उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल / उच्च अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) की परीक्षा – 2022 का आयोजन 03 अप्रैल 2022 में किया गया था। उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल / उच्च अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) की परीक्षा – 2022 के प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Paper II – General Aptitude Test Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPSC Uttarakhand Combined State Civil/ Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam 2022. UKPSC Pre Exam Paper – II (General Aptitude Test) held on 03 April 2022. UKPSC Pre Exam 2022 with Official Answer Key Available here.
Exam Conduct By – UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Post Name – Uttarakhand Combined State Civil/ Upper Subordinate Services
Paper Set – B
Date of Exam – 03 April 2022
Total Questions – 100
Official Answer Key Download
UKPSC Pre Exam 2022 – Paper I (GS) Official Answer Key Download |
UKPSC Pre Exam 2022 – Paper II (CSAT) Official Answer Key Download |
UKPCS Preliminary Exam Paper – I (General Studies) – 03 April 2022 (English Language) |
Click Here |
UKPCS Preliminary Exam Paper – I (General Studies) – 03 April 2022 (Hindi Language) | Click Here |
UKPCS Preliminary Exam Paper – II (General Aptitude Test) – 03 April 2022 (English Language) | Click Here |
UKPSC Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam 2022
Paper II (General Aptitude Test)
(Official Answer Key)
1. निम्नलिखित दो पंक्तियों की संख्या शृंखला को हल कीजिए और संख्या d का मान ज्ञात कीजिए :
3, 4, 9, 26, 69
5, 6, a, b, c, d
(a) 91
(b) 95
(c) 157
(d) 160
Click To Show Answer/Hide
2. यदि CBA + CCA = ACD, जहाँ A, B, C और D विभिन्न अंक हों और D = 0 हो, तो A का मान है :
(a) 0
(b) 4
(c) 5
(d) 9
3. आप एक भर्ती प्रबंधक के रूप में, एक मेहनती नवयुवक मयंक, जिसको धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में समस्या है, का साक्षात्कार ले रहे हैं । यदि आपकी कम्पनी में रिक्त पद हैं, तो आप निम्नलिखित विकल्पों में से किसका चुनाव करेंगे ?
(a) मैं उसे हर कीमत पर काम पर रलूँगा।
(b) मैं उसे उत्पादन या वित्त की नौकरी पर रखूगा, लेकिन विपणन की नौकरी के लिए नहीं, जिसके लिए अच्छे संवाद कौशल की आवश्यकता होती है।
(c) मैं उसे उसका संवाद कौशल सुधारने और पुनः वापस आने के लिए कहूँगा।
(d) मैं उसे काम पर नहीं रखूगा।
Click To Show Answer/Hide
4. दी गई दो संख्याओं में से प्रत्येक छोटी संख्या का आधा घटाया गया । परिणामी संख्याओं में यदि बड़ी संख्या छोटी संख्या से तीन गुना बड़ी हो, तो दो संख्याओं का अनुपात क्या है ?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 3 : 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
5. नीचे एक कथन और उसके बाद दो पूर्व अवधारणाएँ I और II दी गई हैं । निर्णय कीजिए कि कौन सी पूर्व अवधारणा/अवधारणायें कथन में अंतर्निहित है (हैं)।
कथन : विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन प्रदान करें।
पूर्व अवधारणायें –
I : मध्याह्न भोजन से बच्चे विद्यालय की ओर आकर्षित होंगे।
II: अच्छे भोजन से वंचित बच्चे इन विद्यालयों में आयेंगे।
(a) केवल I अंतर्निहित है।
(b) केवल II अंतर्निहित है।
(c) I एवं II दोनों अंतर्निहित हैं।
(d) I एवं II दोनों ही अंतर्निहित नहीं हैं।
Click To Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित तालिका, किसी महीने में विभिन्न मदों में होने वाले औसत मासिक घरेलू खर्च को दर्शाती है :
यदि आँकड़ों को प्रतिशत दण्ड चित्र द्वारा दर्शाया जाए, तो दण्ड में किराये का भाग होगा :
(a) 48.13%
(b) 6.95%
(c) 19.25%
(d) 25.67%
7. जब किसी संख्या को 7 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल 3 प्राप्त होता है । 11 और 100 के बीच आने वाली इस प्रकार की कुल संभावित संख्याएँ ज्ञात कीजिए।
(a) 14
(b) 12
(c) 15
(d) 18
Click To Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित जानकारी के आधार पर बतायें कि कितनी लड़कियाँ लम्बी हैं ?
