41. सामाजिक अभिप्रेरकों के अध्ययन में अधिक उपयोग में आने वाली तकनीक कौन सी है ?
(a) प्रक्षेपी परीक्षण
(b) वस्तुपरक परीक्षण
(c) परिस्थिति परीक्षण
(d) गुणपरक परीक्षण
Show Answer/Hide
42. ______ वेग का प्रमुख घटक नहीं है।
(a) आत्मगत ज्ञानात्मक
(b) अवस्था दैहिक परिवर्तन
(b) समस्थिति
(d) भावपूर्ण व्यवहार
Show Answer/Hide
43. वह प्रवृत्ति जिसमें उत्तेजना, जो कि अनुबन्धित उत्तेजना के समान हो और अनुबन्धित प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है, कहलाती है।
(a) उत्तेजना-समानता
(b) उत्तेजना-सामान्यीकरण
(c) अनुक्रिया समानता
(d) उत्तेजना असमानता
Show Answer/Hide
44. वह कौन सा उपागम है जो यह मानता है कि हमारा आत्म भिन्न परिस्थितियों में भिन्न होता है ?
(a) व्यवहारवादी
(b) मनोविश्लेषणात्मक
(c) अन्तक्रियात्मक
(d) मानवतावादी
Show Answer/Hide
45. “व्यक्ति-चित्रण” परीक्षण किस प्रकार के परीक्षण से सम्बन्धित है ?
(a) वस्तुनिष्ठ परीक्षण
(b) जैविक माप
(c) क्यू-सोर्ट-परीक्षण
(d) प्रक्षेपी परीक्षण
Show Answer/Hide
46. व्यक्तित्व का मूलभूत शीलगुण क्या होता है ?
(a) एक गुच्छा / समूह
(c) एकल, सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण
(b) जो अनोखा / अनन्यता को बनाता है।
(d) सापेक्षतया कम प्रभाव वाला
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन सा वस्तुगत-आत्म-रिपोर्ट माप नहीं है ?
(a) वाक्य-पूर्ति परीक्षण
(b) एम.एम.पी.आई.
(c) सी.पी.आई.
(d) कैटल की 16 पी.एफ. प्रश्नावली
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन सा आयाम आइजैक की व्यक्तित्व प्रश्नावली का भाग नहीं है ?
(a) खुलापन
(b) न्यूरोटिसिजम
(c) बहिर्मुखता
(d) साइकोटिसिजम
Show Answer/Hide
49. लघुकालीन स्मृति का समय विस्तार क्या है, जिसमें सीखी हुई सामग्री धारण की गई हो ?
(a) 1 से 2 सेकण्ड
(b) 5 से 10 सेकण्ड
(c) 15 से 20 सेकण्ड
(d) 30 से 40 सेकण्ड
Show Answer/Hide
50. स्मृति के दो कारक (द्विकारक) सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) अन्डरवुड तथा पोस्टमैन
(b) ग्रीनबर्ग
(c) मेल्टन और इरविन
(d) मायर
Show Answer/Hide
51. स्मृति मापन में कौन सा मापन अनुमान से अधिकतर प्रभावित होता है ?
(a) प्रत्याह्वान
(b) पुन:अधिगम
(c) प्रत्यभिज्ञान त्याह्वान
(d) पुन:निर्माण
Show Answer/Hide
52. एबिंगहॉस ने स्मृति की किस विधि का प्रयोग किया है ?
(a) स्वतंत्र प्रत्याह्वान
(b) बचत
(c) क्रमिक प्रत्याह्वान
(d) प्रत्यभिज्ञान
Show Answer/Hide
53. एबिंगहॉस ने कितने निरर्थक शब्दों को बनाया ?
(a) 2000
(b) 2100
(c) 2200
(d) 2300
Show Answer/Hide
54. एक स्मृति के प्रयोग में प्रयोगकर्ता ने स्वयं अपने पर प्रयोग किया, वह प्रयोगकर्ता कौन था ?
(a) एबिंगहॉस
(b) बार्टलेट
(c) थॉर्नडाइक
(d) टोलमैन
Show Answer/Hide
55. अधिगम में मध्यवर्ती चर की भूमिका के बारे में निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने सुझाव दिया ?
(a) हल
(b) टोलमैन
(C) कोहलर
(d) कोफ़का
Show Answer/Hide
56. जब हम अप्रिय घटना को भूल जाते हैं, तो उसे कहा जाता है।
(a) अभिप्रेरक विस्मरण
(b) अग्रलक्षी अवरोध
(c) पूर्वलक्षी अवरोध
(d) अवरोध
Show Answer/Hide
57. मिलर के अनुसार तात्कालिक स्मृति का विस्तार /आकार क्या होता है ?
(a) 9 ± 2
(b) 6 ± 2
(c) 7 ± 3
(d) 7 ± 2
Show Answer/Hide
58. बहुल बुद्धि का सिद्धान्त _______ने प्रतिपादित किया है।
(a) गार्डनर
(b) थर्स्टन
(c) स्टर्नबर्ग
(d) गिलफोर्ड
Show Answer/Hide
59. बुद्धि लब्धि (IQ) का सम्प्रत्यय किसके द्वारा दिया गया है ?
(a) बिने
(b) टरमन
(c) स्पीयरमैन
(d) स्टर्न
Show Answer/Hide
60. स्टेनफॉर्ड-बिने परीक्षण के प्रथम संस्करण में _____ आइटम थे।
(a) 20
(b) 30
(c) 100
(d) 60
Show Answer/Hide