UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Psychology)

81. निम्नलिखित में से कौन एक असामान्यता की कसौटी नहीं है ?
(a) सांख्यिकीय कसौटी
(b) अकेलेपन की कसौटी
(c) सामाजिक अनुरूपता कसौटी
(d) व्यक्तिगत समायोजन की कसौटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. फ्रायड के मनोगत्यात्मक सिद्धान्त के अनुसार दुर्थीति को माना है।
(a) दमित अहम्
(b) दमित इड आवेग
(c) दमित पराहम्
(d) दमित सुरक्षा तंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. अवसादग्रस्त व्यक्ति निम्नलिखित में से किन लक्षणों को प्रदर्शित करते हैं ?
(a) व्यवहारात्मक लक्षण
(b) शारीरिक लक्षण
(c) संज्ञानात्मक लक्षण
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. निम्नलिखित में से कौन सी चिकित्सा क्लासिकी अनुबन्धन सिद्धान्त से विकसित नहीं हुई है ?
(a) फ्लडींग
(b) टोकन इकोनोमी
(c) क्रमबद्ध असंवेदीकरण
(d) विरुचि चिकित्सा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. निम्नलिखित में से क्या भय के साथ चिन्ता के अचानक आक्रमण के साथ सम्बन्धित है ?
(a) दुर्थीति
(b) उन्माद
(c) भीषिका विकार
(d) मनस्ताप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. अवसाद के लिए सबसे अधिक सामान्य आयु समूह है :
(a) 20-29 वर्ष, महिलाएँ
(b) 20-40 वर्ष, पुरुष
(c) 10-14 वर्ष, बच्चे
(d) 40-49 वर्ष, महिलाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्नलिखित में कौन प्रमुख अवसाद में एक सार्थक न्यूरोट्रान्समीटर है ?
(a) सरोटोनिन
(b) डोपामाइन
(c) बीटा कैरोटीन
(d) एसिटिलकोलाइन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. डाइस्थाइमिया है।
(a) चिरकालिक हलका अवसाद
(c) द्विध्रुवीय अवसाद
(b) चिरकालिक तीव्र अवसाद
(d) व्यक्तित्व विकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. मनोग्रस्तता-बाध्यता विकार की विशेषताओं में कौन सा लक्षण सम्मिलित नहीं है ?
(a) अपराध भावना
(b) कोई कार्य करने से चिन्ता में राहत
(c) निस्सहायता का बोध
(d) जादुई विचार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. व्यामोही प्रतिक्रियाओं का प्रमुख लक्षण है।
(a) प्रतिगमन
(b) भ्रम
(c) दिवा-स्वप्न
(d) विचलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. एस्ट्रोजोन, एक हॉर्मोन है, जो कि द्वारा निकलता है (स्त्रावित होता है)।
(a) पिट्यूटरी
(b) पैन्क्रियाज
(c) गोनार्ड्स
(d) थॉइरायड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. दृष्टिगत प्रक्रमण मुख्य रूप से ______ लोब में होता है।
(a) फ्रंटल
(b) पैराइटल
(c) ओसिपिटल
(d) टेम्पोरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. मानवों में टेम्पोरल लोब को नियमित करता है।
(a) गति प्रकार्य
(b) भाषा
(c) संवेदनीय प्रकार्य
(d) दृष्टिगत प्रत्यक्षीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्नलिखित में से कौन डायनसिफेलॉन का भाग नहीं है ?
(a) पोंस
(b) हाइपोथैलामस
(c) जैनीकुलेट बॉडिज
(d) थैलामस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. परानुकम्पी स्नायु संस्थान के दौरान सक्रिय होगा।
(a) अवधान
(b) संवेग
(c) गतिक कार्य
(d) निद्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. सुपीरियर कैलीकुलसका एक भाग है।
(a) मेडुला
(b) मिडब्रेन
(c) पोन्स
(d) सेरेबेलम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. फेसियल क्रेनियल स्नायु किस क्रम में है ?
(a) दसवें
(b) पाँचवें
(c) तीसरे
(d) सातवें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. वाचन मुख्य रूप से ______ लोब से नियमित होता है।
(a) फ्रन्टल
(b) टेम्पोरल
(c) ओसिपिटल
(d) पैराइटल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. मेरुदण्ड (सुषम्ना) (स्पाइनल कॉर्ड) से कितनी मेरुदण्डीय स्नायु निकलती है ?
(a) 33
(b) 12
(c) 31
(d) 43

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. घेघा, एक रोग है, जो कि ग्रन्थि के असामान्य कार्य करने से सम्बन्धित है।
(a) थॉइराइड
(b) पैंक्रियाज़
(c) एड्रीनल
(d) पीनियल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!