UP Police SI Exam 2017 Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 13 Dec 2017 (3rd Shift) Answer Key

भाग 3 मानसिक अभिरुचि / बुद्धिमत्ता / तार्किक परीक्षण

121. यहाँ दिए गए विकल्पों में से दूसरे जोड़े के लिए सापेक्षिक शब्द का चयन करें जो पहली जोड़ी के रिश्ते का अनुसरण कर प्रश्न चिह्न (?) की जगह लेगा।
cdE : WVu : : ghl : ?
(a) sRq
(b) Tsr
(c) SRq
(d) TSr

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. वर्णित श्रृंखला में से गलत संख्या ज्ञात करें।
2, 8, 81, 32, 54
(a) 32
(b) 8
(c) 2
(d) 54

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. निम्नलिखित प्रश्न में, दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। निष्कर्षों को पढ़ें और निर्णय करें कि निम्न में से कौन-सा/से निष्कर्ष (जो एक से ज्यादा भी हो सकते हैं) तार्किक रूप से कथन/नों का अनुसरण करता/करते है/हैं?
कथन : कोई भी तंत्रिका धमनी नहीं है। कोई भी पात्र वाल्व नहीं है।
निष्कर्ष :
I. कुछ धमनियाँ तंत्रिका नहीं हैं।
II. कुछ पात्र वाल्व नहीं हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं।
(c) ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है।
(d) केवल II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. उस विकल्प का चयन करें जो अन्य विकल्पों से अलग है।
UP Police SI Exam 2017 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. कला का कहना है कि अरुण की उम्र 42 से कम लेकिन 36 से अधिक है। सुरेश का कहना है कि अरुण की उम्र 40 से कम लेकिन 37 से अधिक है। सुन्दर का कहना है कि अरुण की उम्र 39 से कम लेकिन 34 से अधिक है। यदि हर कोई अरुण की उम्र के पूर्वानुमान के बारे में सही है, तो अरुण की उम्र क्या होगी?
(a) 34
(b) 39
(c) 36
(d) 38

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. निशा अपने ऑफिस से पूर्व दिशा में सीधे 7 किमी चलती है, फिर वह बाएँ मुड़ती है और 5 किमी चलती है। वहाँ से वह दाहिनी और मुड़ती है और 3 किमी चलती है। आखिर में वह बाएँ मुड़ती है और 5 किमी चलती है। वह अपने ऑफिस से दिस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. दिए गए विकल्पों से अक्षरों के असंगत समूह को ज्ञात करें।
BBE, BEF, BHI, AGC
(a) AGC
(b) BEF
(c) BHI
(d) BBE

Show Answer/Hide

Answer – (A)

नीचे दिए प्रश्न में दो कथन I और II शामिल हैं। फैसला करें, कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। दोनों कथनों को पढ़ें और अपना उत्तर दें।

128. रवि ने स्कूल जाने के लिए बस किस समय पकड़ी थी।
I. रवि से रोजाना वाली सुबह 8:25 की बस छूट गई थी। एक बस हर 10 मिनट पर आती है।
II. रवि सुबह 8:55 की बस नहीं पकड़ पाया और उसके बाद की कोई भी बस नहीं पकड़ पाया था।
(a) अकेले कथन II में दी गयी जानकारी इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) दोनों कथनों I और II में दी गयी जानकारी कुल मिलाकर इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) कथनों I और II में दी गयी जानकारी कुल मिलाकर इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) अकेले कथन I में दी गयी जानकारी इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. एक निश्चित कूट भाषा में ‘VENTURE’ को ‘UCKPPLX’ के रूप में कूटबद्ध किया है, उस कूट भाषा में ‘PROCESS’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) OPLYZML
(b) LPLYZMO
(c) QPLYZMO
(d) QPLYNMT

