UKSSSC प्रवर्तन सिपाही, आबकारी सिपाही Exam 10 Jan 2021 (Official Answer Key) | TheExamPillar
UKSSSC Pravartan Sipahi, Aabkari Sipahi 2021 Answer Key

UKSSSC प्रवर्तन सिपाही, आबकारी सिपाही Exam 10 Jan 2021 (Official Answer Key)

81. उत्तराखण्ड के छठवें राज्यपाल थे :
(A) बी0एल0 जोशी
(B) डॉ0 अजीज कुरेशी
(C) डॉ० कृष्ण कांत पॉल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

82. कुमाऊँ का सबसे प्राचीन व्यापारिक मेला है :
(A) अल्मोड़ा मेला
(B) बागेश्वर मेला
(C) कौसानी मेला
(D) धारचूला मेला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. भारत में, कर्क रेखा नहीं गुजरती है :
(A) राजस्थान से
(B) त्रिपुरा से
(C) छत्तीसगढ़ से
(D) ओडिशा से

Show Answer/Hide

Answer – (D)
मिजोरम, त्रिपुरा, पाश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और झारखण्ड से होकर कर्क रेखा गुजरती है।

84. गंगनानी तप्त कुण्ड स्थित है :
(A) उत्तरकाशी जिले में
(B) टिहरी गढ़वाल जिले में
(C) देहरादून जिले में
(D) चमोली जिले में

Show Answer/Hide

Answer – (A)
जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर स्थित गंगनानी तप्त कुंड को ऋषि कुंड भी कहा जाता है।

85 थांगला, डंगरीला, नेलंग, लमलंग हैं :
(A) झील
(B) पर्वत
(C) दर्रे
(D) कस्बे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. भारत में, निम्न में से कौन यह निर्णय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं ?
(A) प्रधानमंत्री

(B) मंत्रीमण्डल
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोक सभा अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. अंग्रेजों ने किस सन् में गोरखा शाराकों को उत्तराखण्ड में परास्त किया ?
(A) सन् 1810 ई0 में
(B) सन् 1815 ई0 में
(C) सन 1817 ई0 में
(D) सन् 1818 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. कोटेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा
(A) अलकनंदा
(B) धौलीगंगा
(C) भागीरथी
(D) विरहीगंगा

Show Answer/Hide

89. अनंतपाल का धारसिल शिलालेख किस वंश का इतिहास बताता है ? .
(A) पंवार
(B) चन्द
(C) कत्यूरी
(D) गोरखा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. मौलिक कर्तव्यों का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 42क
(B) अनुच्छेद 48क
(C) अनुच्छेद 51क
(D) अनुच्छेद 52क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. विश्व के किस देश को लोकतंत्र का घर कहा जाता है ?
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) स्विट्जरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. निम्नलिखित में से किसका उल्लेख भारतीय संविधान की प्रस्तावना में नहीं है ?
(A) सामाजिक न्याय
(B) राजनीतिक न्याय
(C) धार्मिक न्याय
(D) आर्थिक न्याय

Show Answer/Hide

Answer – (C)
हम भारत के लोगभारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्नसमाजवादीपंथनिरपेक्षलोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को :
न्यायसामाजिकआर्थिक और राजनीतिक,
विचारअभिव्यक्तिविश्वासधर्म और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा,
उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए,
दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृतअधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”

93. काशी नाथ ने काशी नगर की स्थापना की थी :
(A) सन् 1539 ई0 में
(B) सन् 1639 ई0 में
(C) सन् 1739 ई0 में
(D) सन् 1839 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. 25 जनवरी, 2004 ई0 से 15 मई, 2004 ई0 (दोनों दिन शामिल हैं) तक कुल कितने दिन होंगे?
(A) 112
(B) 111
(C) 110
(D) 113

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. उत्तराखण्ड राज्य में, ‘अटल आदर्श ग्राम योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ की गयी?
(A) सन् 2011 ई0 में
(B) सन् 2001 ई0 में
(C) सन् 2009 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्न कार्यों में से केन्द्रीय बैंक कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
(A) नोट निर्गमन
(B) लोगों से जमा प्राप्त करना
(C) सरकार का बैंकर
(D) अन्तिम ऋणदाता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा प्रकाशित मानव विकास सूचकांक (एच0डी0आई0) सम्मिलित करता है :
(A) सकल घेरलू उत्पाद (जी0डी0पी0)
(B) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
1. जीवन प्रत्याशा  सूचकांक  (लम्बा व स्वस्थ जीवन)
2. शिक्षा सूचकांक (शिक्षा का स्तर)
3. आय सूचकांक (जीवन स्तर)

98. उत्तराखण्ड में, राज्य शैक्षिक पुरस्कार योजना कब प्रारम्भ हुई ?
(A) सन् 2008 ई0 में
(B) सन् 2010 ई0 में
(C) सन् 2009 ई0 में
(D) सन् 2011 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)
प्रसिद्ध साहित्यकार शैलैश मटियानी के नाम से रजाया शैक्षिक योजना पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2009 में की गयी थी ।

99. वी0जी0ए0 का पूर्ण रूप है :
(A) विडीयो ग्राफिक्स अरे
(B) विजुअल ग्राफिक्स अरे
(C) वोलेटाइल ग्राफिक्स अरे
(D) विडीयो ग्राफिक्स अडॉप्टर

Show Answer/Hide

Answer – (A)
VGA – Video Graphics Array

100. भारत में ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई :
(A) 25 सितम्बर, 2014 ई0 को
(B) 25 अक्टूबर, 2014 ई0 को
(C) 2 नवम्बर, 2014 ई0 को
(D) 2 दिसम्बर, 2014 ई0 को

Show Answer/Hide

Answer – (A)
निर्माण को बढ़ावा देने एवं संवर्धन के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2014 को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत की।

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!