उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड फोरस्ट उप निरीक्षक (Forester/ Forest SI) की परीक्षों का आयोजन दिनाकं 16 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य दो-दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इन परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, इसलिए अभी इन प्रश्नों को स्मृति के आधार पर दिया गया हैं। यह प्रश्न पत्र 18 जुलाई 2021 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया था।
Uttarakhand Forest Sub Inspector (Forester) examinations conducted by the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) is being conducted in two shifts from 16th July to 25th July 2021. These exams are being conducted online, so now these questions are given on the basis of memory. This question paper was conducted on 18 July 2021 in the First Shift.
Post Name – Uttarakhand Forester
Exam Date – 18 July, 2021 (First Shift 09:30 AM – 11:30 AM)
Number of Questions – 100
Note – कृपया करके अगर किसी अभ्यर्थी के पास अन्य दिनांक का Forest SI का प्रश्नपत्र है, तो इन Address पर भेजने की कृपया करे।
Email Id – TheExamPillar@gmail.com
Telegram – Group @TheExamPillar
UKSSSC Forest SI (Forester)
- UKSSSC Forest SI (Forester) Exam – 17 July 2021 (2nd Shift) (Official Answer Key)
- UKSSSC Forest SI (Forester) Exam – 18 July 2021 (1st Shift) (Official Answer Key)
- UKSSSC Forest SI (Forester) Exam – 19 July 2021 (1st Shift) (Official Answer Key)
- UKSSSC Forest SI (Forester) Exam – 24 July 2021 (2nd Shift) (Official Answer Key)
Uttarakhand Forester Exam Paper 2021
(Answer Key)
1. यांत्रिकी में एक कण का संतुलन उस स्थिति को संदर्भित करता है जब कण पर शुद्ध बाह्य बल _________ होता है।
(A) अनंत
(B) एक
(C) छह
(D) शून्य
Click To Show Answer/Hide
2. 1992 में, पृथ्वी सम्मेलन __________ में आयोजित किया गया था।
(A) ब्राज़ील
(B) चीन
(C) कनाडा
(D) भारत
Click To Show Answer/Hide
3. सभी तत्वों में से, कार्बन, श्रंखलन की अधिकतम क्षमता प्रदर्शित करता है क्योंकि ______।
(A) कार्बन की सहसंयोजकता 4 होती है
(B) C–C आबंध सामर्थ्य उच्च होता है
(C) मूल अवस्था में कार्बन परमाणु में एक रिक्त 2p कक्षक होता है
(D) C–C आबंध सामर्थ्य बहुत निम्न होता है
Click To Show Answer/Hide
4. सौर ऊर्जा, ________ ऊर्जा का स्रोत है।
(A) अनवीकरणीय
(B) पारंपरिक
(C) अपारंपरिक
(D) क्षयशील
Click To Show Answer/Hide
5. चिपको आंदोलन की शुरुआत कहाँ से हुई थी?
(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) थार रेगिस्तान
Click To Show Answer/Hide
6. 1965 में प्रमात्र विद्युतगतिकी के क्षेत्र में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वालों में से एक, निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) रिचर्ड फेनमैन
(B) पॉल डेविस
(C) अशोक दास
(D) बेरिल एम डेंट
Click To Show Answer/Hide
7. फ्लेमिंग के दाहिने हाथ के नियम में तर्जनी उंगली क्या दर्शाती है?
(A) प्रेरित धारा की दिशा
(B) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक की गति की दिशा
(D) कुंडली की गति की दिशा
8. निम्नलिखित में से भारत की देशी गाय की नस्ल कौन सी है?
(A) जर्सी
(B) साहिवाल
(C) सिल्की
(D) होल्स्टीन फ़्रीज़ियन
Click To Show Answer/Hide
9. लिंडलर के उत्प्रेरक के उपयोग से एल्काइन के एल्कीन में अपचयन के परिणामस्वरूप _________ होता है।
(A) हाइड्रोजन परमाणुओं का विपक्ष-जोड़
(B) एक दूसरे से संतुलन में रहने वाले हाइड्रोजन के समपक्ष-जोड़ और विपक्ष-जोड़ से प्राप्त एक मिश्रण
(C) हाइड्रोजन परमाणुओं का समपक्ष-जोड़
(D) एक दूसरे से संतुलन में न रहने वाले हाइड्रोजन के समपक्ष-जोड़ और विपक्ष-जोड़ से प्राप्त एक मिश्रण
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित में से भारत का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है?
(A) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(B) काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(C) गिंडी राष्ट्रीय उद्यान
(D) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
Click To Show Answer/Hide
11. सिंधु जल संधि के अनुसार, भारत द्वारा उपयोग किए जा सकने वाले जल का प्रतिशत ________ है।
(A) 20%
(B) 50%
(C) 40%
(D) 30%
Click To Show Answer/Hide
12. केरल की सुरंगम प्रणाली क्या है?
(A) उद्यानकृषि की सदियों पुरानी एक अवधारणा
(B) कृषि की सदियों पुरानी एक अवधारणा
(C) जल संग्रहण की सदियों पुरानी एक अवधारणा
(D) मिट्टी की जुताई की सदियों पुरानी एक अवधारणा
Click To Show Answer/Hide
13. 220 V, 50 Hz ac स्रोत से श्रृंखला में जुड़े 200 ओम के प्रतिरोधक और 15.0 μF के संधारित्र की प्रतिबाधा क्या है?
(A) 291.67 ओम
(B) 17.07 ओम
(C) 145.83 ओम
(D) 583.34 ओम
14. बोरॉन में कितने संयोजकता इलेक्ट्रॉन मौजूद होते हैं?
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 1
Click To Show Answer/Hide
15. टॉरिसेली के नियम के अनुसार, निकास छिद्र के ऊपर स्तंभ की ऊंचाई से बहिर्वाह की चाल किस प्रकार संबंधित है?
(A) ऊंचाई के व्युत्क्रमानुपाती
(B) ऊंचाई के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
(C) ऊंचाई के वर्गमूल के अनुक्रमानुपाती
(D) ऊंचाई के वर्ग के अनुक्रमानुपाती
Click To Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से कौन से रंगहीन लवक विभिन्न रूप और आकार के होते हैं?
(A) वर्णलवक
(B) अवर्णीलवक
(C) हरितलवक
(D) जलीय-लवक
Click To Show Answer/Hide
17. किसी समय अस्तित्व में रहे जंगल को बहाल करने की प्रक्रिया को ____________ कहा जाता है?
(A) पुनर्वनरोपण
(B) समुपयोजन
(C) निर्वनीकरण
(D) वनरोपण
Click To Show Answer/Hide
18. छत्तीसगढ़ में कौन सा जल संचयन बांध स्थित है?
(A) कोटा बांध
(B) जवाहर सागर बांध
(C) हसदेव बांगो बांध
(D) कालीसिंध बांध
Click To Show Answer/Hide
19. जल संरक्षण के लक्ष्य के साथ कौन सा राज्य ‘जलाभिषेकम’ अभियान आयोजित करता है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से किस दोष को ऊष्मागतिक दोष के रूप में जाना जाता है?
(A) गैर-रससमीकरणमितीय (गैर-स्टॉइकियोमीट्री) दोष
(B) रससमीकरणमितीय (स्टॉइकियोमीट्री) दोष
(C) रेखा दोष
(D) अशुद्धता दोष
Click To Show Answer/Hide