UP Police SI Exam 2017 Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 13 Dec 2017 (3rd Shift) Answer Key

61. भारत ने सितम्बर, 2016 में रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए अमेरिकी 500 मिलियन डॉलर की एक नए ऋण व्यवस्था की किस देश के साथ घोषणा की थी?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) वियतनाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के अंतर्गत सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया के संदर्भ में, इनमें से कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन का कोई निर्धारित प्रारूप नहीं है। आवेदन सादे कागज पर किया जा सकता है।
(B) सूचना पाने के पीछे क्या कारण है, सूचनाप्रार्थी को यह बताने की आवश्यकता नहीं है।
(a) केवल (B)
(b) (A) और (B) दोनों
(c) (A) और (B) दोनों ही नहीं
(d) केवल (A)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. बिना दलाली खाता खोले एक विदेशी कंपनी के शेयरों को बेचने और खरीदने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक साधन है?
(a) विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर)
(b) भारतीय डिपॉजिटरी रसीद (आईडीआर)
(c) ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद (जीडीआर)
(d) इवेंट डेटा रिकॉर्डर (ईडीआर)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. भूमि अधिग्रहण अधिनियम (भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापना), 2013 के अनुसार, सरकारें निम्न के लिए भूमि अधिग्रहण कर सकती हैं।
(A) सामरिक प्रयोजन
(B) परियोजनाओं से प्रभावित परिवारों के लिए परियोजनाएँ
(C) सार्वजनिक-निजी सहभागिता परियोजनाओं के लिए, जहाँ भूमि का स्वामित्व सरकार केक पास ही रहेगा।
(a) (A) और (B)
(b) (B) और (C)
(c) (A) और (B)
(d) (A, B) और (C)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. भारतीय में बाल अधिकारों का संरक्षण, उन्नयन और हिफाजत करने के लिए, वर्ष 2007 में एक वैधानिक निकाय के रूप में किसकी स्थापना हुई?
(a) महिला और बाल विकास विभाग
(b) किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण)
(c) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
(d) राष्ट्रीय बाल संरक्षण समिति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. एक प्रकार का मैलवेयर है जो आपके कम्प्यूटर पर विज्ञापन दिखाता है।
(a) ऐडवेयर
(b) बैकडोर
(c) रूटकिट
(d) बॉट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. निम्नलिखित में से गति या तीव्रता के आधार पर कौन-सी मुद्रास्फीति का एक प्रकार नहीं है?
(a) द्रुत मुद्रास्फीति
(b) लागत-जन्य मुद्रास्फीति
(c) अति-मुद्रास्फीति
(d) मंद मुद्रास्फीति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. महाभारत का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
(a) किसारी मोहन गांगुली
(b) पंडित राम अवतार शर्मा
(c) वल्लभाचार्य
(d) टीए सरस्वती अम्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. भारतीय वन सेवा के कैडरों का/के नियंत्रक-प्राधिकरण वर्णित विकलों में से कौन-सा/कौन से है/हैं?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय
(d) भारतीय लोकसेवा अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. शब्द ‘भेदिया लेनदेन’ (इनसाइडर ट्रेडिंग) किससे संबंधित है?
(a) हवाला खर्च
(b) सार्वजनिक खर्च
(c) शेयर बाजार
(d) कर-निर्धारण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. राज्य के राज्यपाल के अधिकारों के संदर्भ में, इनमें से कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) विधानसभा द्वारा पारित किसी विधेयक पर वह अपनी स्वीकृति न देकर, उसे राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेज सकते हैं।
(B) आपातकालीन शासन के दौरान, राज्यपाल मंत्रीमंडल के सुझावों की अवहेलना कर सकते हैं, अगर राष्ट्रपति ने इसके लिए उन्हें विशेष अनुमति दी हो।
(a) केवल (A)
(b) (A) और (B) दोनों ही नहीं
(c) केवल (B)
(d) (A) और (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. इनमें से किस पर्यावरणाविद् को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है?
(a) अरुंधति रॉय
(b) मेधा पाटकर
(c) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) चण्डी प्रसाद भट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-2017 के लिए ऑस्कर पुरस्कार किसे मिला है?
(a) टॉम हैंक्स
(b) केसी अफ्लेक
(c) विल स्मिथ
(d) ब्रैड पिट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. भारत में किस पनडुब्बी का निर्माण फ्रांसीसी सहयोग से हो रहा है, जो वर्ष 2016 में इसलिए खबरों में आई कि उसके गुप्त हथियार तंत्र से जुड़ी जानकारी उद्घाटित हो गई?
(a) चक्र
(b) अरिहंत
(c) सिंधुघोष
(d) स्कोरपीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और प्रतिरक्षा करने के लिए राष्ट्रपति अपने पद की शपथ लेते हैं।
(B) उपराष्ट्रपति संविधान के प्रति अपनी सत्यनिष्ठा और वफादारी की शपथ लेते हैं।
(a) केवल (A)
(b) (A) और (B) दोनों ही नहीं
(c) केवल (B)
(d) (A) और (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. आदर्श परिस्थिति में एक नए पादप या पौधे में पुनरुज्जीवित और विकसित करने के लिए एक कोशिका के गुण को…के रूप में जाना जाता है।
(a) क्लोन
(b) टोटीपोटेंसी
(c) कैलस
(d) प्लुरीपोटेंसी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. यमुना और बेतवा नदियों का संगम कहाँ होता है?
(a) हमीरपुर
(b) इलाहाबाद
(c) कुरुसेला
(d) आलमपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. कौन-से वर्ष में संसद के दोनों सदनों की स्थापना हुई?
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1952
(d) 1947

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. ______ यह दर्शाता है कि भिन्न-भिन्न कटौतीकर्ताओं (जैसे वेतन के लिए नियोक्ता, ब्याज के लिए बैंक, इत्यादि) द्वारा स्त्रोत पर कर की कटौती हो चुकी है और वह सरकार को जमा कर दिया गया है।
(a) फॉर्म 26AS
(b) फॉर्म 16
(c) फॉर्म 12
(d) फॉर्म 16A

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. स्वतंत्रता के अधिकार में निहित है
(A) कोई भी पेशा अपनाना
(B) भाषणा की स्वतंत्रता
(C) अस्पृश्यता का उन्मूलन
(D) धर्म का पालन एवं प्रचार
(a) (A) और (B)
(b) (A) और (C)
(c) (B) और (C)
(d) (A, B) और (D)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!