Haryana SSC Gram Sachiv Exam 10 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 10 January 2021 को Morning Shift में Haryana SSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा HSSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the Gram Sachiv Exam Paper 2021. This Exam held on  10 January 2021. HSSC Gram Sachiv 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Gram Sachiv 
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 10 January 2021 (Morning Session) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90

Haryana SSC Gram Sachiv Exam – 9 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)  Click Here
Haryana SSC Gram Sachiv Exam – 9 Jan 2021 (2nd Shift) (Answer Key)  Click Here

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 2021
(Morning Shift)
(Answer Key)

1. हरियाणा में एच.एल.आर.डी.सी. का मतलब है
(A) हरियाणा लैण्ड रेक्लेमेशन एण्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन
(B) हरियाणा लैण्ड रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन
(C) हरियाणा लिमिटेड ऑफ रेक्लेमेशन एण्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन
(D) हरियाणा लिमिटेड रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन

2. एक विद्यार्थी को 3, 11, 7, 9, 15, 13, 8, 19, 17, 21, 14 और x का अंकगणितीय माध्य निकालने के लिए कहा गया । उसे माध्य 12 प्राप्त हुआ । x के स्थान पर क्या होना चाहिए ?
(A) 3
(B) 31
(C) 7
(D) 17

3. अफ्रीका के शृंग में कौन-सा देश स्थित नहीं है ?
(A) लीबिया
(B) इथियोपिया
(C) एरिट्रिया
(D) सोमालिया

Read Also ...  HSSC Assistant Revenue Clerk Exam 12 Dec 2021 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (*)

4. श्रृंखला पूर्ण करें।
7, 26, 63, 124, 215, 342, ?
(A) 481
(B) 421
(C) 511
(D) 391

5. एक व्यक्ति को पार्सल में कुछ डिब्बे पैक करने हैं । यदि वह 3, 4, 5 या 6 डिब्बे एक पार्सल में पैक करता है, तो एक डिब्बा बच जाता है, यदि वह एक पार्सल में 7 पैक करता है, तो कोई नहीं बचता । डिब्बों की संख्या क्या है जो वह पैक कर रहा है ?
(A) 106

(B) 400
(C) 301
(D) 309

6. किस वर्ष में हरियाणा के सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिला ?
(A) 1994
(B) 1995
(C) 1991
(D) 1992

7. एक संख्या और इसके 3/5 के बीच का अंतर 50 है। संख्या क्या है ?
(A) 100
(B) 125
(C) 75
(D) इनमें से कोई नहीं

8. 1 जनवरी, 2004 को बृहस्पतिवार था। 1 जनवरी, 2005 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) रविवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार

9. तिरिया के मज़मूम ____ द्वारा लिखा गया ।
(A) अल्लाबख़्श
(B) उमराव जान
(C) अल्ताफ हुसैन हाली
(D) अमीर खुसरो

10. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) राव वीरेन्द्र सिंह
(B) बंसी लाल
(C) भजन लाल
(D) भगवत दयाल शर्मा

11. हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया ?
(A) 12 दिसम्बर, 1970
(B) 10 अप्रैल, 1969
(C) 20 मार्च, 1965
(D) 21 नवम्बर, 1967

Read Also ...  Haryana Police Sub Inspector (Male) Exam 02 Dec 2018 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. यदि ROSE का कूट 6821 है, CHAIR का 73456 है और PREACH का कूट 961473 है, SEARCH का कूट क्या होना चाहिए ?
(A) 246173
(B) 214763
(C) 214673
(D) 276413

13. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रणाली प्रत्यक्ष चुनाव के आधार पर स्थापित की जाती है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) ब्लॉक समिति
(C) जिला परिषद
(D) (B) और (C) दोनों

14. 1095/1168 का सरलतम रूप है
(A) 13/16
(B) 25/26
(C) 15/16
(D) 17/26

15. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय बागवानी बाज़ार में स्थापित किये जाने की योजना है।
(A) सोनीपत
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) जींद

16. कौन-सा ब्रिटिश गवर्नर प्लासी के युद्ध के दौरान बंगाल के नवाब से लड़ा?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लार्ड कॉर्नवालिस
(C) लार्ड डलहौजी
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स

17. इस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा भारत में मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है
(A) 61 वें
(B) 89 वें
(C) 86 वें
(D) 93 वें

18. 4 व्यक्ति 4 चटाईयाँ 4 दिनों में बुन सकते हैं । इसी दर से 8 व्यक्ति द्वारा 8 दिनों में कितने चटाईयाँ बुनी जाएँगी ?
(A) 4
(B) 16
(C) 8
(D) 12

19. शिवम उत्तर की ओर 10 km चलता है । वहाँ से वह दक्षिण की ओर 6 km चलता है । फिर वह पूर्व की ओर 3 km चलता है । आरंभिक बिंदु के सापेक्ष वह किस दिशा में और कितनी दूर है ?
(A) उत्तर-पूर्व दिशा में 5 km
(B) दक्षिण-पश्चिम दिशा में 3 km
(C) दक्षिण-पूर्व दिशा में 3 km
(D) उत्तर-पश्चिम दिशा में 5 km

Read Also ...  Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. फॉन्ट आकार को बिंदुओं में मापा जाता है; एक बिंदु एक इंच का ____ होता है।
(A) 1/32
(B) 1/72
(C) 1/70
(D) 1/52

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!