UP Police SI Exam 2017 Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 13 Dec 2017 (3rd Shift) Answer Key

21. विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?
(a) जिधर दृष्टि डालों, विज्ञान में चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
(b) हमें उपलब्ध सभी सुख-सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
(c) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुँचा दिया है।
(d) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. दिए गए विकल्पों मे से ‘अनुकूल’ का विरुद्धार्थी शब्द कौन-सा है?
(a) अन्याय
(b) नियमित
(c) नकली
(d) प्रतिकूल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. ‘वर’ का स्त्रीलिंग बताएँ
(a) बहू
(b) दुल्हन
(c) वधू
(d) वारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. “राम साधु, तुम साधु सुजाना, राम मातु, भली मैं पहिचाना।” वर्णित लोकोक्ति में प्रयुक्त अलंकार पहचानिए।
(a) विभावना
(b) विशेषोक्ति
(c) ब्याजनिंदा
(d) ब्याजस्तुति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. “लड़कों में लड़का, बूढ़ों’ इस मुहावरे का अर्थ बताएँ।
(a) सर्वप्रिय होना
(b) बहरूपिया होना
(c) कुशल खिलाड़ी होना
(d) सभी के साथ खेलना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. “नदी” का पयार्यवाची शब्द इनमें से कौन-सा नहीं है?
(a) सरिता
(b) नद्य
(c) उषा
(d) तटिनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरें चित्र-वर्णन एक ऐसी कला है जिसमें मन के भाव ______ होते हैं।
(a) विस्तृत
(b) प्रकट
(c) समक्ष
(d) भयभीत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. “पाप की पराकाष्ठा होना” इस मुहावरे का अर्थ बताएँ।
(a) पाप उदय होना
(b) पाप कमाना
(c) पाप का घड़ा भरना
(d) पाप मोल लेना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (प्र. सं. 29 – 31) : गद्यांश पढ़ें एवं निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देखें

“हम मनुष्यों को कुछ-न-कुछ बनने का स्वप्न होता है। हम अपने स्वप्न को साकार रूप प्रदान करने के लिए उसे अपना आधार और लक्ष्य बना लेते हैं। अपने सपने के आधार पर अपने भविष्य की नींव रखना आरम्भ करते हैं। हमारा लक्ष्य कुछ भी हो सकता है। हम चिकित्सक, इंजीनियर, राजनेता, अभिनेता, सरकारी कर्मचारी, अध्यापक कुछ भी बनने की सोच सकते हैं। हमारी शिक्षा का स्तर भी लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग है। शिक्षा ही लक्ष्य तक पहुँचकर सपने को साकार करती है। यह मनुष्य के जीवन में बहुमूल्य रत्न के समान है, जो किसी के द्वारा चुराया व मिटाया नहीं जा सकता है। यक्ष द्वारा पूछे गए प्रश्न कि विदेश में मनुष्य का साथी कौन होता है? युधिष्ठिर द्वारा इसका उत्तर दिया गया ‘विद्या’ महाभारत में युधिष्ठिर और यक्ष के इस संवाद से स्पष्ट हो जाता है कि शिक्षा प्राचीनकाल से ही मनुष्य के जीवन में महत्त्वपूर्ण रही है।

29. अपनी बात की प्रमाणिकता को सिद्ध करने के लिए लेखक क्या उदाहरण प्रस्तुत करता है?
(a) भावी भविष्य का
(b) सपनो का
(c) महाभारत में यक्ष और युधिष्ठिर के संवाद का
(d) शिक्षा के सबल पक्ष का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. विदेश में कौन मनुष्य का साथी होता है?
(a) विद्या
(b) नौकरी
(c) धन
(d) संबंधी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. प्रस्तुत गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक है
(a) लक्ष्य का महत्त्व
(b) श्रम का महत्त्व शिक्षा का महत्त्व
(c) शिक्षा का महत्त्व
(d) स्वप्न का महत्त्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. दिए गए विकल्पों में से ‘गति’ का विरुद्धार्थी शब्द कौन-सा है?
(a) मंद
(b) प्रगति
(c) दुर्गति
(d) आयतन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. दिए गए विकल्पों में से ‘किशोर’ का समनार्थी शब्द कौन-सा शब्द है?
(a) तरुण
(b) पारिवारिक
(c) कोलाहल
(d) समझदार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. रिक्त स्थान भरें चेहरा हमारे विचारों का ______ है जो वही दिखाता है जो ______ है।
(a) मन, दौड़ता
(b) दर्पण, संच
(c) उल्लंघन, जागृत
(d) चित्र, असत्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. गौ का सामान्य बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?
(a) गाय
(b) गौ-गौ
(c) गौएँ
(d) गायें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. सन् 1974 में साहित्य एकादमी पुरस्कार प्राप्त शिवमंगल सिंह सुमन की रचना “मिट्टी की बारात’ किस विधा की कृति है?
(a) नाटक
(b) उपन्यास
(c) कथा
(d) काव्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. “ ______ चंगा तो कठौती में ______” लोकोक्ति को पूरा करने के लिए सही विकल्पों का चयन करें।
(a) धन, यमुना
(b) मन, गंगा
(c) विचार, जल
(d) तन, नंगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थानों को भरें जब कोई मर्यादा को ______ जाता है तो अपनी ______ खो बैठता है।
(a) लाँघ, गरिमा
(b) भूल, आप
(c) खो, आदर्श
(d) नजरअंदाज, जिन्दगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन करें?
(a) खेल-कूद को शिक्षा के अनिवार्य अंग मान महत्त्व दिया जाता है।
(b) शरीर को स्वस्थ रखने का एक ही साधन खेल भी है।
(c) क्रिकेट, टेनिस या कोई भी खेल को खेलने से हमारा शरीर तो चुस्त और तंदुरुस्त बनता है।
(d) समाज में खिलाड़ियों को आदर प्रदान किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. “विनय पत्रिका” किस कवि की रचना है?
(a) तुलसीदास
(b) कबीर
(c) सूरदास
(d) रहीम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!