61. ‘मेघदूत’ का कुमाऊँनी पद्यों में अनुवाद किसने किया ?
(A) लीलाधर जोशी
(B) पं0 ज्वाला दत्त जोशी
(C) मनोहर श्याम जोशी
(D) गिरीश चन्द्र जोशी
Show Answer/Hide
महाकवि कालीदास द्वारा रचित मेघदूत काव्य का पंडित लीलाधर जोशी द्वारा कुमाऊंनी भाषा पद्यों में किया गया अनुवाद किया गया।
शिक्षक केशवानंद जोशी कालिदास के विरह काव्य मेघदूत का कुमाऊंनी भाषा में काव्य रूपांतरण किया हैं।
62. निम्नलिखित में से किस खाड़ी देश ने ‘होप’ मिशन को सन 2021 ई0 में मंगल ग्रह पर भेजने की घोषणा की है?
(A) कतर
(B) ओमान
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) सउदी अरब
Show Answer/Hide
‘HOPE’ के मंगल की कक्षा में फरवरी, 2021 में पहुंचने की उम्मीद है।
63. निम्नलिखित विकल्पों में से, गाँधी जी के सामाजिक विचार संबंधित है/हैं :
(A) अस्पृश्यता निवारण
(B) साम्प्रदायिक एकता
(C) महिलाओं की दशा सुधार
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
64. देहरादून फुटबाल अकादमी की स्थापना हुई :
(A) सन् 2012 ई0 में
(B) सन् 2010 ई0 में
(C) सन् 2011 ई0 में
(D) सन् 2014 ई0 में
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है ?
(A) सीमेण्ट
(B) जूट
(C) एल्युमिनियम
(D) चीनी
Show Answer/Hide
66. पाटलीपुत्र की स्थापना किसने की ?
(A) बिम्बिसार ने
(B) उदयन ने
(C) अजातशत्रु ने
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
Show Answer/Hide
पाटलिपुत्र नगर की स्थापना सम्राट अजातशत्रु के उत्तराधिकारी “उदयन” ने अपनी राजधानी को राजगिरा से पाटलिपुत्र स्थानांतरित करने के लिए की थी।
67. यदि RED को 6720 से कूट किया जाता है, तो GREEN को कोडित किया जायेगा :
(A) 1677199
(B) 1677209
(C) 16717209
(D) 9207716
Show Answer/Hide
RED = DER = (18 + 2) (5 + 2) (4 + 2) = 2076
GREEN = NEERG = (14+2) (5+2) (5+2) (18+2) (7+2) = 1677209
68. वर्ष 2011 ई0 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है ?
(A) देहरादून
(B) उधम सिंह नगर
(C) हरिद्वार
(D) चम्पावत
Show Answer/Hide
उत्तराखण्ड की जनसंख्या की विस्तृत जानकारी
69. कम्प्यूटर में फायरवॉल का उपयोग किया जाता है :
(A) सुरक्षा के लिए
(B) डेटा ट्रांसमिशन के लिए
(C) प्रमाणीकरण के लिए
(D) अनुश्रवण के लिए
Show Answer/Hide
कम्प्यूटर सिक्योरिटी
70. बद्रीनाथ मंदिर को विभाजित किया गया है :
(A) 2 भागों में
(B) 6 भागों में
(C) 3 भागों में
(D) 4 भागों में
Show Answer/Hide
बद्रीनाथ मंदिर तीन भागों में विभाजित है- गर्भगृह, दर्शनमण्डप और सभामंडप
71. काठगोदाम किस नदी के तट पर बसा है
(A) पनार
(B) कोसी
(C) रामगंगा
(D) गौला
Show Answer/Hide
गौला नदी की तट पर बसा काठगोदाम कुमाऊं पर्वतों का प्रवेशद्वार है।
नदियों के किनारे स्थित प्रमुख नगर
72. उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ :
(A) 27 मार्च, 2016 ई0 को
(B) 24 मार्च, 2016 ई0 को
(C) 20 मार्च, 2016 ई0 को
(D) 30 मार्च, 2016 ई0 को
Show Answer/Hide
27 मार्च, 2016 से 10 मई 2016 तक
उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
73. काँचीपुरम किस राजवंश की राजधानी थी ?
(A) चालुक्य वंश की
(B) गुप्त वंश की
(C) मौर्य वंश की
(D) पल्लव वंश की
Show Answer/Hide
कांचीपुरम प्राचीन चोल और पल्लव राजाओं की राजधानी थी।
74. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) खटीमा कांड – 1 सितम्बर, 1994 ई0
(B) रामपुर तिराहा कांड – 2 अक्टूबर, 1994 ई0 .
(C) मसूरी कांड – 3 सितम्बर, 1994 ई०
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
मसूरी कांड – 2 सितम्बर, 1994 ई०
75. मानसरोवर यात्रा उत्तराखण्ड के किस स्थान से चीन में प्रवेश करती है ?
(A) पिण्डारी ग्लेशियर से
(B) लिपुलेख दर्रे से
(C) ट्रेल दर्रे से
(D) मिलम से
Show Answer/Hide
76. निम्न में से, किस देश ने हाइड्रोजन से चलने वाली पहली ट्रेन सितम्बर, 2018 ई0 में लांच की है ?
(A) जर्मनी
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Show Answer/Hide
जर्मनी में 18 सितंबर 2018 को विश्व की पहली हाइड्रोजन इंधन वाली ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया
77. ‘सुनामी’ शब्द किस भाषा से संबंधित है ?
(A) चीनी
(B) रूसी
(C) जापानी
(D) अरबी
Show Answer/Hide
सुनामी जापानी शब्द है जो सू और नामी से मिल कर बना है सू का अर्थ है समुद्र तट और नामी का अर्थ है लहरें
78. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है :
(A) 24 मार्च को
(B) 24 मई को
(C) 24 सितम्बर को
(D) 24 दिसम्बर को
Show Answer/Hide
24 दिसम्बर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1986 में इसी दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित हुआ था।
79. निम्नलिखित में से, 27 अप्रैल, 2017 ई० को उत्तराखण्ड के किस शहर को महानगर घोषित नहीं किया गया ?
(A) हल्द्वानी
(B) ऋषिकेश
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून
Show Answer/Hide
हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश और टिहरी
80. उत्तराखण्ड भारतीय गणतंत्र का राज्य है
(A) 26वां
(B) 27वां
(C) 28वां
(D) 29वां
Show Answer/Hide