61. कैटल ने मानसिक योग्यताओं के दो समूह बताये हैं :
(a) सामान्य और विशेष
(b) घटकीय और अनुभवजन्य
(c) द्रव्य और स्फटिक
(d) शाब्दिक और अशाब्दिक
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से कौन सा शाब्दिक परीक्षण वैश्लर स्केल में नहीं है ?
(a) डिजिट सिम्बॉल
(b) अंकगणित
(c) सूचना
(d) डिजिट स्पान
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से कौन एक थर्स्टन की प्राथमिक मानसिक योग्यता नहीं है ?
(a) शब्द प्रवाह
(b) स्मृति
(c) प्रत्यक्षात्मक गति
(d) अधिगम योग्यता
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से गिलफोर्ड के सिद्धान्त के अनुसार उत्पाद क्या है ?
(a) मूल्यांकन
(b) प्रणाली (तंत्र)
(c) अपसारित उत्पादन
(d) अभिसारित उत्पादन
Show Answer/Hide
65. बुद्धि के सोपान सिद्धान्त में योग्यताओं का नीचे से ऊपर का क्रम क्या है ?
(a) G, PMA, S
(b) S, PMA, G
(c) PMA, G, S
(d) G, S, PMA
Show Answer/Hide
66. नौ साल के बच्चे की मानसिक आयु 11 वर्ष है, तो उसका आईक्यू क्या होगा ?
(a) 122
(b) 110
(c) 90
(d) 82
Show Answer/Hide
67. एबिंगहॉस द्वारा बनाने गए सिद्धान्त, डिके सिद्धान्त को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(a) द्विकारक सिद्धान्त
(b) एक-कारक सिद्धान्त
(c) अनुपयोग सिद्धान्त
(d) चयन सिद्धान्त
Show Answer/Hide
68. प्रतिमा सम्बन्धित स्मृति और प्रतिध्वनि स्मृति किस स्मृति का प्रकार है ?
(a) लघुकालीन स्मृति
(b) दीर्घकालिक स्मृति
(c) तात्कालिक स्मृति
(d) संवेदी स्मृति
Show Answer/Hide
69. स्मृति में किसी एक कार्य को सीखने के बाद दूसरे कार्य को सीखने से, पहले कार्य के स्मरण में कमी आती है, इसको कहते है।
(a) प्रोएक्टिव अवरोध
(b) पृष्ठोन्मुख अवरोध
(c) क्रमिक स्थिति प्रभाव
(d) स्मृति
Show Answer/Hide
70. किसी अप्रिय सामग्री को जान-बूझकर भूलाना कहलाता है :
(a) निग्रहण
(b) दमन
(c) पहचानना
(d) स्मृति-हास
Show Answer/Hide
71. सही क्रम को बताइए
(a) संचयन – कूटसंकेतन – पुन:प्राप्ति
(c) कूटसंकेतन – संचयन – पुन:प्राप्ति
(b) कूटसंकेतन – पुन:प्राप्ति – संचयन
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
72. स्मृति चिह्नों का वास्तव में नष्ट हो जाना, _______ कहलाता है।
(a) स्मृति-ह्रास विस्मरण
(b) संकेत आधारित विस्मरण
(c) चिह्न आधारित विस्मरण
(d) अभिप्रेरित विस्मरण
Show Answer/Hide
73. पूर्ण कार्य की अपेक्षा अपूर्ण कार्य का अधिक प्रत्याह्वान कहलाता है :
(a) ह्रास सिद्धान्त
(b) अवरोध सिद्धान्त
(c) द्विकारक सिद्धान्त
(d) ज्यागार्निक सिद्धान्त
Show Answer/Hide
74. ‘विस्मरण वक्र’ को जाना जाता है।
(a) एबिंगहॉस वक्र से
(b) प्रतिध्वनि स्मृति
(c) संवेदी स्मृति
(d) वाचिक स्मृति
Show Answer/Hide
75. लघुकालीन स्मृति से भी कम स्मृति को कहा जाता है।
(a) शब्दार्थ विषयक स्मृति
(b) संवेदी स्मृति
(c) घटनाजन्य स्मृति
(d) गौण स्मृति
Show Answer/Hide
76. स्मृति संरचनात्मक है यह किसका विचार है ?
(a) बार्टलेट
(b) एबिंगहॉस
(c) थॉर्नडाइक
(d) हल
Show Answer/Hide
77. क्रिया प्रसूत अनुबन्धन को कहा जाता है।
(a) क्लासिकल अनुबन्धन
(b) साधनात्मक अनुबन्धन
(c) विलम्बित अनुबन्धन
(d) अनुबन्धन
Show Answer/Hide
78. लघुकालीन स्मृति के संचयन स्मरण को बढ़ाया जा सकता है यह विधि कहलाती है :
(a) पृष्ठोन्मुख अधिगम
(b) रजिस्ट्रेशन
(c) चंकिंग
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से कौन सी लघुकालीन स्मृति की विशेषता नहीं है ?
(a) सीमित चैनल क्षमता
(b) स्मृति चिह्नों की दुर्बलता
(c) ध्वनिक कूटसंकेतन
(d) अर्थगत कूटसंकेतन
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से क्या मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त में व्यक्तित्व की संरचना का अवयव नहीं है ?
(a) सृजनात्मक स्व
(b) अहम्
(c) इदम्
(d) पराहम्
Show Answer/Hide