UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर (Uttar Pradesh Police Sub Inspector) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 12 दिसम्बर 2017 (प्रथम पाली) में आयोजित की गई थी।
आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस उप निरीक्षक (Police Sub Inspector)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 12 December 2017
पाली (Shift) :— प्रथम पाली (Ist Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 160
उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा 2017
(Uttar Pradesh Police Sub Inspector Exam Paper 2017)
(Official Answer Key)
भाग – 1 (सामान्य हिन्दी)
1. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को पहचानिए।
(a) राधा घर नहीं है
(b) राम पाठशाला बैठा है
(c) आप अवश्य सुने होंगे।
(d) मैंने एक नाटक का अनुवाद किया।
Click To Show Answer/Hide
2. “बंद अघात सहर्हि गिरि कैसें। खल के बचन संत सहा जैसें।” इस पंक्ति में कौन-से अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) विभावना
(b) दृष्टांत
(c) रूपक
(d) उपमा
Click To Show Answer/Hide
3. “रघुकुल रीती सदा चलि आई, प्राण जाये पर वचन न जाई।” प्रस्तुत पंक्ति में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है?
(a) अन्त्यानुप्रास
(b) श्रुत्यानुप्रास
(c) वृत्यानुप्रास
(d) लाटानुप्रास
Click To Show Answer/Hide
4. क्रिया के मूल रूप को ______ कहते हैं।
(a) धातु
(b) काम
(c) पुरुष
(d) काल
Click To Show Answer/Hide
5. अमीर खुसरो किस शैली के लिए प्रसिद्ध नहीं है?
(a) गज़ल
(b) पहेलियाँ
(c) गीत
(d) खालिक बारी
6. “परिंदे” कहानी निम्नवर्णित में से किस कथाकार की है?
(a) भीष्म साहनी
(b) मुक्तिबोध
(c) निर्मल वर्मा
(d) प्रेमचंद
Click To Show Answer/Hide
7. मृदुला गर्ग के उपन्यास ‘मिलजुल मन’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) देव पुरस्कार
(b) व्यास सम्मान
(c) ज्ञानपीठ
(d) साहित्य अकादमी पुरस्कार
Click To Show Answer/Hide
Case Study
निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न के उत्तर दीजिये।
ऐतिहासिक दृष्टि से भारतीय संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है। भारतीय संस्कृति सत्यं, शिवं, सुंदरम के स्वर्णिम सिद्धांत को अपना ध्येय मानकर विश्व में सदैव अहिंसा, शांति और विश्व बंधुत्व के सिद्धांतों का प्रचार करती रही है। भारतीय संस्कृति के विषम परिस्थितियों में भी जीवित रहने तथा उसके सफल रहने का रहस्य उसकी अपनी विशेषताएं हैं। जिनमें प्रमुख हैं- उसकी प्राचीनता, पृथकता, निरंतरता, आध्यात्मिकता, धर्म प्रधानता, सहिष्णुता तथा समन्वयता।
8. प्रस्तुत गद्यांश में क्या वर्णित है?
(a) भारतीय संस्कृति का मूल्यांकन
(b) भारतीय संस्कृति का प्रचार
(c) भारतीय संस्कृति की विशेषता
(d) भारतीय संस्कृति की परम्परा
Click To Show Answer/Hide
9. प्रस्तुत गद्यांश में कौन-सा शब्द ‘विषम’ का विलोम शब्द है?
(a) विकट
(b) समान
(c) कठिन
(d) सम
Click To Show Answer/Hide
10. ‘सदैव’ शब्द का विच्छेद, दिए हुए विकल्पों में से कौन-सा है?
(a) सदै + व
(b) सदा + ऐव
(c) सद + ऐव
(d) सदा + एव
Click To Show Answer/Hide
11. दिए गए विकल्पों में से “बिल्ली” शब्द का बहुवचन कौन-सा विकल्प है?
(a) बिल्लियाँ
(b) बिल्लीयाँ
(c) बिल्ले
(d) बिल्ला
12. ‘बसंत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं’ – प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?
(a) मौसम
(b) फूल
(c) बसंत
(d) पीले
Click To Show Answer/Hide
13. दिए गए विकल्पों में से ‘भुजंग’ शब्द का समानार्थी शब्द कौन-सा है?
(a) सर्प, नाग
(b) क्षीर, पय
(c) शैल, भूधर
(d) पहाड़, नग
Click To Show Answer/Hide
14. “दूर दूर तक विस्तृत था हिम, स्तब्ध उसी के हृदय समान” यह पंक्ति किस अलंकार का उदाहरण है?
(a) उत्प्रेक्षा
(b) प्रतीप
(c) व्यतिरेक
(d) संदेह
Click To Show Answer/Hide
15. ‘आलोचना करना’ के अर्थ हेतु उचित महावरा दिए हएं विकल्पों में से कौन-सा है?
(a) जी छोटा करना
(b) दांत दिखाना
(c) दो टूक बात करना
(d) टीका टिप्पणी करना
Click To Show Answer/Hide
16. भारत में स्त्रीयों का सम्मान किया जाता है। प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?
(a) किया
(b) स्त्रीयों
(c) सम्मान
(d) भारत
Click To Show Answer/Hide
17. दिए गए विकल्पों में से “तीव्र” का विपरीतार्थक शब्द कौन-सा है?
(a) तेज
(b) सरल
(c) धीमा
(d) मंद
Click To Show Answer/Hide
18. इनमें से असंगत विलोम शब्द का जोडा कौन-सा है?
(a) गुप्त-प्रकट
(b) कुटिल-सरल
(c) दोस्त-सखा
(d) गुरु-लघु
Click To Show Answer/Hide
19. महादेवी वर्मा को उनकी किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?
(a) भक्तिन
(b) रश्मि
(c) यामा
(d) रश्मि और नीरजा
Click To Show Answer/Hide
20. इनमें से कौन-सा शब्द “नदी” का समानार्थी नहीं है?
(a) वारि
(b) निर्झरिणी
(c) सरिता
(d) तटिनी