81. उत्तराखण्ड के छठवें राज्यपाल थे :
(A) बी0एल0 जोशी
(B) डॉ0 अजीज कुरेशी
(C) डॉ० कृष्ण कांत पॉल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
उत्तराखण्ड के राज्यपाल
82. कुमाऊँ का सबसे प्राचीन व्यापारिक मेला है :
(A) अल्मोड़ा मेला
(B) बागेश्वर मेला
(C) कौसानी मेला
(D) धारचूला मेला
Click To Show Answer/Hide
83. भारत में, कर्क रेखा नहीं गुजरती है :
(A) राजस्थान से
(B) त्रिपुरा से
(C) छत्तीसगढ़ से
(D) ओडिशा से
Click To Show Answer/Hide
मिजोरम, त्रिपुरा, पाश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और झारखण्ड से होकर कर्क रेखा गुजरती है।
84. गंगनानी तप्त कुण्ड स्थित है :
(A) उत्तरकाशी जिले में
(B) टिहरी गढ़वाल जिले में
(C) देहरादून जिले में
(D) चमोली जिले में
Click To Show Answer/Hide
जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर स्थित गंगनानी तप्त कुंड को ऋषि कुंड भी कहा जाता है।
85 थांगला, डंगरीला, नेलंग, लमलंग हैं :
(A) झील
(B) पर्वत
(C) दर्रे
(D) कस्बे
Click To Show Answer/Hide
86. भारत में, निम्न में से कौन यह निर्णय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मंत्रीमण्डल
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोक सभा अध्यक्ष
Click To Show Answer/Hide
87. अंग्रेजों ने किस सन् में गोरखा शाराकों को उत्तराखण्ड में परास्त किया ?
(A) सन् 1810 ई0 में
(B) सन् 1815 ई0 में
(C) सन 1817 ई0 में
(D) सन् 1818 ई0 में
Click To Show Answer/Hide
88. कोटेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा
(A) अलकनंदा
(B) धौलीगंगा
(C) भागीरथी
(D) विरहीगंगा
89. अनंतपाल का धारसिल शिलालेख किस वंश का इतिहास बताता है ? .
(A) पंवार
(B) चन्द
(C) कत्यूरी
(D) गोरखा
Click To Show Answer/Hide
90. मौलिक कर्तव्यों का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 42क
(B) अनुच्छेद 48क
(C) अनुच्छेद 51क
(D) अनुच्छेद 52क
Click To Show Answer/Hide
91. विश्व के किस देश को लोकतंत्र का घर कहा जाता है ?
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) स्विट्जरलैण्ड
Click To Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से किसका उल्लेख भारतीय संविधान की प्रस्तावना में नहीं है ?
(A) सामाजिक न्याय
(B) राजनीतिक न्याय
(C) धार्मिक न्याय
(D) आर्थिक न्याय
Click To Show Answer/Hide
हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को :
न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा,
उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए,
दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”
93. काशी नाथ ने काशी नगर की स्थापना की थी :
(A) सन् 1539 ई0 में
(B) सन् 1639 ई0 में
(C) सन् 1739 ई0 में
(D) सन् 1839 ई0 में
Click To Show Answer/Hide
94. 25 जनवरी, 2004 ई0 से 15 मई, 2004 ई0 (दोनों दिन शामिल हैं) तक कुल कितने दिन होंगे?
(A) 112
(B) 111
(C) 110
(D) 113
Click To Show Answer/Hide
95. उत्तराखण्ड राज्य में, ‘अटल आदर्श ग्राम योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ की गयी?
(A) सन् 2011 ई0 में
(B) सन् 2001 ई0 में
(C) सन् 2009 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
96. निम्न कार्यों में से केन्द्रीय बैंक कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
(A) नोट निर्गमन
(B) लोगों से जमा प्राप्त करना
(C) सरकार का बैंकर
(D) अन्तिम ऋणदाता
Click To Show Answer/Hide
97. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा प्रकाशित मानव विकास सूचकांक (एच0डी0आई0) सम्मिलित करता है :
(A) सकल घेरलू उत्पाद (जी0डी0पी0)
(B) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
1. जीवन प्रत्याशा सूचकांक (लम्बा व स्वस्थ जीवन)
2. शिक्षा सूचकांक (शिक्षा का स्तर)
3. आय सूचकांक (जीवन स्तर)
98. उत्तराखण्ड में, राज्य शैक्षिक पुरस्कार योजना कब प्रारम्भ हुई ?
(A) सन् 2008 ई0 में
(B) सन् 2010 ई0 में
(C) सन् 2009 ई0 में
(D) सन् 2011 ई0 में
Click To Show Answer/Hide
प्रसिद्ध साहित्यकार शैलैश मटियानी के नाम से रजाया शैक्षिक योजना पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2009 में की गयी थी ।
99. वी0जी0ए0 का पूर्ण रूप है :
(A) विडीयो ग्राफिक्स अरे
(B) विजुअल ग्राफिक्स अरे
(C) वोलेटाइल ग्राफिक्स अरे
(D) विडीयो ग्राफिक्स अडॉप्टर
Click To Show Answer/Hide
VGA – Video Graphics Array
100. भारत में ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई :
(A) 25 सितम्बर, 2014 ई0 को
(B) 25 अक्टूबर, 2014 ई0 को
(C) 2 नवम्बर, 2014 ई0 को
(D) 2 दिसम्बर, 2014 ई0 को
Click To Show Answer/Hide
निर्माण को बढ़ावा देने एवं संवर्धन के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2014 को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत की।
Read Also : |
---|