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. निम्नलिखित प्रश्न में, दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। निष्कर्षों को पढ़ें और निर्णय करें कि निम्न में से कौन-सा/से निष्कर्ष (जो एक से ज्यादा भी हो सकते हैं) तार्किक रूप से कथन/नों का अनुसरण करता/करते है/हैं?
कथन :
I. हर गीत संगीत है।
II. कोई भी ध्वनि संगीत है।

निष्कर्ष :
I. कुछ गीत ध्वनि हैं।
II. कोई भी ध्वनि गीत है।

(a) केवल II अनुसरण करता है।
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं।
(c) ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है।
(d) केवल I अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. Q,C का बैटा है जिसने A से विवाह किया है। यदि M, Q की बेटी है तो M का A से क्या रिश्ता होगा?
(a) पोता/नवासा
(b) बेटा
(c) चचेरा भाई
(d) पोती/नवासी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. एक टैक्सी चालक सुबह सूर्य की दिशा की ओर टैक्सी चलाता है। कुछ समय बाद, वह दाहिनी ओर मुड़ता है। बाद में फिर से वह दाहिनी ओर मुड़ता है। अब टैक्सी चालक किस दिशा में जा रहा है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. दिये गए विकल्पों में से उस विकल्पा का चयन करें जिसमें बिंदु/बिंदुओं को बिलकुल उस तरह से स्थापित कियवा जा सकता है जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है।
UP Police SI Exam 2017 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (प्र. सं. 134-136) निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें निम्नलिखित इनपुट और उनके पुनर्निर्माण का एक उदाहरण है। (सभी संख्याएँ तो/तीन-अंकों वाली संख्याएँ हैं)

इनपुट: Weste 18 worst young 06 Best 41 covered 64 House 10088
चरण 1: Best waste 18 worst young 06 41 covwered 63 house 10088
चरण 2: Best 06 waste 18 worst young 41 covered 63 House 10088
चरण 3: Best 06 covered waste 18 worst young 4163 House 100 88
चरण 4: Best 06 covered 18 waste worst young 4163 House 10088
चरण 5: Best 06 covered 18 house waste worst young 41 63 House 10088
चरण 6: Best 06 covered 18 house 41 waste worst young 63 100 88
चरण 7: Best 06 covered 18 House 41 waste 63 worst young 100 88
चरण 8: Best 06 covered 18 House 41 waste 63 worst 88 young 100
चरण 8 ऊपर की इनपुट के पुनर्निर्माण का अंतिम चरण है।

134. ऊपर के चरणों में पालन किए गए नियमों के अनुसार, नीचे दी गई इनपुट के लिए 4 था चरण ज्ञात करें।
(a) Pound 15 Near 01 Gold 42 Push Tallest 55 85
(b) Push Tallest 55 85 42 01 Gold 15 Near Pound
(c) 85 55 Tallest Push 42 Gold 01 Near 15 Pound
(d) Gold 01 Near 15 Pound 55 85 Tallest Push 42

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. ऊपर के चरण में पालन किए गए नियमों के अनुसार, नीचे दी गई इनपुट के लिए पुनर्निर्माण को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
इनपुट : Near 55 Pound 85 15 Tallest 01 Push Gold 42
(a) 4
(b) 7
(c) 8
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. ऊपर के चरणों में पालन किए गए नियमों के अनुसार, नीचे दी गई इनपुट के लिए चरण 5 में बाएँ से 6वें स्थान के/की शब्द/संख्या ज्ञज्ञत करें।
इनपुट : Near 55 Pound 85 15 Tallest 01 push gold 42
(a) 15
(b) 55
(c) pound
(d) 42

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (प्र. सं. 137-139) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।

