101. एक सम ठोस प्रिज्म का आधार एक त्रिकोण है जिसकी भुजाएँ 6,8 और 10 सेमी हैं। प्रिज्म की ऊँचाई 10 सेमी है। प्रिज्म का कुल सतह क्षेत्रफल, पार्श्व सतह क्षेत्रफल और आयतन कितना होगा?
(a) 384 वर्ग सेमी, 420 वर्ग सेमी, 420 घन सेमी
(b) 240 वर्ग सेमी, 322 वर्ग सेमी, 340 घन सेमी
(c) 284 वर्ग सेमी, 220 वर्ग सेमी, 230 घन सेमी
(d) 288 वर्ग सेमी, 240 वर्ग सेमी, 240 घन सेमी
Click to show/hide
102. ∪ को 70 तत्वों से सम्मिलित सकल समुच्च मान लेते हैं। यदि A,B इस तरह ∪ के उप-समुच्चय हैं कि n (A) = 20, n(B) = 30 और n(A ∩ B) = 10 तो n(A’ ∩ B’) =
(a) 40
(b) 60
(c) 30
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
103. जब, 0.232323…को एक भिन्न में बदला जाता है, तो परिणाम क्या होगा?
(a) 23/99
(b) 1/9
(c) 2/9
(d) 1/5
Click to show/hide
104. किसी स्केल की सबसे बड़ी मुमकिन लंबाई कितनी हो सकती है जिससे 12 मी, 20 सेमी, और 4 मी 20 सेमी की लम्बाइयाँ ठीक-ठीक मापी जा सकें?
(a) 30 सेमी
(b) 10 सेमी
(c) 20 सेमी
(d) 40 सेमी
Click to show/hide
105. अपनी सामान्य से 3/4 रफ्तार से चलते हुए, रमेश को घर पहुँचने में 20 मिनट की देरी हो जाती है। रमेश को घर पहुँचने में सामान्य कितना समय लगता होगा, ये ज्ञात करें?
(a) 30 मिनट
(b) 45 मिनट
(c) 60 मिनट
(d) 120 मिनट
Click to show/hide
106. p का 5% 10 है, और q का 10%5 है। r, q/p के बराबर है। r का मान क्या है?
(a) 1/32
(b) 1/4
(c) 4
(d) 1
Click to show/hide
107. 60 के गुणनखंडों की संख्या ज्ञात करें।
(a) 14
(b) 10
(c) 15
(d) 12
Click to show/hide
108. दो रेलवे स्टेशन A और B एक दूसरे से 110 किलोमीटर की दूरी पर हैं। ट्रेन M स्टेशन A से सुबह 7 बजे निकलती है और स्टेशन B की ओर 20 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है। ट्रेन P स्टेशन B से सुबह 8 बजे निकलती है और स्टेशन A की ओर 25 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है। वो दोनों कितने बजे मिलेंगी?
(a) 9.00 बजे सुबह
(b) 10.00 बजे सुबह
(c) 10.15 बजे सुबह
(d) 11.00 बजे सुबह
Click to show/hide
109. अतुल ने एक साइकिल उसकी अंकित कीमत से तीन चौथाई दाम पर खरीदी और उसे उसकी अंतिम कीमत से 20% ज्यादा दाम पर बेची। मुनाफा प्रतिशत क्या होगा?
(a) 35%
(b) 55%
(c) 60%
(d) 75%
Click to show/hide
110. सेब, संतरे और आम की संख्या क्रमशः 5:7:8 के अनुपात में है। फल विक्रेता ने फलों की संख्या क्रमशः 40%, 50% और 75% से बढ़ा दी। फलों का अनुपात अब क्या होगा?
(a) 3 : 4 : 5
(b) 4 : 5 : 6
(c) 1 : 2 : 3
(d) 2 : 3 : 4
Click to show/hide
111. एक ट्रेन अपनी यात्रा के पहले 10 घंटे 24 किमी/घंटा और शैश 6 घंटे 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तय करती है। ट्रेन की औसत गति क्या होगी?
(a) 42.5 किमी/घंटा
(b) 36 किमी/घंटा
(c) 37.5 किमी/घंटा
(d) 42 किमी/घंटा
Click to show/hide
112. (x)2 + (146)2 = (232)2 – (52)2 – 5468 ‘x’ ज्ञात करें।
(a) 158
(b) 183
(c) 156
(d) 162
Click to show/hide
113. शिवा ने एक निश्चित दिन ₹ 2000 साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किये। यदि ब्याज दर 6% है तो 3 साल की अवधि के लिए साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज में कितना फर्क होगा?
(a) ₹ 21
(b) ₹ 26
(c) ₹ 24
(d) ₹ 22
Click to show/hide
114. अशोक के पास ₹ 60 प्रति किग्रा और ₹ 85 प्रति किग्रा ऐसे दो प्रकार के गेहूँ हैं। यदि वो इनके मिश्रण को ₹ 84 प्रति किग्रा में बेचकर 20% मुनाफा कमाता है, तो मिश्रण में इन प्रकारों का अनुपात क्या होगा?
(a) 1 : 2
(b) 3 : 2
(c) 2 : 1
(d) 1 : 3
Click to show/hide
115. यदि 21 अक्टूबर को रविवार है, तो 21 नवम्बर को कौन-सा दिन होगा?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) बुधवार
(d) मंगलवार
Click to show/hide
116. अजय ने अपनी जमा पूँजी एक बैंक में निवेश की। ये राशि साधारण ब्याज से 2 साल में ₹ 1120 और 5 साल में 1300 होती है। मूल राशि कितनी होगी? (लगभग)?
(a) ₹ 800
(b) ₹ 1000
(c) ₹ 960
(d) ₹ 900
Click to show/hide
117. जिन अंकों में 56 का फर्क हो और पहला अंक दूसरे का 2/9 हो, उनका अनुपात क्या होगा?
(a) 14 : 66
(b) 15 : 56
(c) 16 : 72
(d) 16 : 81
Click to show/hide
118. निष्पक्ष पासों की एक जोड़ी फेंकी जाती है। दोनों ही पासों की संख्याओं का जोड़ 5 आये इसकी संभावना कितनी है?
(a) 4/36
(b) 1/36
(c) 5/36
(d) 6/36
Click to show/hide
119. एक घड़ी को 16% मुनाफे से बेचा जाता है। यदि ये घड़ी 10% कम दाम से खरीदी जाती है और ₹ 14 का कम दाम से बेची जाती है, तो 25% का मुनाफा होता है। घड़ी की लागत कीमत ज्ञात करें?
(a) ₹400
(b) ₹ 380
(c) ₹ 420
(d) ₹ 360
Click to show/hide
120. एक आदमी ने 5 चीजें ₹ 1 में खरीदी, उसे ₹1 में कितनी चीजें बेचनी चाहिए ताकि उसे 25% का मुनाफा मिले?
(a) 3
(b) 1
(c) 4
(d) 6
Click to show/hide
or paper dalo si ke
Video Mil sakata have