- आधे बच्चे या तो लम्बे हैं या छोटे हैं ।
- चालीस प्रतिशत बच्चे लड़कियाँ हैं ।
- एक तिहाई लड़के औसत कद के हैं।
(a) 0
(b) 10
(c) 20
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
Click To Show Answer/Hide
9. नीचे दिए गए दण्ड आलेख के आधार पर बताइये कि 1960 से 1990 तक चित्रपट थिएटरों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
(a) 12%
(b) 120%
(c) 940%
(d) 1300%
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित दण्ड आलेख किसी वर्ष की मुम्बई और दिल्ली की जनसंख्या (हजार में) दर्शाता है । कोष्ठक के अंक जनसंख्या में पुरुषों का प्रतिशत दर्शाते हैं।
यदि मुम्बई में 90% पुरुष साक्षर हों और दिल्ली में 80% महिलायें साक्षर हों, तो मुम्बई में निरक्षर पुरुषों की संख्या और दिल्ली में निरक्षर महिलाओं की संख्या का निकटतम अनुपात होगा :
(a) 0.89
(b) 0.32
(c) 1.73
(d) 0.61
Click To Show Answer/Hide
11. चार उत्तर आकृतियों में से वह एक चुनिए जो निम्नलिखित आकृतियों का क्रम जारी रखे :
Click To Show Answer/Hide
12. अंग्रेजी वर्णमाला में दायें से इक्कीसवें अक्षर और बायें से सोलहवें अक्षर के बीच में कौन सा अक्षर है ?
(a) J
(b) K
(c) L
(d) O
Click To Show Answer/Hide
13. शब्द ‘IMPERISHABLE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनमें एक जोड़े के दो अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि वर्णमाला में और उसी क्रम में हैं ?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
14. एक कूट भाषा में, निम्नलिखित संख्याओं को नीचे दिये गये प्रतीकों के साथ कूटित किया गया हैं :
कूट भाषा में ‘& % $’ और ‘+ ^ #’ का योग है:
(a) ^ + ^ @
(b) @ ^ + ^
(c) & @ * $
(d) ~ ^ % #
Click To Show Answer/Hide
15. वर्ष 1988 में स्वतंत्रता दिवस बुधवार को मनाया गया था। वर्ष 1989 में यह किस दिन मनाया गया था ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) शुक्रवार
Click To Show Answer/Hide
16. यदि किसी निश्चित कूट में ‘BAKE’ को 5796 लिखते हैं तथा ‘FIRE’ को 3146 लिखते हैं, तो उसी कूट में ‘FEAR’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(a) 3564
(b) 3574
(c) 3649
(d) 3674
Click To Show Answer/Hide
17.
यदि छात्रों की कुल संख्या 3000 हो, तो भाग A तथा भाग B में मिलाकर छात्रों की संख्या है :
(a) 840
(b) 960
(c) 720
(d) 880
Click To Show Answer/Hide
18. यदि 256 की कूट भाषा ‘you are good’ है, 637 की कूट भाषा ‘we are bad’ है, तथा 358 की कूट भाषा ‘good and bad’ है, तो ‘and’ की कूट भाषा है :
(a) 6
(b) 21
(c) 8
(d) 7
Click To Show Answer/Hide
19. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
(a) 8
(d) 13
(c) 10
(b) 9
Click To Show Answer/Hide
20. नीचे दर्शाये गये प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
LOM : NMK :: PKI : __?__
(a) RIH
(b) SHG
(c) RIG
(d) RHG
Click To Show Answer/Hide