41. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘से’ के बाजार नियम की मान्यता नहीं है ?
(a) पूर्ण-प्रतियोगिता
(b) खुली अर्थव्यवस्था
(c) दीर्घ काल
(d) संग्रह का अभाव
Show Answer/Hide
42. “किसी देश का भुगतान सन्तुलन उसके निवासियों एवं शेष विश्व के निवासियों के बीच दी हुई अवधि में (साधारण रूप में एक वर्ष) पूर्ण किये गये समस्त आर्थिक लेन-देन का एक व्यवस्थित विवरण अथवा लेखा है।” वह कथन किसने दिया ?
(a) क्रॉस
(b) जेम्स इंग्राम
(c) बेन्हम
(d) हैबरलर
Show Answer/Hide
43. “लोचदार विनिमय दरों को वस्तुओं की माँग तथा पूर्ति अथवा पूँजी के प्रवाह के द्वारा लोचपूर्ण तरीके से ऊपर अथवा नीचे रखा जाता है।” यह कथन किसने दिया है ?
(a) सैमुअलसन
(b) एल्सवर्थ
(c) जी.डी.एच. कोल
(d) उपरोक्त में से किसी ने नहीं
Show Answer/Hide
44. “दो मुद्राओं की विनिमय दर आवश्यक रूप से इन मुद्राओं की आन्तरिक क्रय शक्ति के भागफल पर निर्भर करती है।” यह कथन किसने दिया है ?
(a) कीन्स
(b) गुस्टाव कैसल
(c) जी.डी.एच. कोल
(d) एस.ई. थॉमस
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय लेखा की अवधारणा को विकसित किया ?
(a) सर विलियम पैटी
(b) प्रो. कीन्स
(c) साइमन कुजनेटस्
(d) फ्रेंक जॉन
Show Answer/Hide
46. जब राष्ट्रीय आय चालू कीमत पर व्यक्त की जाती है, इसे कहते हैं।
(a) वास्तविक आय
(b) काल्पनिक आय / द्रव्यिक आय
(c) स्थाई आय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन सा एक सकल राष्ट्रीय उत्पाद के आंकलन में सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(a) निगम आयकर
(b) हस्तान्तरण भुगतान
(c) अवितरित लाभ
(d) सामाजिक सुरक्षा अंशदान
Show Answer/Hide
48. सकल राष्ट्रीय उत्पाद की व्यय विधि में निम्न में से किसको नहीं जोड़ा जाता है ?
(a) निजी उपभोग व्यय
(b) सकल घरेलू निजी निवेश
(c) अप्रत्यक्ष कर
(d) वस्तुओं एवं सेवाओं पर सरकारी व्यय
Show Answer/Hide
49. साधन लागत पर शुद्ध घरेलू उत्पाद है।
(a) NDPMP= NNPMP – विदेशी शुद्ध साधन आय।
(b) NDP = राष्ट्रीय आय – विदेशों से शुद्ध साधन आय
(c) NNPFC= बाजार कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद – अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. साधन लागत पर सकल घरेलू उत्पाद का आंकलन कैसे किया जाता है ?
(a) साधन लागत पर सकल घरेलू उत्पाद = जी डी पीMP + अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
(b) साधन लागत पर सकल घरेलू उत्पाद = जी डी पीMP – अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
(c) साधन लागत पर सकल घरेलू उत्पाद = जी डी पीMP – अप्रत्यक्ष कर – अनुदान
(d) साधन लागत पर सकल घरेलू उत्पाद = जी डी पीMP + अप्रत्यक्ष कर – अनुदान
Show Answer/Hide
51. बाजार कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद की गणना का सूत्र है।
(a) जी डी पीMP= जी डी पी – घिसावट
(b) जी डी पीMP= वस्तुओं की बाजार कीमत + विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय
(c) जी डी पीMP = वस्तुओं की बाजार कीमत – विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. ‘ओकुन’ नियम सम्बन्धित है।
(a) बेरोजगारी
(b) राष्ट्रीय उत्पादन में वृद्धि
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. वास्तविक अर्थ में राष्ट्रीय आय क्या है ?
(a) जब राष्ट्रीय आय चालू कीमतों पर व्यक्त की जाती है।
(b) जब राष्ट्रीय आय स्थिर कीमतों पर व्यक्त की जाती है।
(c) वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन में परिवर्तन।
(d) कीमत स्तर में परिवर्तन।
Show Answer/Hide
54. जब एक वस्तु की मांग में आनुपातिक परिवर्तन, कीमत में आनुपातिक परिवर्तन से अधिक है, यह स्थिति कहलाती है।
(a) माँग की लोच शून्य है।
(b) माँग की लोच इकाई है।
(c) पूर्णतया बेलोच माँग
(d) अत्यधिक लोचदार माँग
Show Answer/Hide
55. ‘A’ उत्पाद के पूरक वस्तु की कीमत में वृद्धि करेगी
(a) ‘A’ उत्पाद की माँग के बाहर की ओर खिसकाना
(b) ‘A’ उत्पाद की माँग को अन्दर की ओर खिसकाना
(c) ‘A’ उत्पाद की पूर्ति को बाहर की ओर खिसकाना
(d) ‘A’ उत्पाद की पूर्ति को अन्दर की ओर खिसकाना
Show Answer/Hide
56. जी.एन.पी. एवं एन.एन.पी. का अन्तर बराबर होता है।
(a) उपभोक्ताओं का टिकाऊ वस्तुओं पर व्यय
(b) प्रत्यक्ष कर राजस्व
(c) अप्रत्यक्ष कर राजस्व
(d) पूँजी की घिसावट
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से किसे मुद्रा के प्रकार कहा जाता है ?
(a) वस्तु मुद्रा
(b) विधिग्राह्य मुद्रा
(c) पत्र मुद्रा
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
58. भारत में ‘मुद्रा पूर्ति को मापने हेतु सामान्यतया मुद्रा पूर्ति की कितनी माप प्रचलित है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Show Answer/Hide
59. सामान्यत: मुद्रा का अर्थ है :
(a) चलन / चलमुद्रा
(b) चलन / चलमुद्रा एवं माँग जमाएँ
(c) चलन / चलमुद्रा एवं बैंकों की सभी जमाएँ
(d) समस्त चलनिधि
Show Answer/Hide
60. उच्च शक्ति मुद्रा में सम्मिलित है।
(a) वाणिज्य बैंकों द्वारा सृजित की गई मुद्रा।
(b) निश्चित जमाएँ – माँग जमाएँ।
(c) चलन में प्रचलन मुद्रा एवं केन्द्रीय बैंकों के पास बैंकर्स की जमाएँ।
(d) जनता के पास प्रचलन मुद्रा की मात्रा एवं बैंकों के पास माँग जमाएँ।
Show Answer/Hide
