21. वैयक्तिक मनोविज्ञान व्यक्तित्व के सिद्धान्त का निम्नलिखित में से किस एक द्वारा प्रतिपादित है ?
(a) एरिक एरिकसन
(b) एडलर
(c) एरिक फ्रोम
(d) सुलीवान
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रक्षेपी परीक्षण नहीं है ?
(a) टी.ए.टी. (TAT)
(b) डब्ल्यू.ए.आई.एस. (WAIS)
(c) सी.ए.टी. (CAT)
(d) रोर्शाक (Rorschach) स्याही धब्बा परीक्षण
Show Answer/Hide
23. दैहिक संरचना और स्वभाव का सम्बन्ध है, यह अध्ययन किसके द्वारा किया गया ?
(a) वाटसन
(b) शेल्डन
(c) डब्ल्यू. जेम्स
(d) अल्पोर्ट
Show Answer/Hide
24. शब्द-साहचर्य विधि का प्रयोग एक तकनीक के रूप में किया जाता है।
(a) व्यवहारवाद में
(b) संरचनावाद में
(c) प्रकार्यवाद में
(d) मनोविश्लेषण में
Show Answer/Hide
25. जन्म-क्रम व्यक्तित्व के विकास में एक महत्त्वपूर्ण कारक है यह किसने कहा है ?
(a) युग
(b) एडलर
(c) बान्डुरा
(d) हॉर्नी
Show Answer/Hide
26. किसी शोध समस्या का प्रस्तावित उत्तर निम्नलिखित में से क्या कहलाता है ?
(a) समस्या
(b) वैधता
(c) उपकल्पना
(d) अभिकल्प
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित निरीक्षणात्मक अधिगम के मुख्य कारकों में से विषम कारक बताइए :
(a) ध्यान देना
(b) धारण करना
(c) दमन करना
(d) प्रेरित होना
Show Answer/Hide
28. ‘संज्ञानात्मक नक्शे के सम्प्रत्यय का उपयोग निम्नलिखित में से किस अधिगम सैद्धान्तिक ने किया है ?
(a) थॉर्नडाइक
(b) टोलमैन
(c) बान्डुरा
(d) स्किनर
Show Answer/Hide
29. वह प्रक्रम जिसमें जीव उन व्यवहारों को दोहराना सीखता है, जो व्यवहार नकारात्मक परिणामों को ‘परिहार करता है उसे कहते हैं।
(a) क्रिया प्रसूत अनुबन्धन
(b) प्रतिक्रिया अनुबन्धन
(c) दोहराया गया अनुबन्धन
(d) सकारात्मक अधिगम
Show Answer/Hide
30. वह प्रक्रिया जिसमें अनुबन्धित उत्तेजना अनुबन्धित प्रतिक्रिया उत्पन्न करने की क्षमता धीरे-धीरे खोने लगती है, जबकि अनानुबन्धित उत्तेजना नहीं दी जाती है यह कहलाती है।
(a) विलोपन
(b) अनाधिगम /अधिगम का न होना
(c) अवरोधन
(d) नकारात्मक अधिगम
Show Answer/Hide
31. क्लासिकल अनुबन्धन में, एक उत्तेजक जो कि अनानुबन्धित प्रतिक्रिया प्रथम बार ही में प्रदर्शित करता है, कहलाता है।
(a) अनुबन्धित उत्तेजना / उत्तेजक
(b) अनानुबन्धित उत्तेजक
(c) साधारण उत्तेजना
(d) बहु उत्तेजना
Show Answer/Hide
32. दूसरों के द्वारा प्रदर्शित होने और परिणामों को अनुभव करके, नए व्यवहार, सूचना या सम्प्रत्ययों का सीखना / अर्जित करना कहलाता है।
(a) अनुसरण
(b) विस्थापन
(c) निरीक्षणात्मक अधिगम
(d) प्रेरणात्मक अधिगम
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से कौन से सैद्धान्तिक यह विश्वास करते हैं कि संवेगों में चेहरे के भाव में सार्वभौमिकता होती है ?
(a) इकमैन
(b) जैम्स-लेंजे
(c) कैनन-बार्ड
(d) शैक्टर-सिंगर
Show Answer/Hide
34. कैनन-बार्ड संवेग सिद्धान्त के अनुसार अनुभूति, भाव होती है।
(a) से स्वतंत्र
(b) के बाद में
(c) से पहले
(d) के साथ
Show Answer/Hide
35. अभिप्रेरणा व्यवहार का/की/को
(a) व्याख्यायित और नियंत्रण
(c) भविष्यवाणी एवं व्याख्या करती है।
(b) वर्णन
(d) नियंत्रण
Show Answer/Hide
36. अभिप्रेरणा का प्रमुख प्रकार्य व्यवहार का/को
(a) प्रारम्भ करना
(b) सतत रखना
(c) निर्देशन करना
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
37. किस मनोवैज्ञानिक ने उपलब्धि अभिप्रेरणा के क्षेत्र में शोध किए हैं ?
(a) एटकिंसन
(b) मास्लो
(c) विन्टर
(d) वाइनर
Show Answer/Hide
38. दूसरों को प्रभावित करने की प्रवृत्ति
(a) सम्बन्धित होने की आवश्यकता
(b) उपलब्धि आवश्यकता
(c) बल/शक्ति आवश्यकता से सम्बन्धित है।
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
39. समस्थिति ______अभिप्रेरण का नियमन करती है।
(a) बल / प्रभुत्ता
(b) भूख
(c) उपलब्धि
(d) अनुमोदन
Show Answer/Hide
40. सामाजिक प्रेरक ______ होते हैं।
(a) सामाजिक समूहों में अधिगमित
(c) बहुत सारे
(b) कभी सन्तुष्ठ न होने वाले
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide