UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित (Exam) उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर (Uttar Pradesh Police Sub Inspector) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 13 दिसम्बर 2017 (तृतीय पाली) में आयोजित की गई थी।
आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस उप निरीक्षक (Police Sub Inspector)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 13 – Dec – 2017
पाली (Shift) :— तृतीय पाली (IIIrd Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 160
उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक एग्जाम पेपर 13 Dec 2017 (IIIrd Shift)
Uttar Pradesh Police Sub Inspector Exam Paper 2017
(Answer Key)
भाग – 1 – सामान्य हिन्दी
1. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरें माता-पिता किशोरों को स्वयं के ______ से सीखने में मदद करते हैं।
(a) माध्यम
(b) भोगों
(c) अनुभवों
(d) मर्यादा
Click to show/hide
2. ‘सुधि’ का तिर्यक बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?
(a) सुधियों
(b) सुधीजन
(c) सुधिजन
(d) सुधिगण
Click to show/hide
3. निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।
(a) सोने के कीमत
(b) में भी भारी
(c) आधी रात से
(d) उछाल आया है।
Click to show/hide
4. “पच्चीस रुपए दीजिये।” विशेष पहचानें।
(a) क्रमवाचक
(b) निश्चित संख्यावाचक
(c) समुदाय वाचक
(d) आवृत्ति वाचक
Click to show/hide
5. वर्णित वाक्यों को सही क्रम में लगाएँ।
(A) महाराज जनक तो ब्रह्मज्ञानी थे।
(B) मरने पर उन्हें यमलोक जाना पड़ा। वहाँ उनसे कहा गया-नरक चलो।
(C) महाराज जनक के जीवन में कोई भूल हो गई थी।
(D) उन्हें क्या स्वर्ण, क्या नरक। वे प्रसन्नतापूर्वक चले गए।
(a) CBDA
(b) CBAD
(c) CDAB
(d) CADB
Click to show/hide
6. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थानों को भरें अगर विद्यार्थी ______ होंगे तो देश का भविष्य ______ होगा।
(a) अक्लमंद, तेज
(b) निडर, उत्साही
(c) आदर्शवादी, उज्जवल
(d) अचेत, गरिमाजनक
Click to show/hide
7. जो मैं ऐसा जानती, रे ______ कियां दुख होय। नगर ______ पीटती रे प्रीत न करियो कोय। गीत की इस पंक्ति में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए सही विकल्पों का चयन करें।
(a) राग, ढोलक
(b) पश्चाताप, डफली
(c) प्रेम, तबला
(d) प्रीत, ढुंढेरौ
Click to show/hide
8. मेज का समान्य बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?
(a) मेजी
(b) मेजे
(c) मेजें
(d) मिजे
Click to show/hide
9. निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
मृत्यु के मुख में जा रहा व्यक्ति सदैव सच को बोलता है।
(a) सदैव सच को
(b) बोलता है
(c) जा रहा व्यक्ति
(d) मृत्यु के मुख में
Click to show/hide
10. नाटक स्कन्दगुप्त की रचना किसने की?
(a) मालती जोशी
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) जैनेन्द्र कुमार
(d) प्रेमचंद
Click to show/hide
11. “आसमान का रंग नीला है” विशेष्य पहचानें।
(a) रंग
(b) आकाश
(c) आसमान
(d) नीला
Click to show/hide
12. “उच्छंखल” के तीन समानार्थी शब्द दिए गए हैं, एक शब्द समानार्थी नहीं है, उस शब्द का चयन करें जो समानार्थी नहीं है।
(a) अक्खड़
(b) निरकुंश
(c) उदंड
(d) भुक्खड
Click to show/hide
13. ‘विचित्र’ के तीन समानार्थी शब्द दिए गए हैं, एक शब्द समानार्थी नहीं है, उस शब्द का चयन करें जो समानार्थी नहीं है।
(a) भिन्न
(b) अनूठा
(c) विलक्षण
(d) रहस्यमय
Click to show/hide
14. “कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय” -इस पंक्ति में प्रयुक्त अलंकार पहचानें।
(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) यमक
Click to show/hide
15. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(a) कुर्सी
(b) पेड़
(c) शेर
(d) लड़का
Click to show/hide
16. सन् 1973 में साहित्य एकादमी पुरस्कार प्राप्त “आलोक पर्व” किसकी रचना है?
(a) भवानी प्रसाद मिश्र
(b) शिवमंगल सिंह सुमन
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) भीष्म साहनी
Click to show/hide
17. सही कहावत पहचनिए।
(a) नाम न जाने आँगन टेढ़ा
(b) नाच न जाने आँगन टेढ़ा
(c) काम न जाने आँगन टेढ़ा
(d) नाच न जाने वादन टेढ़ा
Click to show/hide
18. ‘कुमारसंभव’ के रचयिता कौन हैं?
(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) कालिदास
(d) कबीर
Click to show/hide
19. “रहिमन पानी रखिये, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून”-वर्णित लोकोक्ति में प्रयुक्त अलंकार पहचानिए।
(a) यमक
(b) रूपक
(c) श्लेष
(c) उत्प्रेक्ष
Click to show/hide
20. “बच्चा गया” इस वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानें।
(a) सामान्य भूतकाल
(b) सामान्य वर्तमान काल
(c) भविष्यकाल
(d) पूर्ण भूतकाल
Click to show/hide
or paper dalo si ke
Video Mil sakata have