UP Police SI Exam 2017 Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 13 Dec 2017 (3rd Shift) Answer Key

81. 560 छात्रों वाले एक स्कूल में लड़कों की औसत आयु 12 वर्ष है और लड़कियों की 11 वर्ष है। यदि स्कूल की औसत आयु 11 साल 9 महीने है, तो स्कूल में लड़कियों में लड़कियों की संख्या कितनी होगी?
(a) 120
(b) 150
(c) 100
(d) 140

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. 3 मोबाइल फोन और एक वॉकमेन की कीमत ₹ 80000 है, जबकि मोबाइल फोन और 2 वॉकमेन की कीमत ₹ 150000 है। एक मोबाइल फोन की कीमत ज्ञात करें?
(a) ₹100000
(b) ₹ 500000
(c) ₹ 50000
(d) ₹ 10000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. एक ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने वाले 10 उम्मीदवारों के बुद्धिलब्धि परीक्षण स्कोर्स नीचे दिए अनुसार हैं।
3, 7, 6, 5, 6, 4, 9, 6 और 5

(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. एक रंगों की डाई को लाल और पीले रंगों को 2:5 के अनुपात में मिलाकर बनाया जाता है। यदि डाई में लाल रंग की मात्रा को 25% से बढ़ाया जाता है, तो बनाने वाली नई डाई में पीले रंग का प्रतिशत कितना होगा?
(a) 75%
(b) 33.33%
(c) 66.67%
(d) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक क्रिकेट मैच के पहले 20 ओवरों में भारत का प्रति ओवर रन रेट था 71 अब 45 ओवरों में 425 रनों का लक्ष्य पाना है। भारत के लिए न्यूनतम कितना औसत बनाए रखना जरूरी है, ताकि ये पक्का हो जाए कि वो ये खेल जीत जायेगा?
(a) 12.5
(b) 11
(c) 11.4
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. 2001 के पहले का वो कौन-सा साल है जिसका कैलेंडर 2001 के जैसा ही है?
(a) 2004
(b) 1999
(c) 2011
(d) 1990

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. एक टंकी में एक रिसाव है जो उसे 17 घंटों में खाली कर देगा एक नल खोला जाता है जिससे एक मिनट में 12 लीटर पानी प्रवेश होता है और अब टंकी 24 घंटों में खाली होती है। टंकी की क्षमता कितने लीटर की होगी?
(a) 34550 लीटर
(b) 34540 लीटर
(c) 34570 लीटर
(d) 34560 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. एक त्रिभुजाकार खेत, जिसकी भुजाएँ 26 मी, 28 मी तथा 30 मी हैं, के प्रत्येक कोने पर एक गाय 7 लंबी रस्सी से बाधी गई है। तदनुसार, उन तीनों गायों के चरने से बचे हुए खेत का क्षेत्रफल कितने मी होगा?
(a) 336
(b) 259
(c) 154
(d) 77

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. छह घंटियों ने एक साथ बजना शुरू कर दिया और वो क्रमश: 4, 8, 10, 12, 18 और 20 सेकण्ड के अंतराल से बजती हैं। एकसाथ बजना शुरू होने के बाद, 30 मिनट में घंटियाँ कितनी बार साथ में बजेंगी?
(a) 4 बार
(b) 3 बार
(c) 6 बार
(d) 5 बार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. हरि एक काम का 25% हिस्सा, 5 दिनों में कर सकता है। इस काम से बीस गुना बड़ा काम करने में उसे कितने दिन लगेंगे?
(a) 250 दिन
(b) 200 दिन
(c) 300 दिन
(d) 400 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. 1.96 x 11.96 + 11.96xy + 0.04 एक पूर्ण वर्ग होगा यदि xy बराबर हो…के।
(a) 0.02
(b) 0.8
(c) 0.08
(d) 0.2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. MANAGEMENT शब्द के अक्षरों को कितनी तरह से क्रमबद्ध कर सकते हैं ताकि स्वरों और व्यंजनों की तुलनात्मक स्थिति वैसी ही रहे जैसी MANAGEMENT में है।
(a) 1280
(b) 720
(c) 960
(d) 1080

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. 110/x का 42/5 = 840, x का मान ज्ञात करें।
(a) 22
(b) 11/10
(c) 8/9
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. गिरि एक बिंदु ‘A’ से सुबह 6 बजे 20 किमी/घंटे की रफ्तार से निकलता है और गौतम बिंदु ‘B’ से सुबह 7 बजे 10 किमी/घंटे की रफ्तार से निकलता है। वो दोनों एक-दूसरे की ओर यात्रा कर रहे हैं। A और B के बीच की दूरी 100 किलोमीटर है। वो दोनों कितने बजे मिलेंगे?
(a) 9.40 सुबह
(b) 10.15 सुबह
(c) 10.10 सुबह
(d) 9.15 सुबह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (प्र. सं. 95 – 97) दिए गए बार-चार्ट को देखें जो विभिन्न वर्षों में भारत के निर्यातों और आयातों के बारे में जानकारी देता है। (मूल्य करोड़ रुपयों में हैं)
UP Police SI Exam 2017 Answer Key

95. दिए गए कौन-से वर्षों में निर्यातों के प्रतिशत के हिसाब से आयातें सबसे ज्यादा हैं?
(a) वर्ष 2012
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2014
(d) वर्ष 2011

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. वर्ष 2011 और वर्ष 2012 के संयुक्त निर्यातों और वर्ष 2012 के आयातों के बीच अनुपात क्या है?
(a) 1 : 1
(b) 1 : 3
(c) 1 : 2
(d) 2 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. दिए गए सभी वर्षों के कुल निर्यातों और दिए गए सभी वर्षों के सभी आयातों के बीच का अंतर क्या है?
(a) ₹ 224000 करोड़
(b) ₹ 220000 करोड़
(c) ₹444000 करोड़
(d) ₹ 212200 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. 30 के 80% और 25 के 4/5 में कितना अंतर है?
(a) 4
(b) 6
(c) 9
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. 600 ग्राम, 420 ग्राम और 780 ग्राम वजन के तीन चॉकलेट बार्स को एकसमान वजन के छोटे टुकड़ों में काटा गया। यदि एक व्यक्ति को ऐसे 2 टुकड़े दिए जाते हैं, तो ऐसे लोगों की न्यूनतम संख्या क्या होगी जो सभी टुकड़ों को बाँट सके?
(a) 10
(b) 30
(c) 15
(d) 60

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. x और y एक काम को क्रमशः 12 दिनों में और 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। z की मदद से x और y साथ मिलकर ₹ 6000 के कुल वेतन में इस काम को 5 दिनों में पूरा कर सकते हैं तो 2 को उसके काम के हिस्से के लिए कितना वेतन मिलना चाहिए?
(a) ₹ 550
(b) ₹ 400
(c) ₹ 250
(d) ₹ 500

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!