UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019 (Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जे. डी.) (प्रारंभिक) परीक्षा – 2019 (UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019) का आयोजन दिनांक 01 सितम्बर, 2019 को किया गया था। सिविल जज की उत्तर कुंजी (UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) 2019 Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (Uttarakhand Service Civil Judge (J.D.))
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – सामान्य ज्ञान एवं विधि (General Knowledge & Law)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 200
दिनांक (Date) – 01 September, 2019

Uttarakhand Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019

Click Here To Read This Paper in English Language 

भाग – I

1. संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) अरविन्द सक्सेना
(b) डॉ. प्रदीप जोशी
(c) अशोक कुमार गुप्ता
(d) अनिरुद्ध यादव

2. निम्नलिखित में से कौन सा मामला अन्तर्राष्ट्रीय स्थायी न्यायालय द्वारा निर्णीत किया गया है ?
(a) कार्पू चैनल मामला
(b) पाकेट हबाना मामला
(c) एस.एस. लॉटस मामला
(d) एंग्लो-नार्वेजियन फिशरीज मामला

3. एक्स एक्वा एट बोनो सुक्ति का सम्बन्ध है :
(a) अन्तर्राष्ट्रीय विधि के स्रोत से
(b) प्रत्यर्पण विधि से
(c) मान्यता की विधि से
(d) राज्य उत्तराधिकार विधि से

4. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब की गयी ?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1945
(d) 1946

5. ‘थ्योरी ऑफ जस्टिस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) जॉन राल्स
(b) स्टेमलर
(c) केल्सन
(d) ड्वार्किन

Read Also ...  UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper - 2018 (Agriculture)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 कब से लागू हुआ ?
(a) 1 जुलाई, 2018
(b) 1 अक्टूबर, 2018
(c) 26 जुलाई, 2018
(d) 26 अक्टूबर, 2018

7. न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का निर्णय किसके द्वारा हस्ताक्षरित होता है ?
(a) अध्यक्ष
(b) निबन्धक
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. ‘उत्तरांचल’ शब्द के स्थान पर ‘उत्तराखण्ड’ शब्द उत्तरांचल (नाम परिवर्तन) अधिनियम द्वारा किस वर्ष प्रतिस्थापित किया गया ?
(a) 2001 में
(b) 2003 में
(c) 2005 में
(d) 2006 में

9. भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 (2018 का अधिनियम सं. 17) को प्रवर्तन में आया हुआ माना जाएगा :
(a) 20 मार्च, 2018 को
(b) 20 अप्रैल, 2018 को
(c) 21 अप्रैल, 2018 को
(d) 22 अप्रैल, 2018 को

10. ‘दी इण्डियन कॉन्स्टीट्यूशन, कार्नर स्टोन ऑफ ए नेशन’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी थी ?
(a) जॉन ऑस्टिन द्वारा
(b) ग्रेन्विल ऑस्टिन द्वारा
(c) ए.एल. गुडहार्ट द्वारा
(d) एच.एल.ए. हार्ट द्वारा

11. निम्न में से भारत के कौन मुख्य न्यायाधीश 1979 से 1984 तक भारत के उपराष्ट्रपति थे ?
(a) एम. हिदायतुल्लाह
(b) एस.एम. सीकरी
(c) ए.एन. रे
(d) के. सुब्बाराव

12. निम्न में से कौन तटस्थीकृत राज्य है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) जापान
(d) स्विट्जरलैण्ड

13. अन्तर्राष्ट्रीय विधि में अपवर्जित आर्थिक क्षेत्र की चौड़ाई कितनी होती है ?
(a) 12 समुद्री मील
(b) 24 समुद्री मील
(c) 100 समुद्री मील
(d) 200 समुद्री मील

Read Also ...  UKSSSC 28 June 2019 Post Code 113 and 114 Exam Paper With Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. “एक व्यक्ति अपने माता पिता के देश में पैदा नहीं होता है तो वह उस देश का राष्ट्रिक होगा जहाँ वह पैदा होता है ।” यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(a) जस सोली
(b) जस सांगिनिस
(c) जस जुरी
(d) जस टरटी

15. “जहाँ प्रत्यर्पण प्रारम्भ होता है वहाँ आश्रय समाप्त हो जाता है” उक्त कथन किसके द्वारा किया गया था ?
(a) केल्सन
(b) स्टार्क
(c) स्वार्जनबर्जर
(d) काबेट

16. किसी राजनयिक को अवांछनीय या अग्राह्य व्यक्ति घोषित करने का अधिकार प्राप्त है :
(a) प्रेषक राज्य को
(b) ग्राही राज्य को
(c) दोनों प्रेषक व ग्राही राज्य को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

17. संयुक्त राष्ट्र’ शब्द का सुझाव दिया गया
(a) रूजवेल्ट द्वारा
(b) चर्चिल द्वारा
(c) टी.वी. सँग द्वारा
(d) एम. लिटिनोव द्वारा

18. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख अंग वे हैं जिनका उल्लेख किया गया है
(a) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 5 में
(b) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 6 में
(c) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 7 में
(d) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 8 में

19. उच्चतम न्यायालय के किस मामले में यह निर्णीत किया गया कि प्रस्तावना संविधान का मूलभूत ढाँचा है ?
(a) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(b) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(c) चन्द्र भवन बनाम मैसूर राज्य
(d) नकारा बनाम भारत संघ

Read Also ...  UKPSC FRO (Forest Range Officer) Pre Exam Paper 28 Nov 2021 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्न में से किसे न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में निर्वाचित नहीं किया गया ?
(a) डॉ. नागेन्द्र सिंह
(b) दलवीर भण्डारी
(c) आर.एस. पाठक
(d) रंगनाथ मिश्रा

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!