उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है –
उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
1. राज्य सरकार द्वारा किस वर्ष को पर्यटन वर्ष घोषित किया गया ? – 2001 व 2015 को
2. राज्य में पर्यटन नीति की घोषणा कब की गई ? – 26 अप्रैल 2001 को
3. राज्य में पर्यटन के विकास हेतु किस माँडल को अपना गया है ? – सिंगापुर माँडल
4. सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है ? – कार्बेट नेशनल पार्क
5. एशिया का सबसे बड़ा रोपवे कहा स्थित है ? – जोशीमठ से औली
6. जोशीमठ से औली रोपवे को कब शुरू किया गया ? – अक्तूबर 1993
7. पंच बद्री किसे कहते है ? – बदरीनाथ, वृद्धबदरी, योगध्यान बदरी, आदिबदरी, भविष्य बदरी
8. पंच बदरी कहाँ स्थित है ? – पाचों बदरी चमोली में स्थिर है
9. पंच केदार कौन–कौन है ? – रुद्रप्रयाग में (केदारनाथ, मदमहेश्वर नाथ, तुंगनाथ) व चमोली में (रूद्रनाथ, कल्पनाथ)
10. पंच प्रयाग कौन–कौन है ? – चमोली में (विष्णुप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग), टिहरी में (देवप्रयाग) व रुद्रप्रयाग में (रुद्रप्रयाग)
11. पंच धारा कौन–कौन सी है ? – प्रलादधारा, कुर्मधारा, उर्वर्शीधारा, भृगुधारा व इंद्र धारा
12. सभी पंच धारा कहाँ स्थित है ? – बद्रीनाथ में
13. पंच शीला कौन–कौन सी है ? – नारद शीला, वराह शीला, गरुड़ शीला, मारकण्डेय शीला व नर शीला
14. सभी पंच शीला कहाँ स्थित है ? – बद्रीनाथ में
15. भगीरथ शीला कहाँ स्थित है ? – गंगोत्री में
16. रण शीला कहाँ स्थित है ? – देवीधुरा (चंपावत) में
17. पंच कुण्ड कौन–कौन से है ? – तप्त कुण्ड, नारद कुण्ड, सत्यपथ कुण्ड, त्रिकोण कुण्ड व मानुषी कुण्ड
18. सभी कुण्ड कहाँ स्थित है ? – बद्रीनाथ में
19. गुलाब घाटी कहाँ स्थित है ? – काठगोदाम (नैनीताल में)
20. छीपला केदार कहाँ स्थित है ? – पिथौरागढ़ जनपद में
Read Also : |
---|