UP Police SI Exam 2017 Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 13 Dec 2017 (3rd Shift) Answer Key

141. प्रश्न P, Q, R, S, T और U एक गोल टेबल के चारों ओर उसके केन्द्र की तरफ मुँह करके बैठे हैं। S के बाएँ से तीसरा कौन बैठा है?
I. P, R के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो के दाहिने से दूसरे स्थान पर है। T और Q, R पर पड़ोसी हैं।
II. T, P के दाहिने से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(a) कथन II में दी गयी जानकारी अकेले इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) कथनों I और II में दी गयी जानकारी कुल मिलाकर इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) दोनों कथनों I और II में दी गयी जानकारी कुल मिलाकर इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(d) कथन I में दी गयी जानकारी अकेले इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या होनी चाहिए?
1.5, 5, 10.5, ?, 27.5
(a) 12
(b) 18
(c) 11
(d) 14

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. राजा उत्तर-पूर्व दिशा में 10 मी की दूरी तय करता है, फिर वह पश्चिम की ओर चलकर 22 मी दूरी तय करता है। वहाँ से वह दक्षिण-पश्चिम की ओर 10 मी तक चलता है। फिर वह 5 मी की दूरी तक पूर्व की ओर चलता है। वहाँ से वह दक्षिण-पश्चिम की ओर 3 मी तक चलता है, फिर वह 5 मी की दूरी तक पूर्व की ओर चलता है और फिर उत्तर-पूर्व की ओर 3 मी चलता है और उस स्थान पर रुकता है। वह अपने आरंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
(a) 27 मी
(b) 25 मी
(c) 13 मी
(d) 12 मी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

144. दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जिसमें बिंदु/बिंदुओं को बिलकुल उसी तरह से स्थापित किया जा सकता है जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है।
UP Police SI Exam 2017 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. निम्नलिखित आकृतियों के विकल्पों में से कौन-सी आकृति निम्न वर्णित के बीच संबंध को दर्शाती है।
सिलचर, असम, भारत
UP Police SI Exam 2017 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या होनी चाहिए?
362, 133, 284, ?
(a) 168
(b) 155
(c) 712
(d) 248

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. एक निश्चित कूट भाषा में ‘SANSKRIT’ को ‘TBPVNTJU’ के रूप में कूटबद्ध किया है। उस कूट भाषा में ‘CHILDREN’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) DILOGTEN
(b) DKIGOTMF
(c) DJLOGTFM
(d) DIKOGTFO

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. यहाँ दिए गए विकल्पों में से दूसरे जोड़े के लिए सापेक्षिक शब्द का चयन करें जो पहली जोड़ी के रिश्ते का अनुसरण का प्रश्न चिह्न (?) की जगह लेगा
महाद्वीप : एशिया : : महासागर : ______।
(a) प्रशान्त
(b) हिन्द
(c) एटलांटिक
(d) उत्तर ध्रुवीय सागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. P, Q, R, S और T नाम के 5 खिलाड़ी हैं। उनमें से प्रत्येक पाँच मंजिली इमारत की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं जिनको भूतल, पहली मंजिल, दूसरी मंजिल, तीसरी मंजिल और चौथी मंजिल के नाम दिये गये हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग खेलों को पसंद करते हैं, जैसे-शॉट पुट, भाला फेंक, कबड्डी लंबी कूद और जिमनास्टिक, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में।
(i) S लंबी कूट पसंद करता है और तीसरी मंजिल पर T के ठीक नीचे रहता है।
(ii) दो खिलाड़ी R और बीच में रहते हैं, R और Q क्रमश: भाला फेंका और शॉट पुट को पसंद करते हैं।
(iii) वह खिलाड़ी जो जिमनास्टिक पसंद करता है। वह भूतल पर रहता है और उस खिलाड़ी के ठीक नीचे रहता है जिसे शट पुट पसंद है।
T और जिन मंजिलों पर रहते हैं उनकी ठीक बीच वाली मंजिल पर कौन रहता है?
(a) R
(b) P
(c) S
(d) E

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. एक लड़के के चित्र की ओर इशारा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, “वह मेरे नाना के पिता का पोता है।” लड़के का उस आदमी से क्या रिश्ता होगा?
(a) मामा
(b) पिता
(c) दादा
(d) बेटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

151. नीचे दिए गए प्रश्न में कथन के बाद दो पूर्वानुमान I और II शामिल हैं। कथन में दी गई हर चीज को आप को सच मान लेना है और फिर दोनों पूर्वानुमानों पर विचार करें और फैसला करें उनमें से कौन-सा/से पूर्वानुमान तार्किक रूप से कथन में दी गई जानकारी का एक उचित संदेह से परे अनुसरण करता/ते है/हैं ?
कथन : पानी शुद्ध करने के लिए आजकल आरओ प्रौद्योगिकी का उपयोग होता है।
पूर्वानुमान:
I. एक कृत्रिम तकनीक का उपयोग स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।
II. लोक आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए तैयार
(a) केवल पूर्वानुमान II अन्तर्निहित है।
(b) केवल पूर्वानुमान I अन्तर्निहित है।
(c) ना तो पूर्वानुमान I ना ही II अन्तर्निहित है।
(d) दोनों पूर्वानुमान I और II अन्तर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

152. एक महिला का परिचय कराते हुए एक आदमी ने कहा, “इनके पति मेरे दादा के इकलौते बेटे के इकलौते बेटे हैं।” महिला का उस आदमी के साथ क्या संबंध होगा?
(a) पत्नी
(b) बेटी
(c) बहन
(d) भाभी/साली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

153. नीचे दिए प्रश्न में एक कथन के बाद दो पूर्वानुमान I और II शामिल हैं। कथन में दी गई हर चीज को आपको सच मान लेना है। और फिर दोनों पूर्वानुमानों पर विचार करें और फैसला करें उनमें से कौन-सा/से पूर्वानुमान तार्किक रूप से कथन में दी गई जानकारी का एक उचित संदेह से परे अनुसरण करता/ते है/हैं?
पूर्वानुमान :
I. लोक अतीत की तुलना में वर्तमान से अब कम खुश हैं।
II. जो लोग आत्महत्या का प्रयास करते हैं, उन्हें जीवन के महत्त्व का एहसास नहीं होता है।
(a) दोनों पूर्वानुमान I और II अन्तर्निहित है।
(b) केवल पूर्वानुमान II अन्तर्निहित है।
(c) केवल पूर्वानुमान I अन्तर्निहित है।
(d) ना तो पूर्वानुमान I ना ही II आन्तर्निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

154. निम्नलिखित कथन को पढ़ें और उत्तर दे कि निम्नलिखित तर्को में से कौन-सा सशक्त है?
कथन :
भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में कैंपस भर्ती प्रणाली जारी रखनी चाहिए?
तर्क :
I. हाँ यह छात्रों और कंपनियों दोनों को अवसर देती है।
II. ना I केवल प्रमुख संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी लाभ पाते हैं।
(a) केवल तर्क I सशक्त है।
(b) दोनों तर्क I और II सशक्त हैं।
(c) ना तो तर्क I ना ही II सशक्त है
(d) केवल तर्क II सशक्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

155. उस विकल्प का चयन करें जो अन्य दिए गए विकल्पों से अलग है।
(a) वर्ग
(b) गोला
(c) पिरैमिड
(d) बेलन (सिलिण्डर)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

156. निम्नलिखित आकृतियों के विकल्पों में से कौन-सी आकृति निम्न वर्णित के बीच संबंध को दर्शाती है।
प्रतियोगी परीक्षा, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
UP Police SI Exam 2017 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

157. उस विकल्प का चयन करें जो अन्य दिए गए विकल्पों से अलग है।
(a) राई
(b) मूंगफली
(c) नारियल
(d) आम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

158. एक निश्चित कूट भाषा में ‘OCEAN’ को ‘15972’ रूप में कूटबद्ध किया है, और ‘NORTH’ को ‘21836’ रूप में कूटबद्ध किया है। उस कूट भाषा में ‘HORN’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) 6128
(b) 6281
(c) 6182
(d) 6218

Show Answer/Hide

Answer – (C)

159. नीचे दिए प्रश्न में दो कथन I और II शामिल हैं। फैसला करें, कथनों में दी गयी जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। दोनों कथनों को पढ़ें और अपना उत्तर दें।
पाँच कर्मचारियों V, W, X, Y और Z के बीच, द्वारा वेतन पाने के मामले में तीसरे स्थान पर कौन है?
I. W का वेतन X और Z और V से अधिक है।
II. Y का वेतन सबसे कम है।
(a) कथनों I और II में दी गयी जानकारी कुल मिलाकर इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) दोनों कथनों I और II में दी गयी जानकारी कुल मिलाकर इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) कथन II में दी गयी जानकारी अकेले इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I में दी गयी जानकारी अकेले इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

160. दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जिसमें बिंदु/बिंदुओं को बिलकुल उसी तरह से स्थापित किया जा सकता है जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है।
UP Police SI Exam 2017 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!