61. भारत ने सितम्बर, 2016 में रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए अमेरिकी 500 मिलियन डॉलर की एक नए ऋण व्यवस्था की किस देश के साथ घोषणा की थी?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) वियतनाम
Click to show/hide
62. सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के अंतर्गत सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया के संदर्भ में, इनमें से कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन का कोई निर्धारित प्रारूप नहीं है। आवेदन सादे कागज पर किया जा सकता है।
(B) सूचना पाने के पीछे क्या कारण है, सूचनाप्रार्थी को यह बताने की आवश्यकता नहीं है।
(a) केवल (B)
(b) (A) और (B) दोनों
(c) (A) और (B) दोनों ही नहीं
(d) केवल (A)
Click to show/hide
63. बिना दलाली खाता खोले एक विदेशी कंपनी के शेयरों को बेचने और खरीदने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक साधन है?
(a) विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर)
(b) भारतीय डिपॉजिटरी रसीद (आईडीआर)
(c) ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद (जीडीआर)
(d) इवेंट डेटा रिकॉर्डर (ईडीआर)
Click to show/hide
64. भूमि अधिग्रहण अधिनियम (भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापना), 2013 के अनुसार, सरकारें निम्न के लिए भूमि अधिग्रहण कर सकती हैं।
(A) सामरिक प्रयोजन
(B) परियोजनाओं से प्रभावित परिवारों के लिए परियोजनाएँ
(C) सार्वजनिक-निजी सहभागिता परियोजनाओं के लिए, जहाँ भूमि का स्वामित्व सरकार केक पास ही रहेगा।
(a) (A) और (B)
(b) (B) और (C)
(c) (A) और (B)
(d) (A, B) और (C)
Click to show/hide
65. भारतीय में बाल अधिकारों का संरक्षण, उन्नयन और हिफाजत करने के लिए, वर्ष 2007 में एक वैधानिक निकाय के रूप में किसकी स्थापना हुई?
(a) महिला और बाल विकास विभाग
(b) किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण)
(c) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
(d) राष्ट्रीय बाल संरक्षण समिति
Click to show/hide
66. एक प्रकार का मैलवेयर है जो आपके कम्प्यूटर पर विज्ञापन दिखाता है।
(a) ऐडवेयर
(b) बैकडोर
(c) रूटकिट
(d) बॉट
Click to show/hide
67. निम्नलिखित में से गति या तीव्रता के आधार पर कौन-सी मुद्रास्फीति का एक प्रकार नहीं है?
(a) द्रुत मुद्रास्फीति
(b) लागत-जन्य मुद्रास्फीति
(c) अति-मुद्रास्फीति
(d) मंद मुद्रास्फीति
Click to show/hide
68. महाभारत का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
(a) किसारी मोहन गांगुली
(b) पंडित राम अवतार शर्मा
(c) वल्लभाचार्य
(d) टीए सरस्वती अम्मा
Click to show/hide
69. भारतीय वन सेवा के कैडरों का/के नियंत्रक-प्राधिकरण वर्णित विकलों में से कौन-सा/कौन से है/हैं?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय
(d) भारतीय लोकसेवा अध्यक्ष
Click to show/hide
70. शब्द ‘भेदिया लेनदेन’ (इनसाइडर ट्रेडिंग) किससे संबंधित है?
(a) हवाला खर्च
(b) सार्वजनिक खर्च
(c) शेयर बाजार
(d) कर-निर्धारण
Click to show/hide
71. राज्य के राज्यपाल के अधिकारों के संदर्भ में, इनमें से कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) विधानसभा द्वारा पारित किसी विधेयक पर वह अपनी स्वीकृति न देकर, उसे राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेज सकते हैं।
(B) आपातकालीन शासन के दौरान, राज्यपाल मंत्रीमंडल के सुझावों की अवहेलना कर सकते हैं, अगर राष्ट्रपति ने इसके लिए उन्हें विशेष अनुमति दी हो।
(a) केवल (A)
(b) (A) और (B) दोनों ही नहीं
(c) केवल (B)
(d) (A) और (B) दोनों
Click to show/hide
72. इनमें से किस पर्यावरणाविद् को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है?
(a) अरुंधति रॉय
(b) मेधा पाटकर
(c) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) चण्डी प्रसाद भट्ट
Click to show/hide
73. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-2017 के लिए ऑस्कर पुरस्कार किसे मिला है?
(a) टॉम हैंक्स
(b) केसी अफ्लेक
(c) विल स्मिथ
(d) ब्रैड पिट
Click to show/hide
74. भारत में किस पनडुब्बी का निर्माण फ्रांसीसी सहयोग से हो रहा है, जो वर्ष 2016 में इसलिए खबरों में आई कि उसके गुप्त हथियार तंत्र से जुड़ी जानकारी उद्घाटित हो गई?
(a) चक्र
(b) अरिहंत
(c) सिंधुघोष
(d) स्कोरपीन
Click to show/hide
75. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और प्रतिरक्षा करने के लिए राष्ट्रपति अपने पद की शपथ लेते हैं।
(B) उपराष्ट्रपति संविधान के प्रति अपनी सत्यनिष्ठा और वफादारी की शपथ लेते हैं।
(a) केवल (A)
(b) (A) और (B) दोनों ही नहीं
(c) केवल (B)
(d) (A) और (B) दोनों
Click to show/hide
76. आदर्श परिस्थिति में एक नए पादप या पौधे में पुनरुज्जीवित और विकसित करने के लिए एक कोशिका के गुण को…के रूप में जाना जाता है।
(a) क्लोन
(b) टोटीपोटेंसी
(c) कैलस
(d) प्लुरीपोटेंसी
Click to show/hide
77. यमुना और बेतवा नदियों का संगम कहाँ होता है?
(a) हमीरपुर
(b) इलाहाबाद
(c) कुरुसेला
(d) आलमपुर
Click to show/hide
78. कौन-से वर्ष में संसद के दोनों सदनों की स्थापना हुई?
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1952
(d) 1947
Click to show/hide
79. ______ यह दर्शाता है कि भिन्न-भिन्न कटौतीकर्ताओं (जैसे वेतन के लिए नियोक्ता, ब्याज के लिए बैंक, इत्यादि) द्वारा स्त्रोत पर कर की कटौती हो चुकी है और वह सरकार को जमा कर दिया गया है।
(a) फॉर्म 26AS
(b) फॉर्म 16
(c) फॉर्म 12
(d) फॉर्म 16A
Click to show/hide
80. स्वतंत्रता के अधिकार में निहित है
(A) कोई भी पेशा अपनाना
(B) भाषणा की स्वतंत्रता
(C) अस्पृश्यता का उन्मूलन
(D) धर्म का पालन एवं प्रचार
(a) (A) और (B)
(b) (A) और (C)
(c) (B) और (C)
(d) (A, B) और (D)
Click to show/hide
or paper dalo si ke
Video Mil sakata have