Uttarakhand High Court ARO

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ARO, Typist, Translators Exam Paper 2014 (AnswerKey)

January 5, 2019

Read in English

21. घटते आकार के क्रम में निम्न मृदाकण व्यवस्थित किये गये है:
(a) ग्रेवल-क्ले-सिल्ट-सैंड
(b) ग्रेवल-सैंड-सिल्ट-क्ले
(c) क्ले-सैंड-सिल्ट-ग्रेवल
(d) क्ले-सिल्ट-सैंड-ग्रेवल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

22. ओजोन परत की मोटोई ……… में मापी जाती है:
(a) डेसिबल
(b) डॉब्सन यूनिट (इकाई)
(c) पी पी एम
(d) बेक्यूरिल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन तथाकथित आपात्कालिक हार्मोन है:
(a) इन्सुलिन
(b) थायराक्सिन
(c) डोपामीन
(d) ऐडरीनेलिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

24. निम्नलिखित में से कौन सा द्वितीयक वायु प्रदूषक है:
(a) कणिकीय पदार्थ
(b) कार्बन डाईआक्साइड
(c) प्रकाश रासायनिक धूम कोहरा
(d) उपरोक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

25. निम्नलिखित प्रोटीनों में कौन सा प्रोटीन दुग्ध में मिलता हैः
(a) रेनिन
(b) केसीन
(c) मायोसिन
(d) एक्टिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

26. ‘प्रेमा फेसाई’, शब्द का क्या अर्थ है:
(a) इसके अन्त में
(b) इसके मध्य में
(c) प्रथम दृष्टया
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

27. ‘इजसडम जेनरिस’ का अर्थ है:
(a) विभिन्न प्रकार एवं प्रकृति का
(b) सजाति
(c) विशिष्ट प्रकार एवं प्रकृति का
(d) विभिन्न पीढ़ियों का

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

28. ‘संज्ञान’ से अभिप्रेत है:
(a) एक मामले में कार्यवाही करने का विधिक अधिकार
(b) अधिकारिता
(c) मामले की सुनवाई एवं विचारण
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

29. निम्नलिखित के लिये एक शब्द बताइए।
‘सद्भाव से कार्य करना’:
(a) सन्तोषप्रद
(b) उत्तम
(c) आकर्षक
(d) सद्भाव से

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

30. लैटिन शब्द “नैकसेस” का अर्थ है:
(a) बंध
(b) कड़ी
(c) संबंध
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

31. निम्न में से कौन सा विटामिन-सी है:
(a) एस्कोरबिक अम्ल
(b) निकोटिनिक अम्ल
(c) राइबोफ्लेविन
(d) पैन्टोथेनिक अम्ल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

32. मनुष्यों में सामान्य अनुशिथिलन दाब रेन्ज होता है:
(a) 75 से 90 मि0 मी0 पारदीय
(b) 90 से 100 मि0 मी0 पारदीय
(c) 110 से 120 मि0 मी0 पारदीय
(d)130 से 150 मि0 मी0 पारदीय

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

33. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) सुपोषण – झीलों में नाइट्रोजन व फास्फोरस में बढ़ोतरी
(b) ओजोन स्तर में कमी – वातावरण में सी0एफ0सी0 (CFC) की निर्मुक्ति
(c) SO2 व COका निर्माण – कोयला दहन
(d) बी0 ओ0 डी0 में कमी – वैश्विक कोष्णता

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

34. किस स्थान पर डार्विन ने फिचों को देखा जिससे उन्हें जाति उत्पत्ति व विकास के सिद्धान्त के निर्णय में सहायता मिली?
(a) गैलापैगोस द्वीप समूह
(b) डार्विन बे।
(c) मैजेलन जल संयोगी
(d) ताहिति व न्युजीलैंड

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

35. डाउन सलक्षण अर्थात मंगोलौयड व्यक्ति होते हैं:
(a) एकन्यून सूत्री
(b) परबहुगुणित
(c) अलिंगसूत्री एकाधिसूत्री
(d) लिंगसूत्री एकाधिसूत्री

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

36. “परिनिर्धारित नुकसानी”, का अर्थ है:
(a) पक्षकारों द्वारा पहले से निर्धारित
(b) पक्षकारों द्वारा पहले से निर्धारित नहीं
(c) न्यायालय द्वारा निर्धारित नुकसानी
(d) मध्यस्थ द्वारा निर्धारित नुकसानी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

37. ‘सम्यक् रुप से’, का अर्थ है:
(a) उपयोजित
(b) निष्पादित
(c) उपस्थापित
(d) सम्यक रुप से

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

38. लैटिन शब्द “एड-वैलोरम” का अर्थ है:
(a) अन्तः कालीन
(b) मूल्यानुसार
(c) वादार्थ
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

39. ‘विधि के शासन’ किसका द्योतक है :
(a) विधि की सर्वोच्चता
(b) न्यायालयों की सर्वोच्चता
(c) संसद की सर्वोच्चता
(d) कार्यपालिका की सर्वोच्चता

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

40. “एलीबी” से अभिप्राय है :
(a) किसी और दिन
(b) विदेशी
(c) अन्यथा
(d) अभियुक्त का अन्यत्र उपस्थित होने का अभिवाक्

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop