UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित (Exam) UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 28 जनवरी 2019 को आयोजित हो रही है।
आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 28 – Jan – 2019
पाली (Shift) :— 10 बजे से 12 बजे तक (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 28 Jan 2019
(Morning Shift)
General Study
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा युपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है?
(A) शारीरिक परीक्षण
(B) शैक्षिक योग्यता
(C) आयु पात्रता
(D) भाषा परीक्षण
Click to show/hide
Q2. एक पौराणिक कथा के अनुसार, किस देवता ने दशाश्वमेध घाट पर किये जाने वाले दशाश्वमेध यज्ञ के दौरान दस घोड़ों की बलि दी थी?
(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान ब्रह्म
(C) भगवान शिव
(D) देवी काली
Click to show/hide
Q3. भारत में, बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार निम्नलिखित में कौन सा है?
(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) कीर्ति चक्र
(D) वीर चक्र
Click to show/hide
Q4. “माई पेसेज फ्रॉम इंडिया” _______ द्वारा लिखी गई एक किताब है।
(A) मुल्क राज आनंद
(B) एडवर्ड मॉर्गन फार्टर
(C) विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल
(D) इरमाइल मर्चेट
Click to show/hide
Q5. विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 22 अप्रैल
(B) 8 मई
(C) 5 जून
(D) 11 जून
Click to show/hide
Q6. जेट इंजन का आविष्कार किन्होंने किया था?
(A) रोजर बेकन
(B) सर फ्रैंक व्हिट्ल
(C) जेम्स वाट
(D) लुईस एडसन वॉटरमैन
Click to show/hide
Q7. नम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक मीडिया नेटवर्क एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध के नहीं है?
(A) Twitter (टविटर)
(B) Facebook (फेसबुक)
(C) Weibo (वीइबो)
(D) Quora (क्वोरा)
Click to show/hide
Q8. किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में वन स्थित हैं?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Click to show/hide
Q9. _______ फिनलैण्ड की शासकीय मुद्रा है।
(A) डॉलर
50.(B) पौंड
(C) रियाल
(D) यूरो
Click to show/hide
Q10. कौन सी रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा तय करती है?
(A) मैकमोहन रेखा
(B) रैडक्लिफ़ रेखा
(C) मैडिसन लाइन
(D) डूरण्ड रेखा
Click to show/hide
Q11. प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?
(A) मालदीव
(B) मंगोलिया
(C) मलेशिया
(D) उत्तर कोरिया
Click to show/hide
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य नही है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) मिनेसोटा
(C) लुईज़ियाना
(D) अटलांटा
Click to show/hide
Q13. लक्षद्वीप के लोग मलयालम के अलावा दूसरी कौन सी भाषा बोलते हैं?
(A) तमिल
(B) मल
(C) बंगाली
(D) हिन्दी
Click to show/hide
Q14. शिवाजी के छोटे बेटे को नाम बतायें जो तीसरे छत्रपति थे।
(A) राजाराम
(B) सम्भाजी
(C) शाहू
(D) बाजीराव
Click to show/hide
Q15. _______ ओडिशा से प्रारंभ एक प्राचीन लोक नृत्य है।
(A) पुली कली
(B) राउत नाच
(C) डॉलू कुनीता
(D) घुमुरा
Click to show/hide
Q16. वर्ष 2018 के केंद्रीय बजट में भारत के राष्ट्रपति का वेतन प्रति माह ______ तक कर दिया गया।
(A) ₹1.5 लाख़
(B) ₹15 लाख
(C) ₹50 लाख
(D) ₹5 लाख
Click to show/hide
Q17. भारत अपने नारियल के वार्षिक उत्पादन में, ______ और इंडोनेशिया के बाद तीसरे स्थान पर है।
(A) मेडागास्कर
(B) म्यान्मार
(C) मलेशिया
(D) फ़िलीपीन्स
Click to show/hide
Q18. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के 284 सदस्यों ने हस्तलिखित संविधान पर हस्ताक्षर किए, जिसमें महिलाएं शामिल थीं।
(A) 30
(B) 20
(C) 15
(D) 25
Click to show/hide
Q19. काकोरी रेलगाड़ी लूटपाट की कल्पना राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और ने की थी।
(A) खुदीराम बोस
(B) शिवराम राजगुरु
(C) अशफाकुल्लाह खाँ
(D) यतीन्द्रनाथ दास
Click to show/hide
Q20. बगरू ______ में हाथ की छपाई के प्रसिद्ध केंद्रों में से एक है।
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) केरल
Click to show/hide
Jin que. Ke answer nhi haibo kya glat hai
Nahi unka answer pata nahi hain .
74 ka d hoga
sir 130 marks female ka selection possible h ya nahi
is there any chance or not
plz tell me
Ha lekin isse kam hua to nhi hoga
Kyo ki aap genral catogary se belong kerte hai
Sir I got 173 marks and belongs to general cast.can I get selection
Sir mera 93 question main se 12 galt hain. Sir obc h selection ho jayega , SAR
Bhai uttarakhand kis year astitb me aaya iska right ans 2000 hai na
Sir sc ki kitni cuttoff jayegi
Sir Mera selection ho gaya
Please sir