भारत सरकार से नि:शुल्क वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करने के लिए एक रेलवे स्टेशन द्वारा निम्नलिखित शर्तों को संतुष्ट किया जाना आवश्यक है।
(i) प्रतिदिन कम-से-कम 10,000 यात्रियों का वहाँ से आवागमन होता है।
(ii) इसको कम-से-कम 2 किलोमीटर के क्षेत्र तक फैला हुआ होना चाहिए।
(iii) नेटवर्क की गति 5 केबी प्रति सेकण्ड से ऊपर होना चाहिए।
(iv) नेटवर्क इंजीनियर को स्टेशन पर उपस्थित रहना चाहिए।
एक स्टेशन के मामले में जो अन्य सभी शर्तों को संतुष्ट करता है, सिवाय
A. (i) उपरोक्त, यदि प्रतिदिन गाड़ियों के आगमन व प्रस्थान की संख्या 20 से अधिक है, तो स्टेशन को वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलेगी।
B. (ii) उपरोक्त, लेकिन अनुमति 6 महीने के बाद दी जाएगी।

137. इस मामले में क्या निर्णय लिया जाना चाहिए?
स्टेशन A, 25 किलोमीटर विस्तार में फैला हुआ है। स्टेशन के पास एक नेटवर्क इंजीनियर है और 100 KB प्रति सेकण्ड से अधिक की गति प्रदान करने का वादा करता है।
(a) स्टेशन वाई-फाई कनेक्टिविटी नहीं प्राप्त करेगा।
(b) प्रश्न का उत्तर देने के लिए दी गयी जानकारी पर्याप्त नहीं है।
(c) स्टेशन 6 महीनों बाद वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा
(d) स्टेशन-वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. इस मामले में क्या निर्णय लिया जाना चाहिए?
स्टेशन P एक प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है, 12000 से अधिक लोग प्रतिदिन वहाँ से आते जाते हैं और वह 3 किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। स्टेशन का नेटवर्क इंजीनियर 150 केबी प्रति सेकण्ड के ऊपर नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए तैयार है।
(a) प्रश्न का उत्तर देने के लिए दी गयी जानकारी पर्याप्त नहीं है।
(b) स्टेशन 6 महीनों बाद वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा।
(c) स्टेशन वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा।
(d) स्टेशन वाई-फाई कनेक्टिविटी नहीं प्राप्त करेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. इस मामले में क्या निर्णय लिया जाना चाहिए?
स्टेशन 5 तटवर्ती क्षेत्र में मौजूद है, जहाँ 8000 यात्री प्रतिदिन आते जाते हैं। यह 2 किमी से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। नेटवर्क इंजीनियर पिछले वर्ष से उपलब्ध है जो 50 KB प्रति सेकण्ड से अधिक की नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रस्थान/आगमन के लिए उपयोग करती हैं।
(a) स्टेशन 6 महीनों बाद वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा
(b) प्रश्न का उत्तर देने के लिए दी गयी जानकारी पर्याप्त नहीं है।
(c) स्टेशन वाई-फाई कनेक्टिविटी नहीं प्राप्त करेगा।
(d) स्टेशन वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. निम्नलिखित कथन को पढ़ें और उत्तर दें कि निम्नलिखित तर्को में से कौन-सा सशक्त है?
कथन : इन दिनों, व्यक्तियों से बड़ी कंपनियों तक, उत्पादों और प्रक्रियाओं में कम्प्यूटरीकरण एक बड़े पैमाने पर हो रहे हैं। क्या व्यक्तियों और संगठनों के लिए इस पर निर्भर रहना सही है?
निष्कर्ष :
I. हाँ, यह उत्पादकता स्तर को हर जगह बढ़ाने में मदद करता है।
II. हाँ, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई पश्चिमी देशों ने कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी को अपनाने के कारण तेजी से तरक्की की है।
(a) ना तो तर्क I ना ही II मजबूत है।
(b) केवल तर्क II सशक्त है।
(c) दोनों तर्क I और II मजबूत
(d) केवल तर्क I सशक्त है।
नीचे दिए प्रश्न में दो कथन I और II शामिल हैं। फैसला करें, कथनों में दी गयी जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। दोनों कथनों को पढ़ें और अपना उत्तर दें।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!