन्होंने अपने प्रथम मैच में शतक बनाया होगा।
3. लगातार 7 अर्धशतक बनाने का रिकार्ड उनके नाम है।
4. सर्वाधिक सतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है।
उपर्युक्त में से कथन सही है :
(A) केवल 1, 2 तथा 3
(B) केवल 1, 3 तथा 4
(C) केवल 1, 2 तथा 4
(D) केवल 3 तथा 4

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!