21. उत्तराखण्ड राज्य में किस वर्ष को पर्यटन वर्ष घोषित किया गया ?
(A) सन् 2010 ई0 को
(B) सन् 2009 ई0 को
(C) सन् 2015 ई0 को
(D) सन् 2016 ई0 को
Show Answer/Hide
22. निम्न में से, क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है :
(A) कार्बेट नेशनल पार्क
(B) राजाजी नेशनल पार्क
(C) नन्दा देवी पशु विहार
(D) केदारनाथ पशु विहार
Show Answer/Hide
उत्तराखंड के राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
23. उत्तराखण्ड विधान सभा में एक सदस्य नामित किया जाता है :
(A) पारसी समुदाय से
(B) एंग्लो-इण्डियन समुदाय से
(C) मुस्लिम समुदाय से
(D) ईसाई समुदाय से
Show Answer/Hide
उत्तराखण्ड विधानसभा के वर्तमान सदस्यों के नाम
24. पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया :
(A) बाबर और राणा सांगा के बीच
(B) बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच
(C) बाबर और राजपूतों के बीच
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
1526 : पानीपत की पहली लड़ाई तथा बाबर द्वारा इब्राहिम लोदी की पराजय
मध्यकालीन भारत के प्रमुख घटनाएं
25. साइमन कमीशन भारत पहुँचा :
(A) सन् 1928 ई0 में
(B) सन् 1925 ई0 में
(C) सन् 1926 ई0 में
(D) सन् 1927 ई0 में
Show Answer/Hide
लॉर्ड इरविन
26. उत्तराखण्ड में स्थित कामेट शिखर की ऊँचाई है :
(A) 7138 मीटर
(B) 7756 मीटर
(C) 7817 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) चम्पावत
Show Answer/Hide
28. उत्तराखण्ड में आबकारी व्यवस्था किराने आराभ की?
(A) जार्ज विलियम ट्रेल
(B) ई0 गार्डनर
(C) हैनरी रैम्जे
(D) जे0आर0 ग्रिग
Show Answer/Hide
29. उत्तराखण्ड में ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम का शुभारम्भ कहाँ किया गया ?
(A) हर की पौड़ी
(B) ऋषिकुल मैदान
(C) स्वर्गाश्रम
(D) देवप्रयाग
Show Answer/Hide
30. उत्तराखण्ड राज्य में, बेलमती चौहान तथा हंसा धनाई जानी जाती हैं :
(A) महिला सक्रियतावादी के रूप में
(B) गायिका (जागर शैली) के रूप में
(C) उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीद के रूप में
(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता के रूप में
Show Answer/Hide
दो सितंबर 1994 की सुबह राज्य आंदोलनकारी खटीमा गोलीकांड और अनशनकारियों को उठाने के विरोध में मौन जुलूस निकाल रहे थे। झूलाघर पहुंचते ही पुुलिस और पीएसी ने निहत्थे और निरीह आंदोलनकारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। फायरिंग में सिर पर गोली लगने से दो महिलाएं हंसा धनाई और बेलमती चौहान वहीं ढेर हो गईं। चार अन्य आंदोलनकारी और पुलिस के सीओ उमाकांत त्रिपाठी भी पुलिस की गोलियों के शिकार हो गए। इनमें राय सिंह बंगारी, धनपत सिंह, मदनमोहन ममगाईं और युवा बलवीर नेगी शामिल थे।
30. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता की दर है :
(A) 75.06%
(B) 65.65%
(C) 80.21%
(D) 82.14%
Show Answer/Hide
पुरुषों की साक्षरता दर 82.14 है वहीं महिलाओं में इसका प्रतिशत केवल 65.46 है।
32. टिहरी बाँध की ऊँचाई है :
(A) 240.2 मीटर
(B) 260.5 मीटर
(C) 235.5 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
टिहरी बाँध –
लम्बाई – 575 मी
ऊँचाई – 260.5 मी
33. गोरखाओं ने गढ़वाल पर प्रथम आक्रमण किया :
(A) सन् 1771 ई0 में
(B) सन् 1792 ई० में
(C) सन् 1791 ई0 में
(D) सन् 1781 ई० में
Show Answer/Hide
उत्तराखंड में गोरखा शासन का इतिहास
34. गुरु गोविंद सिंह द्वारा ‘खालसा पंथ’ की स्थापना की गई:
(A) सन् 1499 ई0 में
(B) सन् 1599 ई0 में
(C) सन् 1799 ई0 में
(D) सन् 1699 ई0 में
Show Answer/Hide
35. राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना हुई :
(A) सन् 1983 ई0 में
(B) सन 1987 ई० में
(C) सन 1990 ई0 में
(D) सन् 1992 ई0 में
Show Answer/Hide
उत्तराखंड के राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
36. भारत में पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर है :
(A) अनाईमुडी
(B) महेंद्रगिरि
(C) कंचनजंघा
(D) खासी सन
Show Answer/Hide
37. 1990 ई0 के लिए कैलेण्डर वही है, जो :
(A) सन् 1997 ई0 के लिए है
(B) सन 1994 ई० के लिए है।
(C) सन 2000 ई0 के लिए है
(D) सन् 1996 ई0 के लिए है
Show Answer/Hide
38. स्कन्द पुराण में नन्दन कानन किस बुग्याल का नाम है।
(A) वेदिनी
(B) औली
(C) फूलों की घाटी
(D) कल्पनाथ
Show Answer/Hide
उत्तराखंड के प्रमुख बुग्याल
39. संविधान संशोधन के प्रावधान का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 365
(B) अनुच्छेद 366
(C) अनुच्छेद 367
(D) अनुच्छेद 368
Show Answer/Hide
संविधान के भाग 20 का अनुच्छेद 368 संसद को संविधान तथा इसकी प्रक्रियाओं को संशोधित करने की शक्तियाँ प्रदान करता है।
40. दिए गए ग्रिड में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर विकल्प आएगा :
AZ | DW | GT |
BY | EV | ? |
CX | FU | IR |
(A) JI
(B) KT
(C) HS
(D) BX
Show Answer/Hide